जय हो! टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड ने PAK को चटाई धूल, एशिया कप में टॉप पर पहुंची टीम

बैंकाक।
एकता बिष्ट (20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और कप्तान हरमनप्रीत कौर (16 रन पर दो विकेट तथा नाबाद 26) के हरफनमौला प्रदर्शन से भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को चार गेंद शेष रहते मंगलवार को पांच विकेट से पीटकर महिला ट्वेंटी 20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। इस जीत के टीम इंडिया ने तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
गत चैंपियन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट पर 97 रन पर रोकने के बाद 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था और भारतीय टीम अब छह अंकों के साथ तालिका में चोटी पर हैं जबकि पाकिस्तान चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारत ने इसके साथ ही पाकिस्तान को आईसीसी द्वारा दिये गये छह अंकों का करारा जवाब दे दिया।
भारत के पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज न खेल पाने के कारण आईसीसी ने पाकिस्तान को इन मैचों के छह अंक दे दिये थे।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आजमगढ़ के डीएम सुहास ने इतिहास रचा, बीजिंग में पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
एकता बिष्ट (20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और कप्तान हरमनप्रीत कौर (16 रन पर दो विकेट तथा नाबाद 26) के हरफनमौला प्रदर्शन से भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को चार गेंद शेष रहते मंगलवार को पांच विकेट से पीटकर महिला ट्वेंटी 20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। इस जीत के टीम इंडिया ने तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
गत चैंपियन भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट पर 97 रन पर रोकने के बाद 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था और भारतीय टीम अब छह अंकों के साथ तालिका में चोटी पर हैं जबकि पाकिस्तान चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारत ने इसके साथ ही पाकिस्तान को आईसीसी द्वारा दिये गये छह अंकों का करारा जवाब दे दिया।
भारत के पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज न खेल पाने के कारण आईसीसी ने पाकिस्तान को इन मैचों के छह अंक दे दिये थे।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आजमगढ़ के डीएम सुहास ने इतिहास रचा, बीजिंग में पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
आजमगढ़ के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने चीन की राजधानी बीजिंग में एशियन पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दफ्तर ने ट्वीट में सुहास की उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाने वाला बताया है.
फाइनल में इंडोनेशियाई खिलाड़ी को दी शिकस्त
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए सुहास ने एशियन पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में इंडोनेशियाई खिलाड़ी हैरी सुशांतो को 21-4, 21-11 से हराया. इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाले सुहास संभवत: पहले आईएस अफसर हैं. सेमीफाइनल में सुहास ने कोरिया के क्योन ह्वान सान को हराया था.सुहास कुछ साल पहले इसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर हार गए थे.
वाइल्ड कार्ड के जरिए खेलने का मौका मिला
खास बात ये है कि सुहास को वाइल्ड कार्ड के जरिए टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला था. सुहास एक के बाद एक 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे. जब ये टूर्नामेंट खेला जा रहा था, तब बीजिंग में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी.
'जिंदगी की दूसरी सबसे बड़ी जीत'
2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास ने इस उपलब्धि को अपनी जिंदगी की दूसरी सबसे बड़ी जीत बताया. सुहास पहली बड़ी जीत आईएएस में अपने चयन को मानते है. बचपन से ही चुनौतियों से लड़ना सीखा.
आजमगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई
बचपन से एक पैर खराब होने की वजह से चलने फिरने में दिक्कत झेलने के वाले सुहास के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा. उनके एशियन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने की खबर मिलते ही रविवार को आजमगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां मिलने का तांता लग गया.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भारत ने मलयेशिया को 4-2 से हराया, थिमैया ने किए दो गोल
नई दिल्ली
मेलबर्न में खेले जा रहे चार देशों के हॉकी टूर्नमेंट में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की। गुरुवार को अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने मलयेशिया को 4-2 से हराया। बुधवार को वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-3 से हारने के बाद वीआर रघुनाथ की कप्तानी वाली टीम ने शानदार खेल दिखाया। निकिन थिमैया ने 21वें और 55वें मिनट में गोल किए। वहीं रूपिंदर पाल सिंह ने 40वें और आकाशदीप सिंह ने 56वें मिनट में गोल किया। गोलकीपर आकाश चितरे का प्रदर्शन भी सुधरा हुआ नजर आया।
भारत का अगला मुकाबला न्यू जीलैंड के खिलाफळ 26 नंवबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की ही तरह मलयेशिया ने भी मैच में वापसी करने की अच्छी कोशिश की। भारत ने पहले क्वॉर्टर में शानदार खेल दिखाया। लेकिन इस बार रूपिंदर पाल सिंह को डिफेंस का अच्छा समर्थन मिला। 39वें मिनट में फैजल सारी ने गोल कर मलयेशिया को बराबरी करा दी थी। इसके कुछ देर बाद ही थिमैया और आकाशदीप ने गोल कर 2-2 के स्कोर को 4-2 की बढ़त में तब्दील कर दिया।
दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले क्वॉर्टर की ज्यादार हॉकी मलयेशियाई हाफ में ही खेली गई। सरदार सिंह और अफान यूसुफ ने शानदार खेल दिखाया। मलयेशिया के पास 11वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका था लेकिन गोलकीपर आकाश चितरे ने रमादान रोस्ली के आक्रमण को बेकार कर दिया। इसके अलावा भारतीय डिफेंस ने मलयेशिया को कोई दूसरा मौका नहीं दिया।
मलयेशिया ने तीसरे क्वॉर्टर में स्कोर बराबर किया जब सारी ने पहले पेनल्टी कॉर्नर से शानदार गोल किया लेकिन एक मिनट से भी कम वक्त बाद रूपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया। इस गोल का श्रेय सरदार सिंह को भी दिया जाना चाहिए जिन्होंने भारत के ड्रिग फ्लिक एक्सपर्ट (रूपिंदर) को शानदार पास दिया।
आखिरी 15 मिनट में भारत के खेल में वही जानी-पहचानी खामी नजर आई लेकिन थिमैया और आकाशदीप सिंह ने मैच को भारत की पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया। चितरे से गोलकीपिंग की कमान अभिनव पांडे ने ली और आखिरी क्वॉर्टर से कुछ समय पहले शाहरील साबह ने पेनल्टी कॉर्नर से गोलक कर अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया।
इसके बाद आकाशदीप और सतबीर सिंह से भी चूक हुई लेकिन सरदार और थिमैया के शानदार खेल से भारत ने 55वे मिनट में गोल कर स्कोर को 3-2 कर दिया। इसके बाद आकाशदीप ने गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया।
कोहली पर लग सकता है बॉल टेम्परिंग का आरोप
फाइनल में इंडोनेशियाई खिलाड़ी को दी शिकस्त
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए सुहास ने एशियन पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में इंडोनेशियाई खिलाड़ी हैरी सुशांतो को 21-4, 21-11 से हराया. इस तरह की उपलब्धि हासिल करने वाले सुहास संभवत: पहले आईएस अफसर हैं. सेमीफाइनल में सुहास ने कोरिया के क्योन ह्वान सान को हराया था.सुहास कुछ साल पहले इसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर हार गए थे.
वाइल्ड कार्ड के जरिए खेलने का मौका मिला
खास बात ये है कि सुहास को वाइल्ड कार्ड के जरिए टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला था. सुहास एक के बाद एक 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे. जब ये टूर्नामेंट खेला जा रहा था, तब बीजिंग में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी.
'जिंदगी की दूसरी सबसे बड़ी जीत'
2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास ने इस उपलब्धि को अपनी जिंदगी की दूसरी सबसे बड़ी जीत बताया. सुहास पहली बड़ी जीत आईएएस में अपने चयन को मानते है. बचपन से ही चुनौतियों से लड़ना सीखा.
आजमगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई
बचपन से एक पैर खराब होने की वजह से चलने फिरने में दिक्कत झेलने के वाले सुहास के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं रहा. उनके एशियन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने की खबर मिलते ही रविवार को आजमगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां मिलने का तांता लग गया.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भारत ने मलयेशिया को 4-2 से हराया, थिमैया ने किए दो गोल

मेलबर्न में खेले जा रहे चार देशों के हॉकी टूर्नमेंट में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की। गुरुवार को अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने मलयेशिया को 4-2 से हराया। बुधवार को वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-3 से हारने के बाद वीआर रघुनाथ की कप्तानी वाली टीम ने शानदार खेल दिखाया। निकिन थिमैया ने 21वें और 55वें मिनट में गोल किए। वहीं रूपिंदर पाल सिंह ने 40वें और आकाशदीप सिंह ने 56वें मिनट में गोल किया। गोलकीपर आकाश चितरे का प्रदर्शन भी सुधरा हुआ नजर आया।
भारत का अगला मुकाबला न्यू जीलैंड के खिलाफळ 26 नंवबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की ही तरह मलयेशिया ने भी मैच में वापसी करने की अच्छी कोशिश की। भारत ने पहले क्वॉर्टर में शानदार खेल दिखाया। लेकिन इस बार रूपिंदर पाल सिंह को डिफेंस का अच्छा समर्थन मिला। 39वें मिनट में फैजल सारी ने गोल कर मलयेशिया को बराबरी करा दी थी। इसके कुछ देर बाद ही थिमैया और आकाशदीप ने गोल कर 2-2 के स्कोर को 4-2 की बढ़त में तब्दील कर दिया।
दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले क्वॉर्टर की ज्यादार हॉकी मलयेशियाई हाफ में ही खेली गई। सरदार सिंह और अफान यूसुफ ने शानदार खेल दिखाया। मलयेशिया के पास 11वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका था लेकिन गोलकीपर आकाश चितरे ने रमादान रोस्ली के आक्रमण को बेकार कर दिया। इसके अलावा भारतीय डिफेंस ने मलयेशिया को कोई दूसरा मौका नहीं दिया।
मलयेशिया ने तीसरे क्वॉर्टर में स्कोर बराबर किया जब सारी ने पहले पेनल्टी कॉर्नर से शानदार गोल किया लेकिन एक मिनट से भी कम वक्त बाद रूपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया। इस गोल का श्रेय सरदार सिंह को भी दिया जाना चाहिए जिन्होंने भारत के ड्रिग फ्लिक एक्सपर्ट (रूपिंदर) को शानदार पास दिया।
आखिरी 15 मिनट में भारत के खेल में वही जानी-पहचानी खामी नजर आई लेकिन थिमैया और आकाशदीप सिंह ने मैच को भारत की पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया। चितरे से गोलकीपिंग की कमान अभिनव पांडे ने ली और आखिरी क्वॉर्टर से कुछ समय पहले शाहरील साबह ने पेनल्टी कॉर्नर से गोलक कर अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया।
इसके बाद आकाशदीप और सतबीर सिंह से भी चूक हुई लेकिन सरदार और थिमैया के शानदार खेल से भारत ने 55वे मिनट में गोल कर स्कोर को 3-2 कर दिया। इसके बाद आकाशदीप ने गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
8 साल बाद पार्थिव पटेल की टीम इंडिया में वापसी
मुंबई। तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बैट्समैन रिद्धिमान साहा चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच के बाद साहा को आराम करने की सलाह दी है। उनकी जगह गुजरात के पार्थिव पटेल को टीम में वापस बुलाया गया है।
भारत-इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मोहाली में 26 नवंबर से खेलेगा। 31 साल के पार्थिव पटेल ने अपना पहला टेस्ट भी इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेला था। पार्थिव ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था।
उन्होंने टेस्ट करियर के 20 मैंच में 29.69 की एवरेज से 683 रन बनाए हैं। इसमें 5 हाफ सेंचुरी शामिल है। वहीं, वनडे में पार्थिव ने आखिरी बार 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
------------------------------------------------------------------------------------------------------कोहली पर लग सकता है बॉल टेम्परिंग का आरोप
नई दिल्ली
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक नई मुश्किल में फंस सकते हैं। एक साउथ अफ्रीकी समाचार पत्र समूह आईओएल ने एक विडियो पब्लिश किया है, जिसमें विराट कोहली को गेंद चमकाते हुए दिखाया गया है। यह विडियो भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच का है। इस विडियो के जरिये यह दावा किया जा रहा है कि कोहली ने साउथ अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस की तरह ICC के नियमों की अवहेलना की है।
डु प्लेसिस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया है। एक विडियो में यह बात सामने आई थी कि डु प्लेसिस के मुंह में कोई मीठी चीज है और वह उसका साल्विया गेंद पर लगा रहे हैं। हालांकि डु प्लेसिस को तीसरा टेस्ट खेलने की इजाजत तो मिल गई है, लेकिन मैच फीस का कुछ हिस्सा दंड के रूप में काटा जाएगा।
आईओएल द्वारा पब्लिश इस विडियो में, भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने दाहिने हाथ की उंगली से मुंह में डाली गई किसी चीज को (शायद चिविंग गम) रगड़ रहे हैं। इस साल्विया को गेंद पर लगाने के बाद कोहली बॉल की शाइन को चमका रहे हैं। ठीक इसी तरह के कृत्य में साउथ अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2.9 के उल्लघंन में फंसे हैं। कोहली और डु प्लेसिस का बॉल को शाइन करने का तरीका एक ही है। ऐसे में विराट कोहली पर भी आर्टिकल 2.2.9 ऐसे ही चार्ज लग सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
चाइना ओपन के पहले दौर में ही हारीं साइना, सिंधु की जीत
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक नई मुश्किल में फंस सकते हैं। एक साउथ अफ्रीकी समाचार पत्र समूह आईओएल ने एक विडियो पब्लिश किया है, जिसमें विराट कोहली को गेंद चमकाते हुए दिखाया गया है। यह विडियो भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच का है। इस विडियो के जरिये यह दावा किया जा रहा है कि कोहली ने साउथ अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस की तरह ICC के नियमों की अवहेलना की है।
डु प्लेसिस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग का दोषी पाया गया है। एक विडियो में यह बात सामने आई थी कि डु प्लेसिस के मुंह में कोई मीठी चीज है और वह उसका साल्विया गेंद पर लगा रहे हैं। हालांकि डु प्लेसिस को तीसरा टेस्ट खेलने की इजाजत तो मिल गई है, लेकिन मैच फीस का कुछ हिस्सा दंड के रूप में काटा जाएगा।
आईओएल द्वारा पब्लिश इस विडियो में, भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली अपने दाहिने हाथ की उंगली से मुंह में डाली गई किसी चीज को (शायद चिविंग गम) रगड़ रहे हैं। इस साल्विया को गेंद पर लगाने के बाद कोहली बॉल की शाइन को चमका रहे हैं। ठीक इसी तरह के कृत्य में साउथ अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस भी आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2.9 के उल्लघंन में फंसे हैं। कोहली और डु प्लेसिस का बॉल को शाइन करने का तरीका एक ही है। ऐसे में विराट कोहली पर भी आर्टिकल 2.2.9 ऐसे ही चार्ज लग सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
चाइना ओपन के पहले दौर में ही हारीं साइना, सिंधु की जीत

चौथी वरीय प्राप्त साइना नेहवाल की चोट के बाद वापसी निराशाजनक रही। उन्हें चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। हालांकि रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु सात लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में बुधवार को अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक के राउंड रॉबिन से ही हारकर बाहर हुईं साइना को महिला एकल के लगभग एक घंटे चले मुकाबले में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक के खिलाफ 16-21, 21-19, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना अब अगले हफ्ते हांगकांग सुपर सीरीज में खेलेंगी।
दूसरी ओर सातवीं वरीय सिंधु को चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 34 मिनट में 21-12, 21-16 से हराने के लिए अधिक जूझना नहीं पड़ा। विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु अगले दौर में अमेरिका की बेवेन झांग से भिड़ेंगी। पुरुष एकल में अजय जयराम और एचएस प्रणय भी दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी जयराम ने चीन के झू सीयुआन को एक घंटे और दो मिनट चले मुकाबले में 21-19, 20-22, 21-17 से हराया। वह अगले दौर में हांगकांग के वेई नान और छठे वरीय कोरिया के सोन वान हो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने एकतरफा मुकाबले में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस को 21-13, 21-13 से पराजित किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड
भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराया, पहली बार जीती एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी
सिंगापुर। दीपिका ठाकुर के आखिरी मिनट में किए गए निर्णायक गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज रोमांचक फाइनल में चीन को 2-1 से पराजित करके पहली बार महिला एशिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। दीपिका ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड से गोल करके अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई।
इससे पहले भारत को दीप ग्रेस एक्का (13वें मिनट) में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बढ़त दिलाई थी। जबकि चीन के लिए झोंग मेंगलिंग ने 44वें मिनट में बराबरी का गोल किया था। इस जीत से भारत ने चीन के हाथों कल आखिरी लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। महिला टीम से पहले पुरुष टीम ने क्वांटन में पाकिस्तान को हराकर पुरुष वर्ग में यह महाद्वीपीय खिताब जीता था।
भारत इससे पहले महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में 2013 में जापान के बाद उप विजेता रहा था। जबकि 2010 में पहले टूर्नामेंट में उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। भारत ने लीग चरण की हार से सबक लेकर चीन को गेंद पर नियंत्रण नहीं बनाने दिया और अक्सर गेंद छीनकर उनकी लय बिगाड़ी और लगातार उस पर दबाव बनाए रखा।
दूसरी तरफ उन्होंने समय समय पर बहुत सतर्कता से गेंद चीन के बॉक्स तक पहुंचाई। कल की तुलना में पूरी तरह से भिन्न रवैया अपनाने के कारण टीम को 13वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। दीप ने बहुत खूबसूरती से इसे चीनी गोलकीपर के पास गोल में भेजकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलायी।
भारतीय महिला टीम ने हालांकि इसके बाद भी दबदबा बनाए रखा। चीन को तीसरे क्वार्टर में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह उस पर गोल नहीं कर पाया। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपनी तरफ से प्रयास किए। आखिर में रानी ने चीन के सर्किल में प्रवेश करके पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। तब अंतिम हूटर बजने के लिए केवल एक मिनट बचा था। भारत के पास यह गोल करने का सुनहरा अवसर था। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली दीपिका ने अंतिम हूटर बजने से 30 सेकेंड पहले गोल दागकर भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी।
इस खिताबी जीत पर हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी और कोच नील हागुड के लिए दो-दो लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। इसके अलावा महासंघ ने टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली दीपिका को अलग से एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
जर्मन फुटबॉलर क्लोस का संन्यास
दूसरी ओर सातवीं वरीय सिंधु को चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 34 मिनट में 21-12, 21-16 से हराने के लिए अधिक जूझना नहीं पड़ा। विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु अगले दौर में अमेरिका की बेवेन झांग से भिड़ेंगी। पुरुष एकल में अजय जयराम और एचएस प्रणय भी दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी जयराम ने चीन के झू सीयुआन को एक घंटे और दो मिनट चले मुकाबले में 21-19, 20-22, 21-17 से हराया। वह अगले दौर में हांगकांग के वेई नान और छठे वरीय कोरिया के सोन वान हो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने एकतरफा मुकाबले में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस को 21-13, 21-13 से पराजित किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
महिला गोल्फ: अदिति ने जीता हीरो वुमंस इंडियन ओपन खिताब

रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली गोल्फ खिलाड़ी अदिती अशोक ने हीरो वुमंस इंडियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले गए इस टूर्नामेंट के तीसरे एवं अंतिम दिन रविवार को फाइनल मुकाबले में अदिती ने 72 का स्कोर किया.
अदिती ने जीता खिताब
अदिती ने तीन दौर में कुल 213 के स्कोर के साथ खिताब पर कब्जा जमाया. अमेरिका की ब्रिटनी लिंसीकोम और स्पेन की बेलेन मोजो 214 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. अदिती ने दूसरे और 10वें होल में बर्डी लगाई, जबकि सातवें, 13वें और 17वें होल में बोगी खेल बैंठी. मौजूदा विजेता डेनमार्क की इमिलि प्रेडेसेन 218 के कुल स्कोर के साथ नौंवे स्थान पर रही.---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड
राजकोट। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड को अपनी दूसरी सफलता मिल गई है। भारत ने चेतेश्वर पुजारा का विकेट खो दिया है। पुजारा की शानदार पारी को बेन स्टोक्स ने विराम लगाया। पुजारा 124 रन पर कुक के हाथों कैच हुए। यह पुजारा का लगातार दूसरा शतक है। इसके साथ ही सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 280 रन हो गया है।
दूसरी ओर ओपनर मुरली विजय ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। मुरली 112 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ देने के लिए क्रीज पर कप्तान विराट कोहली आ गए हैं। पुजारा और मुरली के बीच दूसरे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए थे।
इससे पहले तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गंभीर को दिन के दूसरे ओवर में ही 29 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस समय भारत का स्कोर 68 रन था। आउट होने से पहले गंभीर ने अपने कल के स्कोर में महज एक रन का ही इजाफा किया था। दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने पहली इनिंग में बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाए थे। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम पहली इनिंग में 537 रन पर ऑल आउट हो गई।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
खतरे में कल से होने वाला राजकोट टेस्ट, फंड के लिए SC पहुंचा BCCI
इससे पहले तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गंभीर को दिन के दूसरे ओवर में ही 29 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस समय भारत का स्कोर 68 रन था। आउट होने से पहले गंभीर ने अपने कल के स्कोर में महज एक रन का ही इजाफा किया था। दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने पहली इनिंग में बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाए थे। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम पहली इनिंग में 537 रन पर ऑल आउट हो गई।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
खतरे में कल से होने वाला राजकोट टेस्ट, फंड के लिए SC पहुंचा BCCI
भारत-इंग्लैंड के बीच बुधवार से राजकोट में पहला टेस्ट होना है, लेकिन इस टेस्ट को लेकर अभी तक संकट बना हुआा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजकोट टेस्ट के फंड के बंटवारे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा का है कि वे इस मामले में चीफ जस्टिस के साथ सलाह मशविरा करेंगे.
BCCI ने कहा, भारत-इंग्लैंड सीरीज खतरे में
बीसीसीआई की तरफ से उसके वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, 'लोढ़ा पैनल से फंड मिलने की मुश्किलों के चलते भारत-इंग्लैंड की सीरीज रद्द हो सकती है. उन्होंने कहा कि फंड रिलीज होना चाहिए, ताकि टेस्ट मैच कराया जा सके. दूसरी तरफ लोढ़ा पैनल ने बीसीसीआई की रिक्वेस्ट का विरोध करते हुए कोर्ट से कहा कि क्रिकेट संस्था शीर्ष अदालत के निर्देशों का पालन नहीं करके अवमानना कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने 21 अक्टूबर को अपने आदेश में कहा था कि कि बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने के संबंध में हलफनामा दे. इसके बाद ही वह कोई फंड रिलीज कर सकती है.
SC ने स्टेट एसोसिएशनों के फंड पर लगाई थी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पर शिकंजा कसते हुए पिछले महीने स्टेट एसोसिएशनों को मिलने वाले पैसों पर तब तक रोक लगा दी जब तक कि बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और राज्य इकाइयां सुधारवादी कदमों पर लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने की शपथ नहीं दें. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई की आय और खर्चे की समीक्षा और ऑडिट के लिए स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्ति के लिए भी कहा था, जो विभिन्न कंपनियों को दिए बड़ी कीमतों के अनुबंधों को भी देखेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पर शिकंजा कसते हुए पिछले महीने स्टेट एसोसिएशनों को मिलने वाले पैसों पर तब तक रोक लगा दी जब तक कि बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और राज्य इकाइयां सुधारवादी कदमों पर लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने की शपथ नहीं दें. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई की आय और खर्चे की समीक्षा और ऑडिट के लिए स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्ति के लिए भी कहा था, जो विभिन्न कंपनियों को दिए बड़ी कीमतों के अनुबंधों को भी देखेगा.
सिंगापुर। दीपिका ठाकुर के आखिरी मिनट में किए गए निर्णायक गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज रोमांचक फाइनल में चीन को 2-1 से पराजित करके पहली बार महिला एशिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। दीपिका ने 60वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड से गोल करके अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई।
इससे पहले भारत को दीप ग्रेस एक्का (13वें मिनट) में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बढ़त दिलाई थी। जबकि चीन के लिए झोंग मेंगलिंग ने 44वें मिनट में बराबरी का गोल किया था। इस जीत से भारत ने चीन के हाथों कल आखिरी लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। महिला टीम से पहले पुरुष टीम ने क्वांटन में पाकिस्तान को हराकर पुरुष वर्ग में यह महाद्वीपीय खिताब जीता था।
भारत इससे पहले महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में 2013 में जापान के बाद उप विजेता रहा था। जबकि 2010 में पहले टूर्नामेंट में उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था। भारत ने लीग चरण की हार से सबक लेकर चीन को गेंद पर नियंत्रण नहीं बनाने दिया और अक्सर गेंद छीनकर उनकी लय बिगाड़ी और लगातार उस पर दबाव बनाए रखा।
दूसरी तरफ उन्होंने समय समय पर बहुत सतर्कता से गेंद चीन के बॉक्स तक पहुंचाई। कल की तुलना में पूरी तरह से भिन्न रवैया अपनाने के कारण टीम को 13वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। दीप ने बहुत खूबसूरती से इसे चीनी गोलकीपर के पास गोल में भेजकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलायी।
भारतीय महिला टीम ने हालांकि इसके बाद भी दबदबा बनाए रखा। चीन को तीसरे क्वार्टर में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह उस पर गोल नहीं कर पाया। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपनी तरफ से प्रयास किए। आखिर में रानी ने चीन के सर्किल में प्रवेश करके पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। तब अंतिम हूटर बजने के लिए केवल एक मिनट बचा था। भारत के पास यह गोल करने का सुनहरा अवसर था। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली दीपिका ने अंतिम हूटर बजने से 30 सेकेंड पहले गोल दागकर भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी।
इस खिताबी जीत पर हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी और कोच नील हागुड के लिए दो-दो लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। इसके अलावा महासंघ ने टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाली दीपिका को अलग से एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
जर्मन फुटबॉलर क्लोस का संन्यास
बर्लिन। जर्मनी के स्टार फुटबालर और विश्व कप में सर्वकालिक सर्वाधिक गोल करने वाले मिरोस्लाव क्लोस ने आज 38 साल की उम्र में संन्यास लेने की घोषणा की। जर्मनी की तरफ से 137 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक 71 गोल करने वाले क्लोस पिछले सत्र में लाजियो के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद किसी क्लब से नहीं जुड़ पाए थे। अब वह राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे।
क्लोस ने दो साल पहले मेजबान ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल में जर्मनी की 7-1 से जीत के दौरान विश्व कप में रिकार्ड 16वां गोल किया था। उन्होंने ब्राजील के स्टार रोनाल्डो का रिकार्ड तोड़ा था। जर्मनी ने तब खिताब भी जीता था। अब क्लोस की योजना जर्मनी के कोचिंग स्टाफ से जुडऩे की है। इसके लिए मुख्य कोच जोचिम लोउ ने उनके सामने पेशकश की थी।
जर्मन फुटबाल संघ (डीएफबी) के बयान के अनुसार क्लोस अपना कोचिंग करियर शुरू करने से पहले स्वयं अभ्यास कार्यक्रम से जुड़ेंगे। क्लोस ने कहा कि मुझे राष्ट्रीय टीम में सबसे अधिक सफलता मिली। वह समय शानदार रहा और उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए मैं फिर से डीएफबी में वापसी करने को लेकर खुश हूं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बांग्लादेश में फिरकी के आगे पस्त होने वाली इंग्लिश टीम कैसे करेगी टीम इंडिया का सामना?
नई दिल्ली। भारत में 1987 के बाद पहली बार पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए इंग्लैंड की टीम भारत पहुंच गई है। इस सीरीज का पहला मैच नौ नवंबर से राजकोट में खेला जाएगा। सवाल ये है कि बांग्लादेश में फिरकी के आगे पस्त होने वाली इंग्लिश टीम भारतीय पिचों पर टीम इंडिया के फिरकी डिपार्टमेंट का सामना कैसे करेगी?
बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड की टीम भारत में कोई अभ्यास मैच नहीं खेल रही है। राजकोट जाने से पहले मुंबई के सीसीआई में इंग्लैंड टीम तीन दिन तक अभ्यास करेगी, लेकिन कुक औऱ उनके साथियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय पिचों का हाल देखा होगा तो उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है।
हालांकि, इंग्लिश टीम का हालिया प्रदर्शन और भारत में उनके आंकड़े एक-दूसरे के विपरीत हैं। आपको याद होगा कि भारत में खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज में कैसे इंग्लैंड ने मेज़बान को पटखनी दी थी। साल 2012-13 में भारत में खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुक की सेना 2-1 से जीती थी।
शायद यही वजह है कि पूर्व टेस्ट कप्तान इयन बॉथम भी बांग्लादेश में इंग्लैंड के प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो ना देते हुए भारतीय दौरे पर टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश में खेली गई सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर मत आकें, वो भारत में कैसा प्रदर्शन करते हैं उससे उनके प्रदर्शन का अंदाजा लगेगा।
लेकिन, इंग्लैंड के एक और पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत में खेली जाने वाले सीरीज की भविष्यवाणी करीब एक हफ्ते पहले ही कर दी। वॉन के मुताबिक इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश में जिस तरीके से स्पिन गेंदबाजों का सामना किया है वो ख़तरे की बात है। उन्होंने कहा कि हाल में इंग्लैंड ने जैसा प्रदर्शन किया है अगर उसमें सुधार नहीं किया तो भारत में वो सीरीज 5-0 से हारेंगे।
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया जिस तरह खेल रही है उससे माइकल वॉन की भविष्यवाणी अगर सही साबित हो जाए तो चौंकने की बात नहीं है। राजकोट में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन होने जा रहा है और ऐसे में पिच से दोंनो टीमें अनजान हैं लेकिन जिस टीम में वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज हो तो वो किसी पिच पर जीत हासिल करने का दावा करेगी।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सायना नेहवाल ने दिए जल्द संन्यास के संकेत, कहा- शायद ये मेरा करियर का अंत हो
क्लोस ने दो साल पहले मेजबान ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल में जर्मनी की 7-1 से जीत के दौरान विश्व कप में रिकार्ड 16वां गोल किया था। उन्होंने ब्राजील के स्टार रोनाल्डो का रिकार्ड तोड़ा था। जर्मनी ने तब खिताब भी जीता था। अब क्लोस की योजना जर्मनी के कोचिंग स्टाफ से जुडऩे की है। इसके लिए मुख्य कोच जोचिम लोउ ने उनके सामने पेशकश की थी।
जर्मन फुटबाल संघ (डीएफबी) के बयान के अनुसार क्लोस अपना कोचिंग करियर शुरू करने से पहले स्वयं अभ्यास कार्यक्रम से जुड़ेंगे। क्लोस ने कहा कि मुझे राष्ट्रीय टीम में सबसे अधिक सफलता मिली। वह समय शानदार रहा और उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए मैं फिर से डीएफबी में वापसी करने को लेकर खुश हूं।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बांग्लादेश में फिरकी के आगे पस्त होने वाली इंग्लिश टीम कैसे करेगी टीम इंडिया का सामना?
नई दिल्ली। भारत में 1987 के बाद पहली बार पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए इंग्लैंड की टीम भारत पहुंच गई है। इस सीरीज का पहला मैच नौ नवंबर से राजकोट में खेला जाएगा। सवाल ये है कि बांग्लादेश में फिरकी के आगे पस्त होने वाली इंग्लिश टीम भारतीय पिचों पर टीम इंडिया के फिरकी डिपार्टमेंट का सामना कैसे करेगी?
बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड की टीम भारत में कोई अभ्यास मैच नहीं खेल रही है। राजकोट जाने से पहले मुंबई के सीसीआई में इंग्लैंड टीम तीन दिन तक अभ्यास करेगी, लेकिन कुक औऱ उनके साथियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय पिचों का हाल देखा होगा तो उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है।
हालांकि, इंग्लिश टीम का हालिया प्रदर्शन और भारत में उनके आंकड़े एक-दूसरे के विपरीत हैं। आपको याद होगा कि भारत में खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज में कैसे इंग्लैंड ने मेज़बान को पटखनी दी थी। साल 2012-13 में भारत में खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में कुक की सेना 2-1 से जीती थी।
शायद यही वजह है कि पूर्व टेस्ट कप्तान इयन बॉथम भी बांग्लादेश में इंग्लैंड के प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो ना देते हुए भारतीय दौरे पर टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए हुए है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने कहा कि इंग्लैंड की टीम को बांग्लादेश में खेली गई सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर मत आकें, वो भारत में कैसा प्रदर्शन करते हैं उससे उनके प्रदर्शन का अंदाजा लगेगा।
लेकिन, इंग्लैंड के एक और पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत में खेली जाने वाले सीरीज की भविष्यवाणी करीब एक हफ्ते पहले ही कर दी। वॉन के मुताबिक इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश में जिस तरीके से स्पिन गेंदबाजों का सामना किया है वो ख़तरे की बात है। उन्होंने कहा कि हाल में इंग्लैंड ने जैसा प्रदर्शन किया है अगर उसमें सुधार नहीं किया तो भारत में वो सीरीज 5-0 से हारेंगे।
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया जिस तरह खेल रही है उससे माइकल वॉन की भविष्यवाणी अगर सही साबित हो जाए तो चौंकने की बात नहीं है। राजकोट में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन होने जा रहा है और ऐसे में पिच से दोंनो टीमें अनजान हैं लेकिन जिस टीम में वर्ल्ड नंबर वन गेंदबाज हो तो वो किसी पिच पर जीत हासिल करने का दावा करेगी।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सायना नेहवाल ने दिए जल्द संन्यास के संकेत, कहा- शायद ये मेरा करियर का अंत हो
देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कहा है कि संभव है कि उनका करियर जल्द ही खत्म हो जाए. लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना ने हाल ही में घुटने की सर्जरी करवाई है अभी फिलहाल वे बैडमिंटन कोर्ट में लौटने का इंतजार कर रही हैं.
चीन ओपन सुपर सीरीज कोर्ट पर कर सकती हैं वापसी
रियो ओलंपिक से खाली हाथ लौटीं सायना को वहां से लौटते ही सर्जरी करानी पड़ी और उसके बाद से वह कोर्ट में नहीं उतर सकी हैं. सायना 15 नवंबर से शुरू हो रहे चीन ओपन सुपर सीरीज से कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं, हालांकि उनका कहना है कि वह जीत-हार के बारे में नहीं सोच रहीं.
ईएसपीएन डॉट इन ने सायना के हवाले से कहा, 'ठीक ही है, कई लोग मेरा करियर खत्म मान रहे होंगे और सोच रहे होंगे कि मैं वापसी नहीं कर पाऊंगी. मेरे भी दिल में कई बार यही विचार उठते हैं, कि संभव है मेरा करियर यहीं खत्म हो जाए. तो देखते हैं, आगे क्या होता है. कुछ भी हो सकता है, जिसे हम-आप अभी नहीं जान सकते.'
सायना ने कहा, 'अगर लोग यह सोच रहे हैं कि मेरा करियर खत्म हो चुका है तो मैं बेहद खुश हूं. एक तरह से यह अच्छी ही है, लोग मेरे बारे में बहुत सोचते हैं, संभव है अब वे न सोचें. मेरे लिए अभी सबसे बड़ी बात अपना खयाल रखना और पूरी तरह स्वस्थ होना है, क्योंकि यह सब बहुत पीड़ा देने वाला है.'
चीन ओपन सुपर सीरीज कोर्ट पर कर सकती हैं वापसी
रियो ओलंपिक से खाली हाथ लौटीं सायना को वहां से लौटते ही सर्जरी करानी पड़ी और उसके बाद से वह कोर्ट में नहीं उतर सकी हैं. सायना 15 नवंबर से शुरू हो रहे चीन ओपन सुपर सीरीज से कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं, हालांकि उनका कहना है कि वह जीत-हार के बारे में नहीं सोच रहीं.
ईएसपीएन डॉट इन ने सायना के हवाले से कहा, 'ठीक ही है, कई लोग मेरा करियर खत्म मान रहे होंगे और सोच रहे होंगे कि मैं वापसी नहीं कर पाऊंगी. मेरे भी दिल में कई बार यही विचार उठते हैं, कि संभव है मेरा करियर यहीं खत्म हो जाए. तो देखते हैं, आगे क्या होता है. कुछ भी हो सकता है, जिसे हम-आप अभी नहीं जान सकते.'
सायना ने कहा, 'अगर लोग यह सोच रहे हैं कि मेरा करियर खत्म हो चुका है तो मैं बेहद खुश हूं. एक तरह से यह अच्छी ही है, लोग मेरे बारे में बहुत सोचते हैं, संभव है अब वे न सोचें. मेरे लिए अभी सबसे बड़ी बात अपना खयाल रखना और पूरी तरह स्वस्थ होना है, क्योंकि यह सब बहुत पीड़ा देने वाला है.'
संन्यास के दिए संकेत
सायना ने हालांकि अपने जल्द संन्यास लेने की योजना के बारे में संकेत में बताया कि वह ज्यादा लंबी योजना बनाकर नहीं चलतीं. सायना ने कहा, "मैं अभी सिर्फ आगामी एक वर्ष के बारे में सोच रही हूं. योजना वर्ष दर वर्ष के हिसाब से बनती है. मैं अगले पांच छह सालों के लिए कोई लक्ष्य नहीं बना रही.'
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
IND vs NZ : भारत ने 3-2 से जीती वनडे सीरीज
सायना ने हालांकि अपने जल्द संन्यास लेने की योजना के बारे में संकेत में बताया कि वह ज्यादा लंबी योजना बनाकर नहीं चलतीं. सायना ने कहा, "मैं अभी सिर्फ आगामी एक वर्ष के बारे में सोच रही हूं. योजना वर्ष दर वर्ष के हिसाब से बनती है. मैं अगले पांच छह सालों के लिए कोई लक्ष्य नहीं बना रही.'
IND vs NZ : भारत ने 3-2 से जीती वनडे सीरीज
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने ये सीरीज 3-2 से जीती. इस शानदार जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा उन्होंने पांच विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए. जबकि उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव को एक-एक विकेट मिला.
अमित मिश्रा रहे जीत के हीरो
भारतीय टीम की इस शानदार जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा. जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, साथ ही पूरी सीरीज में बेहतर गेंदबाजी के लिए 'मैच ऑफ द सीरीज' से भी नवाजा गया. मिश्रा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट झटके. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 270 रनों की चुनौती रखी थी. लेकिन कीवी टीम सिर्फ 79 रनों पर ऑल आउट हो गई.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चीन को नौ गोल से रौंदकर सेमीफाइनल में भारत
अमित मिश्रा रहे जीत के हीरो
भारतीय टीम की इस शानदार जीत के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा. जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, साथ ही पूरी सीरीज में बेहतर गेंदबाजी के लिए 'मैच ऑफ द सीरीज' से भी नवाजा गया. मिश्रा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट झटके. भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 270 रनों की चुनौती रखी थी. लेकिन कीवी टीम सिर्फ 79 रनों पर ऑल आउट हो गई.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चीन को नौ गोल से रौंदकर सेमीफाइनल में भारत
कुआंटन। आकाशदीप सिंह, यूसुफ अफान और जसजीत सिंह कुल्लर के दो-दो गोलों के दम पर भारत ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए चीन को एकतरफा अंदाज में मंगलवार को 9-0 के बड़े अंतर से रौंदकर एशियन चैंपियंस ट्राफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत ने पहले हाफ में चार तथा दूसरे हाफ में पांच गोल दागे। भारत की टूर्नामेंट में चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह अंकतालिका में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत का टूर्नामेंट में आखिरी लीग मुकाबला बुधवार को मेजबान मलेशिया से होना है जो तीन मैचों में नौ अंकों के साथ अब दूसरे स्थान पर है।
भारतीय टीम की तूफानी जीत में गोल करने की शुरुआत नौवें मिनट में ही हो गई। आकाशदीप ने मैदानी गोल से भारत का खाता खोला। यूसुफ ने 19वें मिनट में एक ओर मैदानी गोल से स्कोर 2-0 कर दिया। जसजीत सिंह कुल्लर ने 22वें मिनट में गोल कर भारत को &-0 से आगे कर दिया। रूपिंदर पाल ने 25 वें मिनट में पेनल्टीकार्नर पर भारत का चौथा गोल दाग दिया। आधे समय तक भारत 4-0 से आगे था। दूसरे हाफ में भारत ने चीन के डिफेंस की धजीयां उड़ाते हुए पांच मैदानी गोल दाग दिए। निकिन तिमैया ने &4 वें मिनट में पांचवां, ललित उपाध्याय ने &7 वें मिनट में छठा, आकाशदीप ने &9वें मिनट में सातवां, यूसुफ ने 40 वें मिनट में आठवां और जसजीत ने 51वें मिनट में नौवां गोल किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नई दिल्ली. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के शेष दो एकदिवसीय मैचों के लिए वही 14 सदस्यीय टीम बरकरार रखी है जो पहले तीन वनडे में खेली थी। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मैच रांची में 26 अक्टूबर को खेला जाना है। बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना अपनी फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं। रैना बुखार के कारण पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे और वह शेष दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं।
टीम-महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जयंत यादव, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव, मनदीप सिंह और केदार जाधव।
धौनी के घर में टीम इंडिया का दबदबा
रांची. कप्तान महेंद्र ङ्क्षसह धौनी के घरेलू मैदान रांची में टीम इंडिया का दबदबा रहा है जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच 26 अक्टूबर को चौथा वनडे खेला जाना है। भारत ने मोहाली में रविवार को तीसरा वनडे सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत के पास रांची में सीरीज में अपराजेय बढ़त बनाने का मौका रहेगा जहां के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का अपराजेय रिकॉर्ड रहा है।
--19 जनवरी 2013 को भारत-इंग्लैंड में यहां पहला वनडे खेला गया था। जिसमें भारत जीता था
--03 वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच यहां खेला गया है
--02 वनडे और एक टी-20 मैच भारत यहां जीता है। जबकि एक वनडे का परिणाम नहीं निकला था
--216 रन तीन वनडे में बनाने के साथ कोहली इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कबड्डी वर्ल्ड कप फाइनल : ईरान को दी मात, भारत बना विश्वचैंपियन
अहमदाबाद. कबड्डी वर्ल्ड कप के खिताबी जंग में भारत ने ईरान को हरा दिया है. फाइनल मुकाबले में भारत ने 38-29 स्कोर के साथ ईरान पर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने तीसरी बार कबड्डी वर्ल्ड कप जीत लिया है. अहमदाबाद के द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में भारतीय टीम ईरान की टीम से पिछड़ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में भारत ने वापसी करते हुए मैच पर अपनी पकड़ बना ली और जीत दर्ज की.
ग्रुप-ए में अपने पहले ही मैच में कोरिया के हाथों हार का सामना करने वाली भारतीय टीम ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और इसके बाद के सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. इससे पहले भारत दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में ईरान से भिड़ चुका है. भारत ने ईरान को 2004 में 55-27 और 2007 में 29-19 से हराकर खिताब जीत लिया था.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दो जोड़ी जूते और दो रैकेटस से बना नेशनल चैंपियन
नई दिल्ली। 13 साल के अजय मलिक ने डीएलटीए कॉम्पलेक्स में हुई नेशनल टेनिस चैंपियनशिप में अंडर—14 का खिताब अपने नाम किया।
नहीं थे इतने पैसे
दरअसल, अजय के पिता अजमेर मलिक भारतीय सेना में रिटायर्ड सूबेदार हैं। उनके पास इतना भी पैसा नहीं था कि वो अपने बेटे को केले और एनर्जी ड्रिंक तक मैच के ब्रेक के दौरान दे सकें। नौवीं कक्षा के छात्र ने अपने हाथों की ताकत और अपनी टांगों को लंबे लांघने की तकनीक से ही टाइटल पर कब्जा जमा लिया।
10 साल की उम्र में शुरू किया टेनिस
अजय ने मात्र 10 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया। तीन साल में ही अजय ने ये बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। खास बात ये है कि उसके बड़े भाई सोमवीर मलिक ही उसके कोच है, जिन्होंने टेनिस टीवी पर देखकर सीखा। सोमवीर टेनिस एल्बो में चोट लगने की वजह से टेनिस से दूर हो गए। अजमेर ने बेटे के लिए 13 लाख के रिटायरमेंट फंड से 3 लाख रुपए एकडमी तैयार करने में लगाए। चैंपियनशिप खेलने आए अजय के पास सिर्फ दो जोड़ी जूते औंर दो टेनिस रैकेटस ही थे।
अजय ने कहा कि इस कोर्ट पर खेलने में रंग के अलावा कोई दूसरा अंतर नहीं था। उसने कहा कि मैं देख रहा था कि कई खिलाड़ी सात से दस सैकेंड में प्वाइंट ले रहे थे, मुझे इस टेक्निक पर ध्यान देना है।
अजय के पिता अजमेर ने बताया कि फाइनल से पहले उसके रैकेट का एक हिस्सा टूट गया था, जिसको सही करने के लिए 800 रुपए मांगे गए, लेकिन उनकी जेब में सिर्फ 300 ही रुपए थे, जिसके बाद उन्होंने सब भगवान पर छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अजय सिर्फ 40 बादामों से बना बादाम जूस रोज प्रैक्टिस के बाद पीता है।









No comments:
Post a Comment