मेकअप से छिपाएं दाग धब्बे

मेकअप स्मोकी आईज के लिए
आंखों का मेकअप करना सबसे कठिन काम होता है, खासकर स्मोकी आई इफेक्ट लाने के लिए | अलग-अलग लोगों की आंखों की शेप व कलर अलग-अलग होता है, इसलिए हो सकता है कि जो कलर आपकी फ्रेंड पर अच्छा लगा था वह आप पर अच्छा न लगे | डे-टाइम स्मोकी लुक आजकल फैशन में है | इसके लिए साफ्ट ब्राउन, ब्रॉन्ज, प्लम या ग्रीन कलर का प्रयोग करें | एक बार आप इन कलर्स को ठीक तरह से एप्लाई करना सीख जाए तो रात के लिए अधिक डार्क शेड्स जैसे ब्लू, ब्लैक का इस्तेमाल करना शुरू करें | काली आंखों पर डीप पर्पल और ब्लू कलर मिक्स करके लगाने से खूबसूरत स्मोकी इफेक्ट हासिल किया जा सकता है | मेटैलिक आईशैडो से आपका लुक लाइट और मॉडर्न लगेगा |
अपनी आईलैशेज को आईलैस से कर्ल करना न भूले | इसके लिए कुछ मेकअप आर्टिस्ट टीस्पून का भी इस्तेमाल करते हैं | अपनी स्किन केयर का पर भी खास ध्यान दें और किसी अच्छी कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें |
मेकअप के दौरान ल्युमिनाईजर के प्रयोग से आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी | इसे या तो सबसे पहले या फिर फाउंडेशन के साथ मिक्स करके लगाएं | कभी भी पूरे चेहरे पर ल्युमिनाईजर का प्रयोग ना करें, सिर्फ उन जगहों पर टचअप करें, जिन्हे आप हाईलाइट करना चाहती हैं, जैसे कि चीकबोन, माथा, ठुड्डी या फिर नाक पर |
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
आपके चेहरे पर निखार लाएंगे ये घरेलू फेसपैक

पपीता, शहद और नींबू का कॉम्बो पैक
क्यों है खासः पपीता में पपेन नाम का एंजाइम होता है, जो प्राकृतिक तरीके से मृत त्वचा की परत को उतारता है। एंटी-बैक्टीरियल गुण से युक्त शहद त्वचा को मुलायम बनाता है। जबकि साइट्रिक एसिड युक्त नींबू त्वचा को चमकाने का काम करता है।
चंदन-बेसन का जादुई स्पर्श
त्वचा को चमकाने के लिए हल्दी, चंदन पाउडर, बेसन और दूध का उबटन त्वचा पर लगाएं।
क्यों है खासः एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हल्दी और चंदन त्वचा में कसाव लाते हैं, जबकि बेसन मृत त्वचा को हटाकर त्वचा को प्रोटीन उपलब्ध करवाता है। दूध त्वचा की रंगत को निखारने का काम करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।
चीनी का स्क्रब
चीनी, नींबू का रस और ऑलिव ऑयल, सबको एक साथ मिक्स करके आप बॉडी स्क्रब तैयार कर सकती हैं। मुलायम त्वचा के लिए यह स्क्रब सही है। इसके मिश्रण को अपने शरीर पर चीनी के घुलने तक धीरे-धीरे रगड़ें। इससे त्वचा की रंगत निखरती है।
नैचुरल एवोकाडो फेसपैक
दही, एवोकाडो और शहद को मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में निखार आता है।
क्यों है खासः दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की चमक बरकरार रखने वाले कोलेजन का उत्पादन करता है। एवोकाडो में आवश्यक फैटी एसिड होता है, जो त्वचा को मजबूत, नरम और अधिक लचीला बनाने में मदद करता है।
शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा की चमक बरकरार रखने में मदद करता है।
इसके अलावा आप पपीता, एवोकाडो, ककड़ी के गूदे में दो चम्मच क्रीम मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इस पैक को त्वचा पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें।
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. इंदु बलानी कहती हैं कि इस फेस्टिवल सीजन के शुरू होते ही सर्दियों की आहट भी आने लग जाती है। बदलते तापमान का सबसे ज्यादा असर आपकी त्वचा पर होता है। ऐसे में जरूरत होती है त्वचा की उचित देखभाल की। इस समय खानपान पर विशेष ध्यान दें। हमेशा ताजे फल व सब्जियां खाएं। इससे आपको जरूरी विटामिन्स मिलते रहते हैं और स्किन अच्छी रहती है।
संतुलित आहार के साथ योग और प्राणायाम करें। अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो त्वचा से ब्लैकहेड्स और अतिरिक्त ऑयल हटाने के लिए कोई अनाज वाले स्क्रब का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा की ऊपरी परत हेल्दी रहेगी, मुंहासे नहीं होंगे और त्वचा चमकदार बनी रहेगी। त्वचा में कसाव लाने के लिए हफ्ते मे एक दिन गुलाब जल और मुलतानी मिट्टी का लेप लगाएं। चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए टमाटर का जूस लगाएं। इससे त्वचा साफ और चमकदार बनेगी।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हेयर स्पा से पायें हैल्दी हेयर

पार्लर में हेयर स्पा ट्रीटमेंट Hair Spa Treatment At Beauty Parlor
हेयर स्पा ट्रीटमैंट में 1 घंटे का समय लगता है | इसमें मसाज, मशीन, क्रीम, हेयर मास्क इत्यादि का प्रयोग किया जाता है | बारिश के दिनों में बालों में पसीना आने से बाल चिपचिपे रहते हैं, जिससे स्कैल्प पर दाने, फुंसियां हो जाती हैं और बाल गिरने लगते हैं | ऐसे बालों को ही हेयर स्पा ट्रीटमैंट की जरूरत होती है |
हेयर स्पा देने के लिए सब से पहले बालों को शैपू किया जाता है फिर बालों के टैक्सचर और स्कैल्प के मुताबिक क्रीम चुन कर 45 मिनट तक मसाज की जाती है | इसके बाद मशीन से बालों, बांहों व पीठ में अल्ट्रावायलेट रेंज दी जाती हैं | इससे बालों में पसीने के कारण होने वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं | फिर क्रो मशीन से बालों को सौफ्ट किया जाता है | इसके बाद हेयर मास्क लगाया जाता हैं और 20 मिनट बाद बालों को शैपू कर देते हैं | यह हेयर स्पा लेने से बालों की कई समस्याएं तो दूर होती ही हैं, साथ ही बाल Smooth और चमकदार हो जाते हैं | इस ट्रीटमैंट को महीने में 2-बार कराना ही काफी है, लेकिन बाल ज्यादा ड्राई हैं तो 3 या 4 बार भी किया जा सकता है |
घर पर हेयर स्पा Hair Spa Treatment At Home
घर पर हेयर स्पा करने के लिए बालों को पहले हल्के गरम पानी से शैपू कर लें | इसके बाद उगलियों की मदद से बालों की जड़ों में हेयर क्रीम या नारियल तेल की हल्की मसाज करें | ऐसा तब तक करें जब तक बाल तेल से भीग न जाएं | इस के बाद बालों को 30 मिनट के लिए प्लास्टिक बैग में लपेट कर छोड़ दें | आधे घंटे बाद हेयर मास्क लगाएं | मास्क बनाने के लिए 1 पका केला, 2 चम्मच म्योनीज और 1 चम्मच शहद मिला कर पेस्ट बना लें | इस पेस्ट को 20 मिनट तक बालों में लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें | ऐसा करने से ड्राई बाल फिर से शाइनी, Smooth और Soft हो जाएंगे |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------घर पर ऐसे बनाइये शुगर स्क्रब

चीनी
अगर आप जल्दी में हैं तो अपने चेहरे को पानी से धो लें और उस पर थोड़ी सी चीनी रगडे़। इसे 3 से 4 मिनट करें और साफ तथा ग्लोइंग चेहरा पाएं।
क्लींजर
आप क्लींजर में थोड़ी सी चीनी मिला कर गीले चहरे पर रगड़ सकती हैं। फिर इसे साफ तौलिये से पोंछ लें और फिर पानी से चेहरे को धो लें।
अगर आप जल्दी में हैं तो अपने चेहरे को पानी से धो लें और उस पर थोड़ी सी चीनी रगडे़। इसे 3 से 4 मिनट करें और साफ तथा ग्लोइंग चेहरा पाएं।
क्लींजर
आप क्लींजर में थोड़ी सी चीनी मिला कर गीले चहरे पर रगड़ सकती हैं। फिर इसे साफ तौलिये से पोंछ लें और फिर पानी से चेहरे को धो लें।

नींबू
नींबू का रस एक कटोरी में निकालें , फिर उसमें चीनी मिला कर चेहरे की स्क्रबिंग करें। इससे चेहरा गोरा और साफ होगा।
नींबू का रस एक कटोरी में निकालें , फिर उसमें चीनी मिला कर चेहरे की स्क्रबिंग करें। इससे चेहरा गोरा और साफ होगा।

ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटी एजिंग तत्व होते हैं और घाव को जल्दी भरने में सहायक होता है। ग्रीन टी को पानी में मिला कर छान लें और उसमें चीनी मिलाएं। अब इस शुकर स्क्रब को लगाएं और झुर्रियों से मुक्ती पाएं ।
नारियल तेल
चीनी और नारियल तेल को मिक्स करें। आप किसी भी प्रकार का तेल जैसे, बादाम, रोजमेरी, जोजोबा या ऑलिव ऑयल का प्रयोग कर सकती हैं।
चीनी और नारियल तेल को मिक्स करें। आप किसी भी प्रकार का तेल जैसे, बादाम, रोजमेरी, जोजोबा या ऑलिव ऑयल का प्रयोग कर सकती हैं।
दूधथोड़े से दूध के साथ चंदन पाउडर और चीनी मिक्स करें। स्क्रब तैयार करें और चेहरे पर रगडे़। इससे त्वचा साफ होगी और चमकेगी भी।

बादाम
बादाम को रातभर पानी में भिगोएं, सुबह पीस कर पेस्ट बनाएं। फिर उसमें चीनी और बादाम तेल का कुछ बूंद मिलाएं। इस तैयार स्क्रब से चेहरे को चमकाएं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
घर पर ऐसे बनाएं स्ट्रॉबेरी फेस स्क्रब
बादाम को रातभर पानी में भिगोएं, सुबह पीस कर पेस्ट बनाएं। फिर उसमें चीनी और बादाम तेल का कुछ बूंद मिलाएं। इस तैयार स्क्रब से चेहरे को चमकाएं।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
घर पर ऐसे बनाएं स्ट्रॉबेरी फेस स्क्रब
स्ट्रॉबेरी में अधिक मात्रा में इलैजिक अम्ल होता है। यह अम्ल कौलैजेन को टूटने या नष्ट होने से बचाता है, जिससे कि झुर्रियाँ नहीं पड़ती और त्वचा चिकनी और कोमल बनी रहती है।
स्ट्रॉबेरी में अधिक मात्रा मे ऐन्टीऑक्सीडेन्ट होने से त्वचा पर एक सुरक्षात्मक परत बनाती है जो फ्री रैडिकल द्वारा होने वाले नुकसान से बचाती है। इसके अलावा, स्ट्राबेरी में अच्छी मात्रा में विटामिन सी होता है जो कि स्किन टोन को हल्का करता है, मुँहासे हटाता है, सूखी त्वचा को ऊर्जा प्रदान करता है औऱ त्वचा को नई कोशिकायें बनाने के लिये प्रेरित करता है।
स्टेप 1- 100 ग्राम पकी स्ट्रॉबेरी लेकर और महीन पीस लें।
स्टेप 2- एक चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच दूध का पाउडर डालें। पूरे मिश्रण को भली-भाँति फॉर्क द्वारा चलाकर एक दानेदार पेस्ट बना लें।
स्टेप 3 - अपने चेहरे को साफ करने के बाद अपने चेहरे और गर्दन पर इस लेप का बाराबर मास्क लगायें। मास्क को 15 मिनट तक छोड़ दें।
स्टेप 4 - कुछ समय बाद मास्क को ढीला करने के लिये कुछ पानी छिड़कें। रक्त के बहाव को बढ़ाने के लिये चक्राकार गति में रगड़ना शुरू करें।
चरण 5 - नींबू युक्त हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोयें। इसके बाद थोड़े ठण्डे पानी से अपना चेहरा धुलें।
स्टेप 6 - त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने, नीचे की साफ त्वचा को निखारने और खुले हुये पोरों को बन्द करने के लिये इस स्ट्रॉबेरी फेस स्क्रब का उपयोग हफ्ते में कम से कम दो बार अवश्य करें।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जाने घर पर मेकअप करने का तरीका
1. जब हो मिस मैच फाउंडेशन : मेकअप और कपड़ों में मैच तभी नहीं हो पाता है, जब गलत रंग के फाउंडेशन का चुनाव किया जाता है । यानी अगर फाउंडेशन का रंग आपकी त्वचा से मेल नहीं खाता है, तो यह रंग आपके लिए नहीं है । अकसर महिलाएं ऐसी गलती कर बैठती हैं । हमेशा अपनी त्वचा से मैच करता फाउंडेशन लें और चाहें, तो थोड़ा सा ब्रॉन्जर और ब्लश गालों के उभारों पर लगाना ना भूलें ।
2. नमी के लिए मॉइश्वराइजर जरूर लगाएं : त्वचा को नमी देने के लिए मॉइश्वराइजर लगाना ना भूलें । चेहरे पर एकदम मुलायम अहसास देने के लिए फाउंडेशन में मॉइश्चराइजर मिला कर लगाएं ।
3. कंसील लगाकर देखें : आंखों के लिए ऐसा कंसीलर खरीदें, जो दाग-धब्बों को छुपा ले । कंसीलर या ब्रॉन्जर लगा कर देखें ।
4. होंठ के लिए कैसा शेड : हमेशा रौनक लिए शेड लगाएं । कभी भी फीके रंग की लिपस्टिक ना लगाएं । लिपस्टिक का रंग चेहरे के पूरे मेकअप और ड्रेस से मैच करना चाहिए ।
5. लिप लाइनर कुछ ऐसा : बहुत गहरा लिप लाइनर इस्तेमाल में ना लाएं । अपने होंठों की रंगत को ध्यान में रखते हुए लिप लाइनर लगाएं, जो त्वचा की रंगत के साथ ब्लेंड कर जाए, वरना लिपस्टिक मिट जाने के बाद लाइनर लगा रह जाता है और बहुत बुरा दिखता है । अगर त्वचा की रंगत से मेलखाता लिप लाइनर नहीं मिलता है, तो आप लिपस्टिक के रंग का लिप लाइनर ही लगाएं ।
6. गालों को बनाएं लाल और मोहक : रोज के लिए नेचुरल रंग का ब्लश हल्के हाथ से गालों के उभारों पर लगाएं और ऊपर चीकबोंस तक ब्लेंड करते हुए ले जाएं । चीकबोंस के नीचे भूल कर भी कभी गहरे रंग का ब्लश ना लगाएं । यह देखने में बिलकुल भी नेचुरल लुक नहीं देता है । ब्लश लगाने से चेहरे पर एक स्वस्थ ग्लो आना चाहिए ।
7. आई लाइनर ऐसा चुनें : रात के वक्त स्मोकी आई मेकअप के साथ ब्लैक आई लाइनर काफी जंचता है, लेकिन आजकल महिलाएं दिन के वक्त भी ब्लैक आई लाइनर लगा लेती हैं, जबकि दोपहर के वक्त चारकोल ग्रे या ब्राउन रंग भी जंचते हैं । फिर भी अपनी स्किन टोन और बालों के रंग को ध्यान में रखते हुए ही आई लाइनर का चुनाव करना ठीक रहता है । वहीं अगर लिक्विड आई लाइनर ब्रश से ठीक नहीं लग पाता है, तो आई लाइनर पेंसिल का प्रयोग करें ।
8. मेकअप ब्रश को साफ रखें : मेकअप ब्रश व अन्य मेकअप टूल्स को साफ करके रखें, वरना इनमें तेल और बैक्टीरिया मिल कर संक्रमण उत्पन्न कर सकते हैं । इन्हें हर दूसरे हफ्ते में साफ करके रखें । इन्हें आप चेहरा धोने के सौम्य साबुन से धो सकती हैं । धोने के बाद इन्हें अच्छे से सूखने दें, जिससे पानी इनके हैंडल में ना भरे ।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्राकृतिक पदार्थ या बाज़ार से लाये हुए कंडीशनर, आप किसे चुनेंगे? खैर, हम कहेंगे प्राकृतिक पदार्थ और ऐसा कहने का हमारे पास एक अच्छा कारण है।
आपका कंडीशनर क्यूटिकल्स को बंद करता है, बालों की नमी को बनाये रखता है, बालों के लचीलेपन को बढ़ाता है और बालों को टूटने से बचाता है।
READ: बालों में कंडीशनर लगाने का सही तरीका
केवल एक समस्या यह है कि बाज़ार से खरीदे गए कंडीशनर में टॉक्सिक केमिकल्स, कृत्रिम सुगंध और सिंथेटिक पदार्थ होते हैं जो हालाँकि अपना काम अच्छे से करते हैं परन्तु लंबे समय तक इनका उपयोग करने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।
हालाँकि प्राकृतिक पदार्थ कंडीशनर की तरह प्रभाव नहीं दिखाते परन्तु इनमें केमिकल्स नहीं होते तथा ये सस्ते भी होते हैं। वास्तव में ये बहुत आसान विकल्प है।
READ: चमकीले बालों के लिए बनाएं घर पर कंडीशनर
अत: यहाँ विकल्प बताए गए हैं जिनका उपयोग आप कंडीशनर की जगह कर सकते हैं। इससे निश्चित ही आपके बाल सुन्दर हो जायेंगे।
मेयोनेज़
मेयोनेज़ में पाया जाने वाला प्रोटीन बेजान बालों में भी जान डाल देता है। साफ़ बालों में मेयोनेज़ लगायें जैसे आप कंडीशनर लगाते हैं। बालों के जड़ों के बजाय बालों के सिरों पर अधिक मात्रा लगायें। शॉवर कैप लगाकर दस मिनिट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद शैंपू से धो डालें। सूखे और बेजान बालों के लिए 10 हेयर मास्क
बीयर
बीयर में प्रोटीन्स और विटामिन बी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं इससे बाल पहले वॉश में ही चमकीले और मुलायम हो जाते हैं। आधा कप बीयर में एक चम्मच जोजोबा ऑइल मिलाएं। बालों को शैंपू करने के बाद इस मिश्रण से बालों को गीला करें। इसे 20-30 मिनिट तक लगा रहने दें तथा फिर इस होममेड हेयर कंडीशनर मास्क को साफ़ पानी से धो डालें।
जिलेटिन
जिलेटिन में 90% प्रोटीन होता है जो डेमेज हुए बालों को सुधारता है। जिलेटिन पाउडर के एक पैकेट को गर्म पानी में मिलाएं। इसे 30 मिनिट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 30 मिनिट बाद इस मिश्रण को साफ़ धुले हुए बालों पर लगायें। इसे 10 मिनिट तक लगा रहने दें तथा फिर साफ़ पानी से धो डालें।
ग्लिसरीन
एक कप गुनगुना पानी लें। इसमें 2 टेबलस्पून एलोवीरा जेल, कुछ बूँद नीबू का रस, 1 टीस्पून ग्लिसरीन और 1 टीस्पून शहद मिलाएं। इन सब को इतनी अच्छी तरह मिलाएं सारी चीज़ें आपस में अच्छी तरह मिल जाएँ। यह एक आयुर्वेदिक हेयर स्ट्रेटनिंग (बालों के सीधा करना) मास्क है। बालों को शैंपू करने बाद अंत में यह मिश्रण लगायें। इसे 10 मिनिट तक लगा रहने दें तथा फिर साफ़ पानी से धो डालें।
हिना पाउडर
हिना में मॉस्चराइजिंग (नमी प्रदान करने का गुण) और बालों को पोषण प्रदान करने का गुण होता है जो एक उत्कृष्ट कंडीशनर की तरह काम करता है। एक टेबल स्पून हिना लें विशेषत: ऐसी जिसमें प्राकृतिक वर्णक निकाल दिया गया हो तथा इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट बनायें। इसे अपने बालों पर लगायें। इसे 15 मिनिट तक लगा रहने दें तथा फिर धो डालें।
ऑलिव ऑइल
ऑलिव ऑइल की कुछ बूंदों में नारियल के तेल की कुछ बूँदें मिलाएं, इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं तथा सभी पदार्थों को अच्छी तरह मिलाएं। इसे बड़े धैर्य के साथ बालों के सिरों पर लगायें। इसे 10 मिनिट तक लगा रहने दें तथा बाद में धो डालें। बालों की लंबाई और घनेपन के आधार पर घटकों की मात्रा निश्चित करें ताकि बाल चिपचिपे न हों।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
खुद को तैयार करें (Prepare Yourself)
किसी बड़े उत्सव के लिए अपने कपडे, जूते तथा अन्य सौंदर्य प्रसाधन पहले से तैयार रखें। एक बार में सारी चीज़ें तैयार रखने से आपको अपने सम्पूर्ण लुक का अंदाज़ा हो जाएगा और आप उस हिसाब से अपना मेकअप चुन सकती हैं।
साइड पार्टिग हेयरस्टाइल
ऐक्सैसरीज हेयरस्टाइल
किसी बड़े उत्सव के लिए अपने कपडे, जूते तथा अन्य सौंदर्य प्रसाधन पहले से तैयार रखें। एक बार में सारी चीज़ें तैयार रखने से आपको अपने सम्पूर्ण लुक का अंदाज़ा हो जाएगा और आप उस हिसाब से अपना मेकअप चुन सकती हैं।
मेकअप करने के तरीके – बेस तैयार करें (Preparing the Base)
1. आपके चेहरे के रंग के आधार पर एक स्पोंज या फाउंडेशन मेकअप द्वारा अपने चेहरे पर अच्छे से बेस लगाएं। अपने चेहरे के चौड़े भागों पर गहरे शेड का बेस लगाएं।
2. अब ब्रश की मदद से बेस पर शिमर पाउडर लगाएं।
3. गालों को ब्लश करें तथा सिर और ठुड्डी के किनारों पर भी ब्लशर लगाएं।
1. आपके चेहरे के रंग के आधार पर एक स्पोंज या फाउंडेशन मेकअप द्वारा अपने चेहरे पर अच्छे से बेस लगाएं। अपने चेहरे के चौड़े भागों पर गहरे शेड का बेस लगाएं।
2. अब ब्रश की मदद से बेस पर शिमर पाउडर लगाएं।
3. गालों को ब्लश करें तथा सिर और ठुड्डी के किनारों पर भी ब्लशर लगाएं।
नए लुक के लिए (For a new look)
1. अपनी त्वचा को अपने पसंदीदा फेस वाश द्वारा हलके गर्म पानी से साफ़ करें।
2. चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक बर्फ का टुकड़ा मलें।
3. एक कॉटन पैड में थोड़ा सा दूध क्लींजिंग मिल्क लें और इसे चेहरे पर लगाएं।
4. चेहरे पर लोशन या मॉइस्चराइज़र लगाएं और ध्यान रखें कि इससे आपकी त्वचा तैलीय ना हो जाए।
1. अपनी त्वचा को अपने पसंदीदा फेस वाश द्वारा हलके गर्म पानी से साफ़ करें।
2. चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक बर्फ का टुकड़ा मलें।
3. एक कॉटन पैड में थोड़ा सा दूध क्लींजिंग मिल्क लें और इसे चेहरे पर लगाएं।
4. चेहरे पर लोशन या मॉइस्चराइज़र लगाएं और ध्यान रखें कि इससे आपकी त्वचा तैलीय ना हो जाए।
आँखों का मेकअप (On The Eyes)
1. सबसे पहले आँखों के ऊपर आई शैडो लगाएं।
2. आँखों को उभार देने के लिए आईलाइनर का प्रयोग करें।
3. अब अपनी आँखों की पलकों पर 2 से 3 कोट मस्कारा लगाएं।
4. अब आइब्रो पेंसिल द्वारा अपनी भौंहों को उभार दें।
1. सबसे पहले आँखों के ऊपर आई शैडो लगाएं।
2. आँखों को उभार देने के लिए आईलाइनर का प्रयोग करें।
3. अब अपनी आँखों की पलकों पर 2 से 3 कोट मस्कारा लगाएं।
4. अब आइब्रो पेंसिल द्वारा अपनी भौंहों को उभार दें।
होंठों के लिए (For Your Lips)
1. लिप लाइन पेंसिल द्वारा अपने होंठों को उभार दें।
2. अब एक ब्रश की मदद से लिपस्टिक लगाएं।
3. एक टिश्यू द्वारा लिपस्टिक को पोंछें और दुबारा लगाएं।
4. अंत में लिपस्टिक के रंग का ही ग्लॉस अपने होंठों पर लगाएं।
नाखूनों के लिए (For Your Nail)
1. लिप लाइन पेंसिल द्वारा अपने होंठों को उभार दें।
2. अब एक ब्रश की मदद से लिपस्टिक लगाएं।
3. एक टिश्यू द्वारा लिपस्टिक को पोंछें और दुबारा लगाएं।
4. अंत में लिपस्टिक के रंग का ही ग्लॉस अपने होंठों पर लगाएं।
नाखूनों के लिए (For Your Nail)
1. नाखूनों को अच्छे से साफ़ करके उन्हें आकार दें।
2. उनपर एक बेस कोट लगाएं और इसे सूखने दें।
3. आप नाखूनों पर 2 कोट नेल कलर लगाएं और इसे सूखने दें, हर कोट के बीच 10 मिनट का अंतराल रखें।
4. इसमें रंगहीन बेस का एक और कोट डालें और सूखने दें।
3. आप नाखूनों पर 2 कोट नेल कलर लगाएं और इसे सूखने दें, हर कोट के बीच 10 मिनट का अंतराल रखें।
4. इसमें रंगहीन बेस का एक और कोट डालें और सूखने दें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
साइड पार्टिग हेयरस्टाइल
- इस स्टाइल में अगर केश पतले हैं तो केशों को बाउंस देने के लिए उन में रोलर्स लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें |
- इसके बाद केशों को हाफ मून बना कर विभाजित करें और मून की रेखा से थोड़ा ऊपर स्टफिंग कर दें |
- स्टफिंग के बाद बनाने के लिए अलग छोड़े गए केशों पर ट्विजिंग कौंब से बैक कौंबिंग करें और बनाएं |
- आगे छोड़े गए कुछ केशों को सलीके से पीछे ले जा कर पिनअप कर लें |
- पीछे वाले केशों को इकट्ठा कर के एक साइड में ले आएं और कंधे पर छोड़ दें |
- इस के बाद आखिर में रोल लटों वाली ऐक्सैसरीज को के नीचे पीछे की ओर लगा दें | हेयरस्टाइल तैयार हो जाएगा |
- यह हेयरस्टाइल इलैक्ट्रिक रोलर्स से बनता है | हेयरस्टाइल बनाने से 15 मिनट पहले रोलर्स गरम कर लें |
- रोलर्स के गरम होने के बाद 2 रोलर्स को बनाने के लिए केशों पर आगे की तरफ लगाएं |
- बाकी रोलर्स केशों पर पीछे की तरफ लगाएं और सरे केशों को रोल कर लें | कुछ देर के लिए केशों को रोल होने के लिए छोड़ दें |
- रोलर्स हटाने के बाद सब से पहले आगे के केशों पर बैक कॉबिंग के साथ स्टफिंग करें और बनाएं |
- पफ बनाने के बाद केशों को सैट कर के खुला छोड़ दें | सैट करने के लिए हेयर स्प्रे का
- चोटी की इस स्टाइल के लिए केशों का लंबा होना जरूरी है |
- सब से पहले केशों में अच्छी तरह से कॉबिंग कर लें | इस के बाद एक ऊंची पोनीटेल बना लें |
- पोनीटेल के साइड से केशों की एक मोटी लट निकाल लें |
- इस लट को पोनीटेल के बाकी बचे केशों में लपेट कर साइड गाँठ लगा दें |
- गांठ लगाने का सिलसिला तब तक चलेगा जब तक पूरी चोटी नहीं बन जाती | इस के बाद चोटी के निचले हिस्से को रबड़बैंड से बांध लें |
ऐक्सैसरीज हेयरस्टाइल
- इस हेयरस्टाइल के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती | केशों को बस आयरन रौड से स्ट्रेट कर लिया जाता है |
- केशों को स्ट्रेट करने के बाद चाहें तो आगे से पफ बना लें या केशों को साइड में पिनअप कर लें |
- इस तरह के हेयरस्टाइल में तरहतरह की ऐक्सैसरीज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है | जैसे नकली जूड़े या कल स्ट्रिग्स |
- इस हेयरस्टाइल के लिए भी आगे के केशों पर बैक कॉबिंग के साथ स्टफिंग कर बना लें |
- इस के बाद पीछे के केशों पर फ्रेंच बन बना लें | अमूमन फ्रैंच बन के साथ नहीं बनाया जाता है, लेकिन एक बार ट्राई कीजिए, शायद यह हेयरस्टाइल आप के लुक्स को संवार दे |
- बन में किसी भी तरह की हल्की ऐक्सैसरीज जैसे फूल या बीड्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है |















No comments:
Post a Comment