गोडवाड ज्योति/ विक्रोली कोर्ट परिसर : भायंदर निवासी जैन पत्रकार दिनेश कोठारी पर विक्रोली कोर्ट में दर्ज भारतीय अपराध संहिता के N I A की धरा 138A के अंतर्गत दर्ज मुकद्दमे की तारीख 10 जनवरी 20017 को तय समय के अनुसार दोपहर 3-00 कोर्ट में हाजिर न होने पर एडवोकेट श्री शेट्टी पर प्रतिवादी दिनेश कोठारी के विरुद्ध गिरफ़्तारी का वारंट जारी करने की मांग की और मनानिय न्यायाधीश महोदय ने उनकी मांग को कानून के अंतर्गत मान्य कहते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश पारित किया| तत्पस्च्यात करीब 4.00 बजे दिनेश कोठारी के वकील श्री जैन कोर्ट रूम में दाखिल हुए और उन्होंने न्यायाधीश महोदय से निवेदन किया और उनके देरी आने की माफ़ी मांगी और कहा दिनेश कोठारी आज कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकते है और कहा कोर्ट उनकी स्वयं हाजरी को मान्य करे और गिरफ्तारी वारंट रद्द करने की मांग की| चूँकि आदेश जारी हो चूका था और दिनेश कोठारी भी उपस्थित नहीं थे तो माननीय न्यायाधीश महोदय ने गिरफ़्तारी वारंट रद्द करने में असमर्थता जताई, और श्री जैन वकील की जिरह को मान देते हुए उन्होंने वारंट कार्यवाही को अगली तारीख तक ( 2 मार्च २०१७ ) तक स्थगित करते हुए कहा की यदि दिनेश कोठारी अगली तारीख को हाजिर नहीं हुए तो वारंट को कार्यवाही के लिए भेज दिया जाएगा |
गोडवाड ज्योति संवाददाता श्रीपाल जैन
No comments:
Post a Comment