मुंबई/गोडवाड ज्योती: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सांडेराव निवासी समाजसेवी श्रीमान शा. मगनलालजी मुलचंदजी मेहता परिवार द्वारा 11 दिवसीय श्री सम्मेतशिखरजी एवं पंचतीर्थी की यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसके तहत सधार्मिकों को निशुल्क श्री सम्मेतशिखरजी, पावापुरी, राजगीरी, बनारस सहित कई तीर्थों की यात्रा करावाई जायेगी। विदित हो कि सदैव धार्मिक, शिक्षा, चिकित्सा एवं सामाजिक कार्यो में अग्रसर भूमिका निभाने वाले मेहता परिवार द्वारा सधार्मिकों को पिछले 16 वर्षो से भावपूर्वक यात्रा करवाई जा रही है, जिसमें मेहता परिवार तन-मन-धन से संपूर्ण रूप से समर्पित है| इस संघ यात्रा का शुभ प्रस्थान 12/02/2017 एवं वापसी 22/02/2017 को होगी।

No comments:
Post a Comment