Friday, 28 October 2016

HAPPY DHANTERAS


...तो अगले साल तक मिलेगा Jio का फ्री प्लान!

 

रिलायंस जियो ने अपना वेलकम ऑफर मार्च तक बढ़ाने के संकेत दिए हैं। वॉइस कॉलिंग में कोई खास सुधार न होने पर कंपनी इस ऑफर को और बढ़ाना चाहती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उससे पहले ही यह प्रॉब्लम सॉल्व भी हो जाएगी। आगे की स्लाइड्स में जानिए वे तीन वजहें, जिनके कारण रिलायंस अपना ऑफर मार्च तक बढ़ाना चाहता है...

TRAI का कोई डर नहीं

वेलकम ऑफर का दूसरी कंपनियों ने यह कहते हुए विरोध किया था कि फ्री सर्विस टेलिकॉम मार्केट पर बहुत बुरा असर छोड़ सकती है। वहीं, रेग्युलेटर्स का कहना यह है कि रिलायंस जियो के पास इतने भी कस्ट्मर्स नहीं है कि उससे मार्केट पर बुरा असर पड़े। मतलब यह कि अगर वेलकम फ्री ऑफर तीन और महीने बढ़ाया जाता है तो भी रिलायंस के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया जा सकेगा।

Jio टू Jio कॉलिंग सुधारने के लिए

रिलायंस जियो के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती अपने फ्री वॉइस कॉलिंग प्लान्स की क्वालिटी सुधारने की है। जियो यह प्लान इसलिए भी बड़ा सकता है कि इस बीच वह वॉइस कॉल क्वालिटी को सुधारे और कंज्यूमर्स की संख्या भी बढ़ाए।

10 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच का टारगेट


कंपनी ने 10 करोड़ कस्टमर्स तक पहुंच बनाने का टारगेट रखा है। लेटेस्ट इन्फ़र्मेशन यह है कि जियो की पहुंच ढाई करोड़ लोगों तक हो गई है। कंपनी का दावा है कि यह अपने आप में एक वर्ल्ड रेकॉर्ड है लेकिन अब भी टारगेट पूरा होना बाकी है। वेलकम ऑफर और आगे बढ़ाकर कंपनी इस टारगेट को पूरा करने की कोशिश कर सकती है।

धनतेरसः आज शाम 5:33 से 6:20 बजे तक शुभ मुहूर्त


धनतेरस
सुख-समृद्धि, यश और वैभव का पर्व माना जाता है। धनतेरस पूजा को 'धनत्रयोदशी' के नाम से भी जाना जाता है। धनतेरस का दिन धन्वन्तरि त्रयोदशी या धन्वन्तरि जयन्ती, जो कि आयुर्वेद के देवता का जन्म दिवस है, के रूप में भी मनाया जाता है। कहते हैं कि इस दिन भगवान धन्वन्तरि को आपने प्रसन्न कर दिया तो आपके घर में सुख-समृद्धि तो आएगी ही, साथ ही आपके परिवार का हर सदस्य स्वस्थ भी रहेगा। वैसे भी अच्छे स्वास्थ्य को सबसे बड़ा धन माना गया है। इस दिन पूजा का भी विशेष महत्व है। आइए जानते हैं आज किस मुहूर्त में पूजा करना लाभदायी रहेगा।

धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त शुक्रवार शाम 5:33 बजे से 6:20 बजे तक है। आचार्य तेजस्वी दीपक शर्मा के मुताबिक इस मुर्हूत में पूजा-अर्चना करने से स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। प्रदोष काल का मुहूर्त शाम 5:35 बजे से रात 8:11 बजे तक रहेगा।

प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद शुरू होता है। इस मुहूर्त में पूजा करना बहुत शुभ रहता है। वृषभ काल का मुहूर्त शाम 6:35 बजे से 8:30 बजे तक रहेगा।

राजपूती बहू बनी सेना की मेजर


पाली। देश की रक्षा में जवानों के साथ अब राजस्थान की बहू-बेटियां भी आगे आ रही हैं। ऐसी ही हैं पाली जिले के खोड़ गांव की बहू नवीना शेखावत, जो जिले की पहली मेजर हैं। साल 2013 से दो साल तक ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग के बाद लेफ्टिनेंट बनी शेखावत का कैप्टन और अब आर्मी में मेजर पोस्ट पर प्रमोशन हुआ है। फिलहाल वे देश के सबसे विपरीत परिस्थितियों वाले लेह-लद्दाख अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात हैं। बता दें कि नवीना ने जोधपुर के केएन कॉलेज से पढ़ाई पूरी कर डिफेंस स्टडी में पीजी किया। मेजर पोस्ट पर प्रमोशन से पहले नवीना नक्सल प्रभावित मणिपुर में दो साल तक कैप्टन की पोस्ट पर तैनात रहीं। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों में बखूबी भागीदारी निभाई। इस दौरान उन्होंने नक्सलवादियों को मुख्यधारा में लाने के लिए अपने स्तर पर कई अभियान चलाए।

>> बॉर्डर पर आर्मी यूनिफॉर्म, ससुराल में राजपूती ड्रेस
सेना में मेजर की पोस्ट पर पहुंची नवीना सामाजिक संस्कारों और परंपराओं में पूरा भरोसा रखती हैं। ड्यूटी पर सेना की यूनिफॉर्म में देश की सुरक्षा के लिए तैनात रहती हैं। वहीं अपने ससुराल खोड़ आने पर परिवार के संस्कारों और परंपराओं को भी बखूबी निभाती हैं। आज भी नवीना ससुराल में ससुर समेत बड़े बुजुर्गों के सामने घूंघट में रहती हैं। उन्हें यहां परंपरागत राजपूती पहनावा ही पसंद है। नवीना का कहना है कि गांव की बहू-बेटियां किसी से कम नहीं। उन्हें भी सपने देखने और आगे बढऩे का पूरा हक है। काबिलियत में वे किसी से कम नहीं। सिर्फ मौके और गाइडेंस की कमी होती है।

>> कमाल का निशाना
नवीना मेजर होने के साथ ही नेशनल शूटर भी हैं। वे हाल ही में आयोजत आर्मी नेशनल प्रतियोगिता में देश के टाप-10 आर्मी शूटरों में शामिल थीं। शेखावत ने एनसीपी में नेशनल स्तर पर भी अपनी काबिलियत साबित की है। नवीना आर्मी की ओर से होने वाली प्रतियोगिताओं में सदैव ए ग्रेड प्राप्त कर टॉप पर रही हैं। उनके पति मिथिलेश सिंह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कार्यरत हैं और वो भी नेशनल एथलीट हैं। नवीना शेखावत 26 जनवरी 2015 को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगवानी में राजपथ पर हुई परेड में भी शामिल रहीं थीं।

Thursday, 27 October 2016

पिंडवाड़ा (सिरोही) मरने वालों की संख्या हुई दो निजी बस पलटने

पिंडवाड़ा (सिरोही)
मरने वालों की संख्या हुई दो निजी बस पलटने से दो की मौत छह लोग हुए घायल फोरलेन हाइवे पर भूजेला के समीप की घटना अलसुबह 5 बजे हुई दुर्घटना सभी घायलों को किया आबूरोड ट्रोमा सेंटर भर्ती सूरत से जोधपुर जा रही थी बस घायलो का आबूरोड ट्रोमा सेंटर में चल रहा हैं उपचार RJ19-PB-0044 हैं जैन ट्रावेल्स की बस
सिरोही एडीएम, पिंडवाड़ा तहसीलदार रोहित चौहान पहुचे मौके पर दोनों शवों को रखवाया सरूपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रोहिड़ा पुलिस कर रही हैं मामले की जाँच निजी बस पलटने का मामला दुर्घटना में मारे गए दोनों मृतकों की हुई शिनाख्त मरने वालों में एक है बस का कर्मचारी राकेश विश्नोई दूसरे मृतक के रामपुरा ढाणी (गुडा एंदला) निवासी गजाराम के होने की सूचना फोरलेन हाइवे पर भूजेला के समीप अलसुबह 5 बजे हुई थी दुर्घटना सभी घायलों को किया आबूरोड ट्रोमा सेंटर में चल रहा हैं उपचार सूरत से जोधपुर जा रही थी बस
दोनों शव पडे है सरूपगंज अस्पताल की मोर्चरी में

सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से रात भर भारी गोलीबारी

सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से रात भर भारी गोलीबारी

जम्मू। पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास आज तड़के मोर्टार दागे, जिसमें छह लोग घायल हो गए। पाकिस्तान की तरफ से रात भर गोलीबारी होती रही जिससे लोगों में दहशत का माहौल रहा।
वहीं जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो सेक्टरों में रिहाइशी इलाके और भारतीय सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स की लगातार की गई गोलाबारी में बीएसएफ का एक अधिकारी घायल हो गया। प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी है।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर ए के उपाध्याय के पास एक गोला फटा जिसमें वह घायल हो गए। उनके सिर में चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने साई कलां, बुरे जाल, ट्रेवा और अरनिया सहित नागरिक इलाकों को भी कल रात निशाना बनाया। सिंह ने बताया कि साई कलां से गोलाबारी शुरू हुई। अरनिया में भी डेढ़ बजे रात से गोलीबारी शुरू हो गई। लोग घरों के भीतर थे ऐसे में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।

इस ट्रिक से चला सकते हैं एक मोबाइल से कई Jio सिम


अगर आप भी मोबाइल पर एक से अधिक जियो सिम चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल पर ‘MyJio’ और ‘MTK Engineering’ एप्प डाउनलोड करें। अब अगर आप पहली बार ही कोड जेनरेट कर रहे हैं, तो MyJio एप्प को ओपन कर अपना राज्य और शहर चुन लें और मांगी गई डिटेल भर दें। इसके बाद कोड जेनरेट हो जाएगा।
अब अगर आप कई बारकोड जेनरेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल का IMEI नंबर बदलना पड़ेगा। इस काम में आपकी मदद करेगा MTK Engineering एप्प। इस एप्प को यूज करने के लिए अब सबसे पहले फोन का नेट बंद कर दें। अब MTK Engineering एप्प को ओपन कर सेटिंग में जाएं। सेटिंग में यह रूट फॉलो करें- Connectivity – CDS Information – Radio Information – Phone 1 में जाएं।
यहां पर AT+ टाइप करेंगे तो नीचे की तरफ AT+EGMR=1,7″” कोड आएगा, उसे चुने। इस कोड में एक ” हटाकर आखिर में नीचे दिख रहा IMEI नंबर जोड़ दें। आपने जो IMEI नंबर लिखा है उसके लास्ट के 3 डिजिट चेंज करके बंद करें। इसके बाद Send at command पर क्लिक करें। ऐसा करने पर ‘Not Allowed in UserBuild’ का एरर आता है तो शुरू में AT के बाद स्पेस दें। अब ‘AT command is sent: OK’ का मैसेज आएगा।
अब यूजर को दूसरा IMEI नंबर बदलना होगा। इसके लिए पुराने AT+EGMR=1,7 कोड में आप 7 की जगह 10 लिखें और लास्ट के 3 डिजिट बदलकर Send at command पर क्लिक करें।

Wednesday, 26 October 2016

बहिष्कार का असर: रिटेल कारोबार में चीनी सामान की मांग 45 फीसदी घटी


नई दिल्ली.सोशल मीडिया व सड़कों पर चीनी सामान का विरोध करने का बड़ा असर हुआ है। रिटेल कारोबार में बीते साल के मुकाबले इस वर्ष चीनी सामान की मांग में 45 फीसदी की कमी आई है। कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देशभर के 20 शहरों के बाजारों का मूल्यांकन कर ये आंकड़े जारी किए हैं।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल कहते हैं कि जिस तरीके से सोशल मीडिया पर चीनी सामान का बहिष्कार कर देशभक्ति का माहौल बनाया गया उससे चीनी सामान की मांग में तेजी से कमी देखने को मिली। नतीजतन, रिटेल कारोबारियों ने थोक व्यापारियों व चीनी इंपोटर्स से कम माल खरीदा। इसमें 45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कैट के अनुसार, रिटेल कारोबार में जितने भी छोटे-बड़े दुकानदार आते हैं वे चीनी सामान के विरोध को देखते हुए कम माल दुकानों में रख रहे हैं ताकि उनका सामान और पैसे ब्लाक न हो पाएं।

देसी सामान की मांग बढ़ी, कुम्हारों की चांदी
लगभग 10 वर्ष के बाद इस बार मिट्टी से बने सामान की मांग में वृद्धि होने का अनुमान है। चीनी सामान के प्रति उपभोक्ता का क्या रुख है, यह बुधवार से पता लगेगा जब दिवाली की खरीद के लिए लोग अब बाजारों में आना शुरू करेंगे। बता दें कि इस बहिष्कार को एक बड़ा अवसर मानते हुए कुम्हारों ने इस दिवाली के लिए मिट्टी के दीये व अन्य सामान पहले के मुकाबले ज्यादा तैयार किए हैं। खास तौर घर सजाने के लिए मिट्टी से बनी कलात्मक वस्तुएं, रोशनी के लिए लटकाने वाली कंदीलें, दीवार पर लटकाने के लिए मिट्टी के बने भगवान आदि बड़ी मात्रा में तैयार किए गए हैं।

जिन्होंने पहले सामान खरीदा, उन्हें ज्यादा घाटा
कैट का मानना है कि जिन थोक व्यापारियों ने काफी पहले चीनी सामान का आयात किया है, उन्हें इस वर्ष अधिक नुकसान होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त थोक व्यापार में इन सामान की कीमत ज्यादा थी। बाद में विरोध होता देख चीनी एक्सपोटर्स ने दाम गिरा दिए थे। बहरहाल, चीनी सामान में पटाखे, बल्ब की लडिय़ा, गिफ्ट का सामान, फर्निशिंग फैब्रिक, इलेक्ट्रिक फिटिंग, इलक्ट्रोनिक सामान, घरेलू सजावट का सामान, खिलौने, भगवान की तस्वीर एवं मूर्तियां आदि शामिल हैं।

कैट बोला, 'सरकार को विकल्प देना होगा'
कैट का कहना है कि यदि हमें चीनी सामान के उपयोग को बंद करना है तो पहले उनके विकल्प उपलब्ध कराने होंगे। इनसे चीनी सामान पर निर्भरता कम की जा सकती है। दूसरी तरफ सरकार को एक दीर्घकालीन नीति बनाकर घरेलू व्यापार एवं उद्योग को सक्षम बनाने के लिए नीति बनानी होगी ताकि कम दामों पर क्वॉलिटी का उत्पाद देश में बने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुकाबला किया जा सके। अत्याधुनिक तकनीक एवं जानकारी उपलब्ध कराते हुए रिसर्च एवं डेवलपमेंट पर एक बड़ी राशि खर्च करनी होगी। यदि यह सारे कदम एक साथ उठाये जाएं तो उपलब्ध संसाधनों के बल पर भारत का व्यापार एवं उद्योग किसी को भी पीछे छोड़ सकता है।

US चुनाव में मोदी स्टाइल में कैंपेन, अबकी बार, ट्रंप सरकार

Donald Trump vowing suee female accusers

वाशिंगटन। अमरीकी राष्‍ट्रपति चुनाव में अब करीब दो सप्‍ताह का वक्‍त रह गया है। अपने अंतिम चुनाव अभियान में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रम्‍प और डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अमेरिका में भारतीयों की अच्‍छी-खासी तादाद है और वे एक बड़ा वोट बैंक हैं, ऐसे में ट्रम्‍प ने उन्‍हें रिझाने के लिए नया तरीका निकाला है।
ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2014 के जिताऊ नारे ‘अबकी बार मोदी सरकार’ की तर्ज पर नया नारा दिया है- ‘अबकी बार ट्रम्‍प सरकार’। रि‍पब्लिकन उम्‍मीदवार ने एक विज्ञापन में धीरे से कहते नजर आते हैं, ‘अबकी बार ट्रम्‍प सरकार’, जिसके बाद लिखकर आता है, ”अमेरिका के लिए महान, भारत-अमरीका के रिश्‍ते के लिए महान।’
इस एड के पीछे ‘रिपब्लिकन हिन्‍दू कोअलिशन’ नाम के समूह का हाथ है। इसी समूह ने सप्‍ताह भर पहले न्‍यू जर्सी में ट्रम्‍प की बैठक आयोजित की थी। इस एड में दर्शकों को शुरुआत में ‘हैप्‍पी दिवाली’ की बधाई दी गई है, इसके बाद ट्रम्‍प का भाषण है।
अमेरीकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जोर देकर कहा है कि आम चुनाव तो वे ही जीतेंगे जबकि मुख्यधारा के मीडिया और राजनीतिक पंडितों के अनुमान के मुताबिक व्हाइट हाउस की दौड़ में उनकी जीत होने की संभावना बेहद कम है। ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट उम्मीदवार 68 वर्षीय हिलेरी क्लिंटन को ज्यादातर महत्वपूर्ण राज्यों में उनपर सात अंकों की बढ़त हासिल है। फिर भी 70 वर्षीय ट्रंप का कहना है कि वे ‘व्हाइट हाउस की राह में आगे बढ़ रहे हैं।’

पाली के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव एवं पुलिस अधिकारीयो ने दिवगत राजू सिंह के परिजनों को सवा चार लाख रुपये का चेक दिया।



ज्ञात रहें कि स्वर्गीय राजू सिंह जी का देहांत ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन जो बीच सड़क पर यातायात को अवरोध कर रहा था जिसको क्रेन सड़क से उसे हटाते समय हो गया था ।
उस समय वो सदर थाने में सहायक उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे

दिवगत राजू सिंह जी बाली तहसील के बेडा के निवासी
पाली पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव मय अधिकारियों व समस्त स्टाफ़ ने पारिवारिक सांमजस्यता की मिशाल देते हुए । स्वर्गवासी परिवार के मुखिया के देहांत के बाद उनकी पत्नी को सवा चार लाख की सहायता राशि का चैक दे कर ये आश्वासन दिया कि हम टीम पाली पुलिस आपके सुख -दुःख में पर पल तैयार हैं ।
पाली जिले की पुलिस टीम द्वारा जारी यह सहायता राशि दिवगत परिवार के लिए बहुत बड़ा सहयोग समर्थन है।

नमन पाली पुलिस

Tuesday, 25 October 2016

श्री पावापुरी तीर्थ (बिहार )


Image result for pavapuri bihar
Image result for pavapuri bihar
             
Image result for pavapuri bihar

जहाँ भगवान महावीर का प्रदापर्ण हुवा और वहा के राजा हस्तिपाल ने अपने राज्य में भगवान को स्थान उपलब्ध कराया था।
भगवान के दर्शनार्थ अनेको राजागण, श्रेष्ठीगण आदि भक्त आते रहते थे प्रभु ने अपने प्रथम गणधर श्री गौतम स्वामी को निकट गाव में देवशर्मा ब्राह्मण के यहाँ उपदेश देने के लिए भेजा।
कार्तिक कृष्णा १४ के प्रात: काल प्रभु की अन्तिम देशना प्रारम्भ हुई उस समय मलवंश के ९ राजा, लिच्छवींवशं के ९ राजा आदि भक्तगणों से पूरी सभा भरी हुई थी। सारे श्रोता प्रभु की अमृतमयि वाणी को अत्यन्त भाव पूर्वक और श्रद्धा पूर्वक सुन रहे थे।

प्रभु ने निर्वाण का समय नजदीक जानकर अंतिम उपदेश की अखंड धारा चालू रखी इस प्रकार प्रभु १६ प्रहर उत्तराध्ययन सूत्र' का निरूपण करते हुवे अमावस्या की रात्रि के अन्तिम प्रहर, स्वाति नक्षत्र में निर्वाण को प्राप्त हए।
इन्द्रादि देवो ने निर्वाण मनाया और उपस्थित राजाओं व् अन्य भक्तोजनों ने प्रभु के वियोग से ज्ञान का दीपक बुझ जाने के कारण उस रात्रि में घी के प्रकाशमय रत्नादीप जलाए। उन असंख्य दीपकों से अमावस्या की घोर रात्रि में प्रज्ज्वलित किया गया। तब से दीपावली का पर्व प्रारंभ हुवा। आज भी उस दिन की यादगार में दीपावली के दिन सारे शहर व् गाव सहस्त्रो दीपको की ज्योति से जगमगा उठते हॆ,
प्रभु के निर्वाण के समाचार चारो तरफ फ़ॆल चुके। लाखो देव और मानवो की भीड़ प्रभु के अन्तिम दर्शनाथ उमड़ पड़ी।
इन्द्रादि देवो व जन समुदाय ने विराट जुलुस के साथ प्रभु के देह का विधान पूर्वक अन्तिम संस्कार किया ।
देवी-देवतागण व अगणित मानव समुदाय ने प्रभु देह की कल्याणकारी भस्म को ले जाकर अपने अपने पूजा गृह में रखा ।
भस्मा ना मिलने पर उस भस्म में मिश्रित यहाँ की पवित्र मिटटी को भी ले गए जिस से वहा बहुत बड़ा गड्ढा हो गया ।
भगवान के ज्येष्ठभ्राता नन्धिवर्धन ने अन्तिम देशना स्थल पर एव अन्तिम संस्कार स्थल पर चौतरे बनाकर प्रभु के चरण स्थापित किये जो आज के गांव मंदिर और जल मंदिर माने जाते हे।
कहते हे वहा पर आज जो जल मंदिर हे उसकी खुदाई उस समय वहा जनता ने प्रभु की भस्मा पाने के लिए जो गड्ढा खोदा था वो ही हे उसी गड्ढे में पावापुरी जल मंदिर बना हुवा हे ।।।
जल मंदिर में प्रवेश करते ही मनुष्य सारे बाह्य वातारण को भूल कर प्रभु भक्ति में अपने आप को खो देता हे। ऎसे शुद्ध व पवित्र वातावरण हे यहाँ का ।
त्रिशला नन्दन त्रेलोक्योनाथ चरम तीर्थंकर श्री महावीर की निर्वाण भूमि का प्रत्येक कण पूजनीय हे प्रभु वीर की अन्तिम देशना इस पावन भूमि में हुई थी अत: यहाँ का शुद्ध वातावरण आत्मा को परम शांति प्रदान करता हे ।
दीपावली त्यौहार मनाने की प्रथा भगवान महावीर के निर्वाण दिवस से पावापुरी के यहाँ से प्रारम्भ हुई।
भगवान महावीर की प्रथम देशना भी यही पर हुई एशा भी माना जाता हे उस स्थान पर नवीन सुन्दर समवसरण के मंदिर का निर्माण हुआ हे।
यह भी मान्यता हे की इंद्रभूति गौतम का प्रभु से यही मिलाप हुवा था जिस से प्रभावित होकर प्रभु के पास दीक्षा ली और प्रथम गणधर बने ।
वीर प्रभु तो साक्षात करुणा के अवतार थे वो शासन के हित में ही सब कुच्छ सोचते थे और १६ प्रहार तक देशना देना और अपना अन्तिम समय नजदीक जानकर अपने प्रिय शिष्य गौतम को उसकी भलाई के लिए अपने से दूर भेजना और अपने हर कष्ट को बिना किसी बाधा के सहन करते करते वीर प्रभु अपने २६ भवो तक त्याग, राज काज, त्याग तप आदि करते-करते अपने २७ वे भव में मोक्ष को पधारे।
आज २६०० से भी ज्यादा वर्ष बीतने पर भी आपका अनुयायी आपकी वाणी को अपने दिल में उतारने को बेताब हे।
एसे थे मेरे प्रभु करुणा के अवतार।
आपके कुल ११ गणधर थे।
आपके कुल साधू १४०००, साध्वी ३६०००, श्रावक् १५९००० और श्राविकाए ३१८००० थी ।
वीर प्रभु ने अपने २७ भव में कुल ३ बड़ी पदविया प्राप्त की।
१. श्रेयांस नाथ भगवान के शासन काल में १८ वे भव में त्रिपृष्ठ वासुदेव।
२. २३ वे भव में महाविदेह क्षेत्र में प्रियमित्र नामक चक्रवती बने।
३. और अन्तिम २७ वे भव में साक्षात् महावीर स्वामी नाम के तीर्थंकर हुवे और मोक्ष पधारे ।
जय प्रभु महावीर की
                    

Monday, 24 October 2016

डेबिट, क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा GST का भुगतान

Image result for GST
इंदौर : गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू होने के बाद लोग और इकाइयां डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये टैक्स का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अधिया ने रविवार को यह जानकारी दी। सरकार ने इनडायरेक्ट टैक्स के इस नए सिस्टम को अगले साल 1 अप्रैल से लागू करने का प्रस्ताव किया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन, रिफंड, रिटर्न फाइल करने और भुगतान की प्रक्रियाओं को ऑनलाइन किया गया है। अधिया ने यहां ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए कहा, 'जहां तक भुगतान का सवाल है, आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है कि आप ऑनलाइन भुगतान करें। आप भुगतान के किसी भी तरीके....इलेक्ट्रानिक, नेफ्ट, आरटीजीएस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं।'

धनतेरस: राशि अनुसार खरीदें चीजें, बरसेगी लक्ष्मी

Image result for धनतेरस: राशि अनुसार खरीदें चीजें,
धनतेरस पर नई चीजें खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन सोना और चांदी खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है। यहां तक कुछ जगहों पर मान्यता है कि धनतेरस पर खरीदी गई किसी भी वस्तु में तेरह गुनी वृद्धि होती है। हर कोई व्यक्ति चाहता है कि मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की कृपा हमेशा उन पर बनी रहे। अगर आप अपनी राशि के अनुसार धनतेरस पर शॉपिंग करें तो निश्चित रूप से धन्वंतरि की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी। आगे की स्लाइड्स में जानें राशि के मुताबिक क्या खरीदना रहेगा आपके लिए शुभ...

मेष : धनतरेस पर मेष राशि वालों को चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना लाभदायक रहेगा।

वृषभ : वृष राशि वाले अगर कपड़े खरीदेंगे तो उनके लिए लाभदायक रहेगा। इसके अलावा चांदी या तांबे के बर्तन खरीदने से भी उन्हें बहुत फायदा होगा।

मिथुन: मिथुन राशि वालों को धनतेरस के दिन सोने के आभूषण, हरे रंग के घरेलू सामान और जैसे पर्दा इत्यादि खरीदना अच्छा रहेगा।

कर्क : कर्क राशि वालों को चांदी के आभूषण, सिक्के और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना काफी शुभ रहता है।

सिंह : सिंह राशि वाले लोगों को धनतेरस के दिन तांबे, कांसे के बर्तन, कपड़े और सोने की कोई चीज जरूर खरीदनी चाहिए।

कन्या : कन्या राशि वालों को धनतेरस के दिन श्री गणेश की मरगज की मूर्ति या सोने के आभूषण जरूर खरीदने चाहिए।

तुला : तुला राशि वाले अगर कपड़े, सौंदर्य का सामान या सजावटी सामान और चांदी के सिक्के या सोने से बनी कोई चीज खरीदेंगे तो उन्हें बहुत फायदा होगा।

वृश्चिक : वृश्चिक राशि वाले धनतेरस के दिन अगर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सोने के सिक्के या आभूषण खरीदेंगे तो उन्हें मां लक्ष्मी की बड़ी कृपा मिलेगी।

धनु : धनु राशि वालों को इस दिन सोने के सिक्के, आभूषण या तांबे के बर्तन जरूर खरीदने चाहिए।

मकर: मकर राशि वालों के लिए धनतेरस के दिन वाहन, कपड़े, चांदी के बर्तन या आभूषण खरीदना बेहद शुभ होता है।

कुंभ : कुंभ राशि वाले अगर धनतेरस के दिन सौंन्दर्य प्रसाधन के सामान, सोना, फुटवियर (जूते-चप्पल) खरीदेंगे तो उन्हें बहुत लाभ होगा।

मीन : मीन राशि वाले धनतेरस के दिन सोने के सिक्के, आभूषण, चांदी के सिक्के, बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदेंगे तो बहुत लाभ होगा।

Sunday, 23 October 2016

एटीएम मशीन के नाम पर ठगे लाखों रुपए

पाली : शहर में धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगने का गोरखधंधा फिर से शुरू हो गया है। पेंट, सूट, बूट और टाई पहनकर आने वाले लोगों की बातों में आकर लोग अपनी जमा पूंजी लगा देते हैं और ऊंचे सपने दिखाकर चंद मिनटों में रुपए लेकर भाग जाते हैं। शहर में पिछले माह कुछ लोगों को एटीएम लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठग कर जयपुर का एक शातिर फरार हो गया। जिस पर पीडि़तों ने थाने में अपनी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। धोखाधड़ी का शिकार हुए केशव नगर निवासी भंवरसिंह ने बताया कि जयपुर के जगतपुरा शंकर विहार निवासी राकेश शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा उसके आवास पर बनी दुकान पर आकर स्वयं को हिटाची कंपनी का अधिकृत अधिकारी बताया और दुकान में एटीएम लगाने की बात कहीं।

बातों में लेकर राकेश शर्मा ने तीन माह के बराबर की राशि का भुगतान उसके खाते में जमा करवाने के बदले उसने अपने नाम का भंवरसिंह को 99 हजार रुपए का चैक भी दिया। पीडि़त ठग की बातों में आकर उसके खाते में जमा करवा दिए। जिसके कुछ दिनों बाद उसने अपने स्तर पर उच्च अधिकारियों से एटीएम मशीन के बारेे में राकेश शर्मा की जानकारी चाही तो कंपनी ने उस नाम के व्यक्ति के कंपनी में कार्य करना नहीं बताया है।

अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दी। ठग ने पीडि़त को बातों में लेने के लिए फर्जी आर्डडी प्रूफ, चैक बुक, कंपनी के नाम की कई तरह के जाली दस्तावेज भी बताए। इसके साथ ही ठग करने के लिए अपनी सूट-बूट और पेंट में दुकान के मालिक से संपर्क कर उसे लोभ में लेता है। जिस पर हर कोई ऊंची रकम देख उसकी बातों में आ जाता है। शहर में ऐसे कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगे जा चुके हैं।








*एतिहासिक भव्य चैत्य परिपाटी* मे घोडा ,ऊट,आदिवासी नृत्य ,बेलगाडी मे झॉकी ,ढोल व बेन्डबाजे के साथ कलश लेकर महिला व पुरूष नाचते गाते जयकारा लगाते थे।*आचार्य, गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म सा जी की निश्रा मे
जयन्तसेन धाम में होंगे आज प्रवचनव
लोकसन्तश्री की निश्रा में आज 23 अक्टूबर को राजेन्द्र खाबिया परिवार द्वारा अनुश्री अभिषेक खाबिया व राजेश अनोखीलाल खाबिया की तप आराधना के उपलक्ष्य में चैत्य परिपाटी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रातः 6 बजे नागरवास स्थित श्री खाबिया के निवास से प्रस्थान कर सागोद तीर्थ पहुॅंचेगी। सागोद मे तीर्थ दर्शन व चैत्यवंदन के बाद चैत्य परिपाटी जयन्तसेन धाम में प्रवेश करेगी। प्रभु दर्शन के बाद प्रवचनों का आयोजन वहीं किया जाएगा।ब्रजेश बोहरा नागदा.

Saturday, 22 October 2016

"LAADO TU JAAN HAI HAMARI" | A Tribute To Daughter (Beti) | Vicky D Parekh | Save Girl Child


देखें पाली में कैसे अवैद्य फैक्ट्रियों को तोड़ा गया की तस्वीरें...

कार्रवाई करने पहुंची टीम...पाली के आदर्श नगर स्थित एक मकान के प्लॉट में अवैद्य चलाई जा रही कपड़ा धोने की हौदियों को तोडऩे से पूर्व चर्चा करते अधिकारी व कर्मचारी। सभी फोटो: सुरेश हेमनानी

पाली के आदर्श नगर स्थित एक प्लॉट में बनी अवैद्य हौदियां।

 
तोड़ी हौदियां...पाली के आदर्श नगर स्थित एक मकान के प्लॉट में अवैद्य चलाई जा रही कपड़ा धोने की हौदियों को तोड़ती नगर परिषद की जेसीबी।

बुलानी पड़ी पुलिस...पाली के आदर्श नगर स्थित एक मकान के प्लॉट में अवैद्य चलाई जा रही कपड़ा धोने की हौदियों को तोडऩे पर हुए विवाद के दौरान बुलाई गई पुलिस।



नहीं खोला गेट...पाली के अम्बेडकर सर्किल के समीप कपड़ा धोने की अवैद्य हौदियां चलाने की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची अधिकारियों की टीम जो गेट खुलने के इंतजार में खड़े नजर आए। गेट नहीं खुलने पर अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।


गेट नहीं खुला तो लौटे बैरंग...पाली के अम्बेडकर सर्किल के समीप कपड़ा धोने की अवैद्य हौदियां चलाने की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची अधिकारियों की टीम जो गेट खुलने के इंतजार में खड़े नजर आए। गेट नहीं खुलने पर अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।

साध्वीश्री का तीन दिवसीय सिद्धितप महोत्सव


 आज लोकसन्त गच्छाधिपती आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्र्वर जी*म सा जी ,मुनिमण्डल व साध्वी मण्डल *22 अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे श्री नागेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर भोयरा बावडी से करमदी तीर्थ का संघ निकलेगा । करमदी तीर्थ में सिद्धितप का पारणा व प्रवचन होंगे । महोत्सव के अंतिम दिन 23 अक्टूबर को पाश्र्वनाथ पंच कल्याणक पूजन का आयोजन होगा ।*
*चैत्य परिपाटी 23 को*
*लोकसन्तश्री की निश्रा में 23 अक्टूबर को श्रीमती अनुश्री-अभिषेक खाबिया व राजेश-अनोखीलाल खाबिया के* *अटठाई तप के निमित्त रतलाम से सागोद तीर्थ की चैत्य परिपाटी का आयोजन किया जाएगा ।* *चैत्य परिपाटी सुबह* *6.00 बजे नागरवास स्थित श्री खाबिया के निवास से* *निकलेगी, तत्पश्चात सागोद तीर्थ दर्शन व चैत्यवन्दन कर जयन्तसेन धाम जाएगी।* ब्रजेश बोहरा नागदा

राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आज आपका दिन



मेष (Aries): किसी नए कार्य को प्रारंभ करने के लिए सुबह का समय अनुकूल रहेगा। आज सरकारी लाभ होने की संभावना है। व्यापार और व्यावसायिक लाभ होगा। व्यापारियों के ऊपरी अधिकारी उन पर प्रसन्न रहेंगे। विचारों में शीघ्र ही परिवर्तन होंगे। परंतु मध्याह्न के बाद मन की दृढ़ता कुछ ढीली होगी और मन विचारों में खोया रहेगा। मानसिक रूप से शिथिलता लगेगी। प्रवाही द्रव्यों से दूर रहें।

वृषभ (Taurus):
आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायी है। आज मित्रों तथा स्नेहीजनों के साथ हुई भेंट आनंदप्रद रहेगी ऐसा गणेशजी कहते हैं। आप आज के दिन का अधिकांश भाग धन सम्बंधित योजना बनाने में ही बीता देंगे ऐसा गणेशजी को प्रतीत होता है।

मिथुन (Gemini): आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन लाभदायी रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। आज के दिन को मित्रों एवं परिवारजनों का सहयोग आनंदमय बना देगा। उत्तम भोजन और वस्त्र की सुविधा भी आप को आज मिलेगी। मन में किसी प्रकार के निषेधात्मक विचार को प्रवेश न करने दें, ऐसी गणेशजी की सलाह है। व्यवसाय और व्यापार में अनुकूल वातावरण से मन में प्रसन्नता रहेगी। उत्साह तथा स्फूर्ति आज दिन भर मन में छाए रहेंगे।

कर्क (cancer): आर्थिक दृष्टिकोण से आज आय के मुकाबले खर्च अधिक रहेगा। नेत्रों के दुख से व्यग्रता बढ़ सकती है साथ में मानसिक चिंता भी रहेगी। वाणी और वर्तन पर संयम रखिएगा। किसी के साथ भ्रांति न हो इसका ध्यान रखिएगा। मध्याह्न के बाद समस्या में परिवर्तन आएगा। आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायी दिन है। पारिवारिक वातावरण भी अच्छा रहेगा। मन से नकारात्मक भावनाएं दूर रखने की गणेशजी सलाह देते हैं।

सिंह (Leo): सुबह का समय बहुत अच्छी तरह से बीतेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आनंदप्रद और लाभप्रद समाचार आप को मिलेंगे। मित्रों के भी शुभ समाचार मिलेंगे। आय में वृद्धि होगी तथा धनलाभ होगा। मध्याह्न के बाद आप वाणी और व्यवहार से भ्रांति खड़ी न हो जाए इसका अवश्य ध्यान रखिएगा। मानसिक चिंता रहेगी। परिवारजनों और संतानों के साथ मनमुटाव होने की घटना भी बन सकती है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

कन्या (Virgo): आप का दिन अनुकूल रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। परिवारजनों के साथ आप का संबंध प्रेम भरा रहेगा। मित्रों और स्वजनों से उपहार मिलेंगे। व्यवसाय में ऊपरी अधिकारी आप के कार्य से प्रसन्न रहेंगे। आप की प्रसन्नता में भी इससे वृद्धि होगी। मध्याह्न के बाद आप की वाणी और वर्तन से भ्रांति खड़ी न हो जाए इसका ध्यान रखिएगा। किसी रमणीय स्थल पर छोटे से प्रवास का आयोजन होगा। विवाहोत्सुकों को अपेक्षित जीवनसाथी मिल जाएंगे। मित्रों से लाभ होगा।

तुला (Libra): सुबह में आप का मन चिंताग्रस्त रहेगा। शारीरिक रूप से शिथिलता और आलस्य रहेगा। व्यवसाय में आपके अधिकारी आप पर अप्रसन्न रहेंगे। संतान के साथ भी मतभेद हो सकता है परंतु मध्याह्न के बाद कार्यालय के वातावरण में सुधार होगा। उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि आप को लाभ देगी अतः पदोन्नति हो सकती है। सामाजिक क्षेत्र में भी मान-सम्मान प्राप्त करने के प्रसंग बनेंगे। आरोग्य अच्छा रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं।

वृश्चिक (Scorpio):
आध्यात्मिकता और ईश्वर की प्रार्थना से अनिष्ट विषयों से छुटकारा प्राप्त कर सकेंगे ऐसा गणेशजी कहते हैं। शारीरिक रूप एवं मानसिक रूप से आप अस्वस्थ रहेंगे। मानहानि ना हो इसका ध्यान रखिएगा। वाणी पर संयम रखने से परिस्थिति अनुकूल बन सकेगी। उदर सम्बंधित दुख से व्यग्र रहेंगे। व्यावसायिक क्षेत्र में आपत्ति आ सकती है। ऊपरी अधिकारियों से संभलकर चलिएगा। व्यवसाय में स्थिति प्रतिकूल रहेगी ऐसा अनुभव होगा।

धनु (Sagittarius): सुख और दुख की मिश्रित भावना आज दिनभर रहेगी, ऐसा गणेशजी कहते हैं। सुबह के समय आप आनंद और मनोरंजन में डूबे रहेंगे। पारिवारिक वातावरण भी आनंदप्रद रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से भी आप स्वस्थ रहेंगे, परंतु मध्याह्न के बाद आप के मन में नकारात्मक विचारों की भावनाओं से भारीपन का अनुभव होगा। इससे मन व्यथित हो जाएगा। क्रोध की मात्रा भी बढ़ सकती है। परिवारजनों तथा सहकारियों के साथ अधिक वाद-विवाद न कीजिएगा। आध्यात्मिकता आप को शांतिप्रदान करेगी ऐसा गणेशजी कहते हैं।

मकर (Capricorn): बातचीत करते समय क्रोध पर संयम बरतने के लिए गणेशजी सूचित करते हैं। परिवार में सुख-शांति और आनंदपूर्ण वातावरण बना रहेगा। मान-सम्मान मिलने की भी संभावना है। आर्थिक लाभ होगा। मध्याह्न के बाद का समय आप मित्रों और स्वजनों के साथ सावधानीपूर्वक बिताइएगा। वाहनसुख मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। मनोरंजन स्थल पर जाकर मन को आनंद देने का प्रयास सफल रहेगा।

कुंभ(Aquarius):
गणेशजी कहते हैं की कला के प्रति आज आप को विशेष अभिरुचि रहेगी। खर्च की मात्रा आज के दिन अधिक रहेगी। संतान से संबंधित प्रश्न सताएंगे। परंतु मध्याह्न के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण छाया रहेगा। अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे। शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा। आर्थिक लाभ होगा। व्यवसाय में सहकर्मचारियों का सहकार भी आप को मिलेगा। वाणी पर संयम रखिएगा।

मीन(Pisces):
आज अधिक भावनाशील न बनने के लिए गणेशजी सलाह देते हैं। विचारों की अधिकता के कारण मानसिक रूप से शिथिलता का अनुभव होगा। इसलिए जमीन, मकान संपत्ति विषयक चर्चा आज न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। पेट से सम्बंधित अजीर्ण जैसे रोग से शारीरिक अस्वस्थता का अनुभव होगा। आज विद्यार्थियों के लिए लाभकारी दिन है। यात्रा- प्रवास के लिए समय अनुकूल न होने से यात्रा- प्रवास को हो सके तो टालिएगा। सम्मान का भंग न हो इसका ध्यान रखिएगा।

Friday, 21 October 2016

*परमात्मा ने भी किया श्रमण जीवन का अनुसरण: मुनिराजश्री*

रतलाम | सही दिशा वही बताता है जो सही दिशा में चल रहा हो । विपरीत दिशा में चलने वाला दूसरों को भी वैसी ही दिशा दिखाता है । श्रमण जीवन परमात्मा के द्वारा अनुसरित जीवन है । इसी पथ पर चलकर वे स्वयं मोक्ष में पहुंचे। उन्होंने इसी पथ का अनुगमन करने का उपदेश सबको दिया है । श्रमण जीवन की प्राप्ति के बाद श्रमण के आचार-विचार सभी को प्रभावित करते हैं ।
यह विचार मुनिराजश्री निपुणरत्न विजयजी म.सा. ने कही । जयन्तसेन धाम में लोकसन्त, आचार्य, गच्छाधिपति, श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मशाला में रुकने पर जैसे कमरे का, बिस्तर का, गर्म पानी आदि का चार्ज अलग-अलग लगता है, वैसे ही संसार में हम जो भोग कर रहे हैं, उनका भी पुण्य के रुप में चार्ज लग रहा है। भोगों से पुण्य का बैलेंस धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। ज्ञानियों ने कहा है कि पुण्य का उपयोग भोग के बजाए त्याग में करना चाहिए, क्योंकि भोग व्यक्ति करता है, लेकिन उसका फल आत्मा को भोगना पड़ता है। संसार के भोगों को यदि व्यक्ति भोगता रहे तो कर्मों का बंधन होता है । इसलिए बुद्धि का उपयोग कर धर्म की ओर अग्रसर होना चाहिए ।
उत्तराध्ययन सूत्र का वाचन करते हुए मुनिराजश्री ने कहा कि संसार के सभी सुख भोग से पहले अच्छे लगते हैं लेकिन भोगने के बाद फीके लगने लगते हैं। भोग के पूर्व जितना उनका आकर्षण होता है, उतना भोग के बाद नहीं होता। अत: ऐसे भोग सुखों का त्याग करना ही उत्तम मार्ग है । व्यक्ति को अहम् से सदैव बचना चाहिए। अहंकार कहीं झुकने नहीं देता और आत्मज्ञान को आने नहीं देता । विनय का भी मार्ग रोक देता है । दुर्गुणों से बचने के लिए उत्तम व्यक्ति की ही संगत करना चाहिए, इससे जीवन में उत्तम भाव ही निर्मित होंगे। धर्मसभा के अन्त में दादा गुरुदेव की आरती का लाभ रमेश कुमार छगनराजजी धाणसावाले ने लिया।
21-22-23 को नहीं होंगे प्रवचन -
*जयन्तसेन धाम में 21 से 23 अक्टूबर तक प्रवचनों का आयोजन नहीं होगा।* लोकसन्त, आचार्य श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में रतलाम नगर में आयोजन होने से प्रवचनों का आयोजन अब 24 अक्टूबर से आरम्भ होगा । लोकसन्तश्री की निश्रा में 2 नवम्बर को जयन्तसेन धाम में शतावधान का अनुपम आयोजन होगा। इसमें मुनिराजश्री प्रत्यक्षरत्न विजयजी म.सा. द्वारा शतावधान की प्रस्तुति दी जाएगी ।ब्रजेश बोहरा नागदा

सीमा पार से फिर गोलीबारी, जवाबी कार्रवाई में PAK रेंजर ढेर

indian army

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ते हुए गोलीबारी की। सुबह साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने बोबिया पोस्ट पर फायरिंग की। इसके बाद बीएसएफ ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक पाकिस्तानी रेंजर मारा गया, वहीं कई अन्य के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल इलाके में रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
बता दें कि इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जम्मू में तैनात बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से ऐसे ही गोलीबारी जारी रही तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की तरफ से इस पूरे इलाके में कई बार फायरिंग की गई है। पाक रेंजर्स आतंकी घुसपैठ के लिए इस तरह की फायरिंग कर रहे हैं। खुफिया विभाग ने कल इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ को लेकर अलर्ट किया था।
कठुआ में हई थी घुसपैठ की कोशिश, सेना ने किया था नाकाम
बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुस्तैद जवानों ने आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम कर दिया और इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां कह कि बीएसएफ जवानों ने मध्य रात्रि के दौरान कठुआ के हीरानगर सेक्टर मेें भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास करते हुए छह आतंकवादियों के समूह को देखा। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया था कि मध्य रात्रि को हमारे जवानों ने हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि सीमा पर आतंकवादियों की हलचल के बाद मुस्तैद जवानों ने कड़ी निगरानी की और देर रात करीब 23:45 बजे सशस्त्र आतंकवादियों के समूह को फिर देखा गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादी झाड़यिों में छिप गए। इसके बाद सीमा पर बीएसएफ और सेना के साथ पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया। मध्य रात्रि को आतंकवादियों ने बीएसएफ के गश्ती वाहन को निशाना बनाते हुए आरपीजी गोले दागे, जिसके बाद वहां में आग लग गई। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने आग पर काबू पाते हुए आतंकवादियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

सीमा पार से फिर सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, 3 PAK रेंजर मारे गए

पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को फिर इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लघंन किया गया. पाकिस्तान की तरफ से हीरानगर, सांबा और अखनूर में फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. तीन अलग-अलग जगहों पर हुई इस फायरिंग में पाकिस्तान के तीन रेंजर्स मारे गए जबकि 5 घायल हुए हैं. हालांकि इसमें बीएसएफ का एक जवान गुरुनाम सिंह भी घायल हुआ है.
सीमा पार से पिछले दो दिनों में पाकिस्तान की तरफ से कई बार फायरिंग की गई है. पाक रेंजर्स आतंकी घुसपैठ के लिए इस तरह की फायरिंग कर रहे हैं. खुफिया विभाग ने गुरुवार कइंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ को लेकर अलर्ट किया था.
सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. इंटरनेशनल बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान में मौजूद लॉन्चिंग पैड्स के आसपास आतंकियों की मूवमेंट को बीएसएफ ने नोटिस किया है. बीएसएफ ने इसको लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी जिसको लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की.आपको बता दें कि पाकिस्तान पर भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है. हाल ही में सोमवार को राज्य के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.

मुंबई पर मंडरा रहा आतंकी खतरा

मुंबई । मायानगरी मुंबई एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है। खबर है कि इस बार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत को निशाना बनाने की फिराक में हैं, जिनका मुख्य निशाना मुंबई है। खुफिया विभाग ने इस बाबत अलर्ट जारी करते हुए मुंबई पुलिस को सूचित किया है। खबर के मुताबिक आतंकी २६/११ जैसे बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद मुंबई पुलिस ने यहां के सभी प्रमुख संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। खासकर मुंबई पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट, सभी रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, होटल, बाजार तथा प्रमुख मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि आतंकी मनसूबे को नाकाम किया जा सके।

- लोन वुल्फ अटैक की आशंका

अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी लोन वुल्फ अटैक करके भी बड़ी तबाही मचा सकते हैं। दरअसल उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अपने आत्मघाती हमलावरों के माध्यम से लोन वुल्फ अटैक करने की तयारी में है जो २६/११ जैसा आतंकी हमला कर धमाके को अंजाम दे सकते हैं। आतंकियों का मुख्य निशाना देश की आर्थिक राजधानी मुंबई है।

- मुंबई की सुरक्षा चाक-चौबंद

आतंकी हमले की आशंका के बाद मुंबई पुलिस ने सभी प्रमुख संस्थानों की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है। खासकर एयरपोर्ट, सभी रेलवे स्टेशनों, होटल्स, मॉल्स, मंदिर, भीड़-भाड़, वाली जगहों की सुरक्षा पुलिस ने बढ़ा दी है जिससे आतंकी खतरे को समय रहते ही नकाम किया जा सके।

- छावनी में तब्दील हुआ सिद्धिविनायक मंदिर

आतंकी हमले की आशंका के चलते मुंबई का प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दर्जनों पुलिसकर्मी चौबीस घंटे अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं। मुंबई पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा के लिए एटीएस, क्राइम ब्रांच, मुंबई पुलिस, महिला पुलिसकर्मी इन सभी को मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया है। उन लोगों पर खास नजर रखी जा रही है जो संदिग्ध नजर आते हैं।

Wednesday, 19 October 2016

CURRENT ISSUE

...

Tuesday, 18 October 2016

इस दीपावली पर करें इन चीजों की स्मार्ट शॉपिंग

त्योहारों के मौसम में सभी को खरीदारी करना अच्छा लगता है। कई लोग ऐसा करने के लिए इन त्योहारों का इंतजार करते हैं लेकिन इस भागती-दौड़ती दुनिया में जहां किसी के पास जरा भी वक्त न हो क्या घंटो बाजार में बर्बाद करना अच्छा रहेगा? अगर आप इस दीवाली में कुछ नया और दिलचस्प करने की चाहत रखते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग आपके लिए बेहतर आइडिया साबित हो सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी शॉपिंग वेबसाइट्स पर दीवाली के सामान खरीदने पर ५० से ८० पर्सेंट तक की छूट मिल रही है। तो देर कैसी? भीड़-भाड़ से बचिए और झट से कीजिए मनचाही शॉपिंग, वह भी किफायती दामों पर।

जानें क्या खरीदें इस दीवाली….

12

ट्रेडिशनल और फैशनेबल कपड़े: त्योहारों पर नए कपड़े न खरीदें तो मजा अधूरा-सा रह जाता है। इस दीवाली पर अगर कुछ ट्रेडिशनल या फैशनेबल खरीदना है तो इससे अच्छा मौका फिर नही मिलेगा। इन दिनों तमाम वेबसाइट्स पर कपड़ों पर ५० से ८०R तक की छूट मिल रही है। इनमें ब्रैंडेड कपड़े भी शामिल हैं।

diwali-toran
घर व ऑफिस के लिए सजावटी सामान: इस दीवाली अपने घरों में सजावट का सामान, मूतियां, फ्लावर पॉट, बेडशीट, परदे, रंग-बिरंगी इलेक्ट्रि‍क लाइट्स और बल्ब जैसी चीजें ३०-५०R डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इससे कम पैसों में अच्छी चीजें मिलेंगी और घर की रौनक भी दोगुनी हो जाएगी।

pooja-400x400

पूजा सामग्री: नवरात्र हो या दिवाली, पूजा तो होती ही है, जिसकी तैयारी के लिए हर छोटा-बड़ा सामान आपको बड़ी ही आसानी से कम दामों पर ये साइट्स उपलब्ध करा रही हैं। यहां तक कि अब आप गोबर के उपले भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं, जो पूजा में हवन के लिए सबसे जरूरी है। ये चीजें खासतौर पर बड़े शहरों में उपलब्ध नही हो पाती हैं तो इस सेल का फायदा उठाकर इनको खरीदा जा सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स: अगर आपको मोबाइल, आईफोन, टीवी या और कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना है तो यह एक बेहतर मौका है। ऐसे मौके पर आप किचन की जरूरत का नया सामान ले सकते हैं। नया टीवी सेट, वैक्यूम क्लीनर, वॉशिंग मशीन या आने वाली सदिNयों को देखते हुए गीजर, जैसे आइटम खरीदे जा सकते हैं।

gift

रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए गिफ्ट: दिवाली पर अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ज्वैलरी, मेकअप कि‍ट, बैग, फिटनेस केयर या किताबें जैसी कोई भी चीजें देना चाहते हैं तो आप भारी छूट पर इस मौके का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप ड्राईफ्रूट्स कॉम्बो पैक्स, चॉकलेट, जूस जैसे आइटम भी गिफ्ट में दे सकते है।

gold-bars
गोल्ड EFT (GOLD EFTS): धनतेरस, दिवाली और अक्षय तृतीय के दौरान लोग गोल्ड EFT में इन्वेस्ट करते है। इसमें लोग सोने पर इवेस्ट करते है और खरीदने और पदार्थ को अपने पास रखने के मुसीबत से भी बचते है। ये उन लोगो में बहुत प्रसिद्ध है जो अपने घर पर सोना रखना पसंद नहीं करते है। ये EFT एक इन्वेस्टमेंट है जिसमें आप मेहेंगी चीजों पर स्टॉक एक्सचेंज के प्लेटफार्म द्वारा इन्वेस्ट करते है और ये सब काम इलेक्ट्रानिकली होता है। लोग जो सोने को खरीदकर अपने पास नहीं रखना चाहते वे अपनी इन्वेस्टमेंट को गोल्ड EFT में कर सकते है।

श्री नाकोड़ा दर्शन महिला मंडल (NDMM) द्वारा द्वितीय ‘ट्रेड फेयर कम एक्जीबीशन’ १८ और १९ अक्टूबर २०१६ को सर्वोदय नगर में


मुंबई/गोडवाड ज्योती: दीपावली के त्योहार के आगमन का स्वागत करने और महिलाओं व समाज को सहयोग हेतु श्री सर्वोदय पाश्र्वनाथ जिनालय के प्रांगण में राष्ट्रसंत प.पु. आचार्यश्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. के शुभ आशीर्वाद एवं विदुषी साध्वीश्री प.पू. कल्पिताश्रीजी म.सा., प.पू. साध्वीश्री चारूताश्रीजी म.सा. की प्रेरणा से श्री नाकोड़ा दर्शन महिला मंडल द्वारा महिलाओं के स्वावलंबन एवं आत्मविश्वास में वृद्धि लाने के साथ रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से १८ और १९ अक्टूबर २०१६ को सर्वाेदय पाश्र्वनाथ जिनालय, मुलुंड (वे) में दो दिवसीय ‘ट्रेड फेयर कम एक्जीबीशन’ आयोजित किया गया है। दीपावली का त्यौहार नजदीक होने के कारण और एक ही स्थान पर योग्य व उत्कृष्ठ चयनित स्टाल्स होने के कारण इस आयोजन में मुंबई उपनगर से हजारों लोग हिस्सा लेंगे। इस ‘ट्रेड फेयर कम एक्जीबीशन’ में प्रीशियस स्टोन ज्वेलरी, डिजाइनर साडी-कुर्ती आदि, सौन्दर्य प्रसाधन, दीपावली संबंधित पूजन व सजावट का सामान सहित और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इस आयोजन के प्रेरणादाता साध्वीश्री प.पु. कल्पिताश्रीजी (बेन म.सा.) ने कहा कि आज की महिलाएं न केवल अपने परिवार को संभाल रही हैं बल्कि अपने परिवार को आर्थिक रूप से भी मजबूत कर रही है। उनके मजबूत हौसलों को बुलंद करने और हमारे समाज की महिलाओं में स्वावलंबन और रोजगार विकसित करने के लिए दीपावली के अवसर पर त्यौहार से संबंधित सारी चीजों के व्यवसाय को एक मंच पर लाने का अपनी तरह का बड़ा आयोजन है। साथ ही सोशल वल्र्ड से जुड़कर समाज के कार्यों में भी अपना योगदान देने का सुनहरा अवसर हैं। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी को सफल बनाने में श्री नाकोड़ा दर्शन महिला मंडल की सभी सदस्या उत्साहपूर्वक तैयारी कर रही हैं ताकि इस आयोजन से त्यौहार के अवसर पर सभी स्टाल्स वालों को भी अच्छा प्रतिसाद मिले और सभी को अपने व्यवसाय के लिए नए व्यापारिक संपर्क मिले।

वाशी के गुजरात भवन में भव्य साधिका दीक्षा समारोह संपन्न

वाशी/गोडवाड ज्योती: वाशी संघ के नेतृत्व व महासती साध्वी वैभवश्री आत्मा के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर उनके ही निर्देशन में गुजरात भवन में साधिका दीक्षा समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जहाँ डॉ. प्रतिभा कोचर संघ को दूसरी साधिका के रूप में दीक्षा ग्रहण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रावक समाज की उपस्थिति रही। दीक्षा समारोह के दौरान मेवाड़ संघ वाशी का मोबाइल एप भी लांच किया गया। इस एप में समाज के सभी परिवारों की जानकारी के साथ-साथ उनके व्यापार की भी जानकारी संयोजित की गई है। साथ ही संघ का कैलेंडर भी लांच किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री के मुखरबिंदु से उच्चारित नवकार महामंत्र एवं मंगलाचरण की सुंदर गीतिका के साथ हुआ।
वाशी मेवाड़ संघ संरक्षक भंवरलाल बोहरा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए अपने विचारों को लोगों के सामने रखा। गौरतलब है कि साधिका श्रेणी के पीछे का मुख्य मकसद की बात करे तो वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भगवान महावीर द्वारा प्रदत्त शाश्वत सत्य एवं व्रतों की समीचीन आराधना के साथ-साथ धर्म की प्रभावना भी देश-विदेश में युगानुरूप हो सके, इसके लिए मध्यमवर्गी दीक्षा विधि की शुरूआत श्रमण संघ में की गई। इस दीक्षा को ग्रहण करने वाली साधिका दूसरा, तीसरा एवं चौथा तीन महाव्रत पूरा एवं प्रथम व अंतिम महाव्रत कुछ आगार सहित रहेंगे तथा गुरु प्रदत समाचारी की पालना भी रहेगी। मेवाड़ संघ वाशी के अध्यक्ष नरेंद्र बोहरा और मंत्री राकेश चोरडिया ने कहा कि साधक-साधिका गृहस्थ जीवन के संपूर्ण त्यागी तो होंगे किंतु पूर्ण साधु जीवन की तरह ना होकर साधु एवं गृहस्थ के मध्य की कड़ी के रूप होंगे। वे गोचरी, विहार व लोच की बाध्यता से तो मुक्त रहेंगे किंतु स्वाध्याय, ध्यान व धर्म प्रभावना से सदा युक्त रहेंगे।
साधिका डॉ. प्रतिभा कोचर अब साधिका प्राग्भा विराट के नाम से जानी जाएँगी। जोधपुर निवासी डॉ. प्रतिभाजी ज्ञानदाता पूज्यश्री विराट गुरूजी एवं आशीर्वादप्रदाता गुरु श्रमणसंघीय आचार्य ध्यानयोगी डॉ. शिवमुनिजी म.सा., श्रमणसंघीय महामंत्री श्री सौभाग्यमुनिजी म.सा. व श्रमणसंघीय सलाहकार राजर्षि श्री सुमतिप्रकाशजी महाराज की कृपा से ४१ वर्ष की उम्र में दीक्षा लेने का फैसला लिया। इन्होंने B.sc., M.A. (पत्रकारिता एवं) जनसंचार, M.A.(हिंदी), Ph.D. तक की शिक्षा ग्रहण की हैं।

दिल्ली की तन्वी जैन ने पुणे के इस सिक्यूरिटी गार्ड को साईकिल के साथ दी मुस्कराहट


पुणे/गोडवाड ज्योती:
दुनिया में अगर आप किसी के चेहरे पर मुस्‍कुराहट ले आएं तो उसके लिए इससे बड़ा गिफ्ट और क्‍या होगा? ऐसा ही काम पुणे की रहने वाली तन्‍वी जैन ने एक अनजान गरीब एटीएम गार्ड के लिए कुछ ऐसा किया कि पूरी सोशल मीडिया उसकी मुरीद बन गई।
पुणे के न्‍याती स्‍टेट में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम पर ६२ साल के भोसले काफी अर्से से गार्ड ड्यूटी कर रहे हैं। यहीं पास में रहने वाली तन्‍वी जैन अपने ऑफिस या घर जाते हुए रोज ही उनसे अनजान लोगों की तरह मिलती ही रहती थी। हमेशा मुस्‍कुराते चेहरे के साथ मिलने वाले भोसले को तन्‍वी ने एक दिन एटीएम के बाहर बहुत ही उदास और दुखी देखा तो उसने यूं ही उनसे पूछ लिया। भोसले ने बताया कि एटीएम के बाहर से उनकी साइकिल चोरी हो गई है। भोसले की आमदनी इतनी नही थी कि वो दूसरी नई साइकिल खरीद सकें। उस समय तो तन्‍वी भोसले की बात सुनकर चली गई लेकिन इस गार्ड की मदद करने की बात उसके दिमाग में चलती रही। फाइनली तन्‍वी ने भोसले के लिए साइकिल का अरेंजमेंट करने के लिए फेसबुक पोस्‍ट की। तन्‍वी के इस ऑनलाइन हेल्‍प के अभिनव प्रयास पर फेसबुक पर जबरदस्‍त रिस्‍पॉंस आया। हालांकि इन मैसेजेस में कुछ लोगों ने निगेटिव कमेंट भी किए। तन्‍वी ने भोसले अंकल के लिए अपना प्रयास जारी रखा और ५ दिन के भीतर एटीएम के पास ही मौजूद एक कैफे मालिक शॉन एडवर्ड और तन्‍वी ने फिफ्टी-फिफ्टी अमांउट जोड़कर भोसले के लिए नई साइकिल खरीद कर दे दी। भोसले गिफ्ट में मिली साइकिल लेने में काफी झिझक रहे थे लेकिन फिर तन्‍वी की रिक्‍वेस्‍ट पर उन्‍होंने आंसुओं से भरी आंखो और भरे गले से यह साइकिल एक्‍सेप्‍ट कर ली। बार-बार अपनी नई साइकिल को छूकर भोसले अपने विश्‍वास को मजूबत कर रहे थे कि वो साइकिल अब उनकी ही थी। कुछ लोग वेस्‍टेज ऑफ टाइम एण्‍ड मनी कह सकते हैं लेकिन तन्‍वी कहती हैं कि अगर हम रोज ही कम से कम एक अच्‍छा काम करें तो वाकई हम दुनिया बदल सकते हैं।

‘रन फॉर हर’ के लिए जयपुर की मेधा मिश्रा भारत में कनाडा की हाई कमिश्नर बनी

नईदिल्ली/गोडवाड ज्योती: ऐसे समय में जब हमारे देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में फेमिनिज्म और नारी अधिकारों को लेकर सजग हुई है और हमारे देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भी लड़कियां हैं। ठीक उसी दौर में जयपुर की रहने वाली २० वर्षीय मेधा मिश्रा को ११ अक्टूबर, अंतर्राष्ट्रीय कन्या दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कनाडा का हाई कमिश्नर बनाया गया। भारत में कनाडा के उच्चायोग ने लड़कियों के सशक्तीकरण के समर्थन में ‘रन फॉर हर’ दौड़ का आयोजन किया। इस दौड़ में सैंकड़ों की संख्या में छात्रों के साथ ही विभिन्न समुदाय के नेता भी शामिल हुए। राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी में शांतिपथ पर आयोजित इस दौड़ में कई राजनयिक, विभिन्न समुदायों के नेता और सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भारत में कनाडा के उप उच्चायुक्त जेस डटॉन और इस दिवस के लिए कनाडा की उच्चायुक्त मेधा मिश्रा ने इस दौड़ की अगुआई की। इस आयोजन का मकसद लड़कियों के सशक्ती करण का समर्थन करना था। इस उद्देश्य के समर्थन में सैंकड़ों उत्साहित समर्थक कनाडाई उच्चायोग के सामने एकत्र हुए। जयपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही मेधा मिश्रा महज २० साल की है। कनाडा हाई कमीश्नर ने इस मौके पर देश के साथ-साथ पूरी दुनिया से गर्ल स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया था। इस प्रतियोगिता में मेधा को एक दिन के लिए भारत में कनाडा का हाई कमिश्नर बनाया गया।
इस प्रतियोगिता के बाद अब मेधा वरिष्ठ राजनयिकों के साथ बैठकें करने के साथ-साथ आम इवेंट्स का हिस्सा बनेंगी और इसके माध्यम से वे लड़कियों के अधिकारों पर जागरुकता फैलाने की कोशिश करेंगी। मेधा की इस मुहिम में कनाडा के डिप्टी हाई कमिश्नर जेस डट्टन का भी सहयोग है।

अनूप जलोटा ने किया स्व. रविन्द्रजी जैन की आखिरी दो एलबम ‘चाहे राम भजो-चाहे श्याम और ‘जपले प्रभु का नाम’ का लोकार्पण

मुंबई/गोडवाड ज्योती: प्रस्तुत एलबम ‘चाहे राम-भजो चाहे श्याम’ स्व. रविन्द्रजी जैन की आखिरी एलबम है, जिसमें इन्होंने ना केवल गीत गाया है बल्कि भजन भी लिखे हैं और संगीत भी दिया है। ये एलबम श्री राम और श्री कृष्णा को समर्पित है। इस एलबम में रविन्द्र जैन के अलावा तरन्नुम मलिक, पदमा जोगलेकर, सतीश देहरा, दीपमाला और मीनल जैन ने भजन गाये हैं। इस एलबम को रिलीज़ किया अनूप जलोटा, आयुष्मान, दिव्या जैन और निर्मला जैन ने। दूसरी एलबम ‘जपले प्रभु का नाम’ को लिखा है जानी-मानी लेखिका निर्मला जैन ने और संगीत दिया था रविन्द्र जैन ने। इस एलबम में रविन्द्र जैन के साथ तरन्नुम मलिक, पूनम राज, पियशि सेनगुप्ता, तृप्ति शाक्या और मेहक मोंगा ने भजन गाया है। इन दोनों एलबम को आर जे सिरीज़ ने रिलीज़ किया है। इस कंपनी को रविन्द्र जैन और उनकी पत्नी दिव्या जैन ने कई साल पहले शुरू किया था।

‘हमारा स्टेशन–हमारी शान’ सौंदर्यीकरण योजना से नये रंगो और कलात्मक चित्रों से सजे रेलवे स्टेशन


मुंबई/गोडवाड ज्योती:
२ अक्टूबर, २०१६ को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर माननीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मुंबई फस्र्ट तथा मेकिंग-ए-डिफरेंस (MAD) संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में मुंबई के ३६ उपनगरीय स्टेशनों पर प्रस्तावित सौंदर्यीकरण की योजना ‘हमारा स्टेशन–हमारी शान’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, सांसद पूनम महाजन, अभिनेता अनिल कपूर व अयूब खान, पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक जी.सी. अग्रवाल, मध्य रेलवे महाप्रबंधक अखिल अग्रवाल, मुंबई सेंट्रल मंडल रेल प्रबंधक मुकुल जैन और मध्य रेल मंडल प्रबंधक रवीन्द्र गोयल भी उपस्थित थे।
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्टेशन पर कलाकारों, डिज़ाइनरों और स्वयंसेवकों की टीम ने एक साथ मिलकर विविध स्टेशनों की अलग-अलग संकल्पना विकसित कर उसे उकेरा, जिसमें मुंबई के तटीय क्षेत्र एवं उसके आस-पास के परिवेश को ध्यान में रखते हुए मरीन लाइन्स स्टेशन को कोली समुदाय, ‘हिस्ट्री वॉल’ नामक एक अन्य पहल के तहत प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे स्टेशन के मूल इतिहास की रोचक जानकारियों वाली इतिहास पट्टिका को प्रदर्शित किया गया, जिसमें दादर स्टेशन पर वहां की पुराने समय की चाल सिस्टम के नित्यकर्म व कार्यकलापों सहित दादर के प्रसिद्द स्थानों को विशेष रूप से अंकित किया गया।
MAD फाउन्डेशन द्वारा जारी ‘हमारा स्टेशन, हमारी शान’ के तहत रेलवे स्टेशन सुशोभीकरण अभियान में हजारों कलाकार, जिसमें अनेक संस्थाओं, प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट सहित गृहणियां, विद्यार्थी, व्यवसायी आदि ने जुड़कर भांडुप से भायखला तक के रेलवे स्टेशनों का रंग बदल दिया। मनमोहक रंगो से सजे सभी स्टेशनों को अलग-अलग थीम से सजाया है। भायखला स्टेशन पर आशाएं फाउन्डेशन के सदस्य, परेल स्टेशन पर राजाराम फ़ाईन आट्र्स और दादर स्टेशन पर —- सदस्यों ने अपना अमूल्य सहयोग देते हुए पुरे स्टेशन को साफ़ करने के साथ-साथ अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन व संकलन किया। ये सभी कलाकार रात १० बजे से रात २ बजे के बाद तक और कई बार पूरी रात भी कार्य किया है। मेकिंग-ए-डिफरेंस (MAD) संस्था अपने अभिनव प्रयासों द्वारा अपनी पहचान बना चुकी है। इस संस्था ने रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का अनूठा प्रयास किया है। संस्था के रंग-बिरंगे प्रयासों के फलस्वरूप बोरीवली, खार रोड और माटुंगा स्टेशन पिछले दिनों नये आकर्षक रूप में सामने आ चुके हैं, जिनकी भारत के माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय रेल मंत्री सहित व्यापक तौर पर सराहना की है।

कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को नोबेल शांति पुरस्कार, राशि करेंगे संघर्ष पीड़ितों को दान

नई दिल्ली/गोडवाड ज्योती: दुनिया में वैसे तो न जाने कितने ही पुरस्कार दिए जाते हैं लेकिन फिल्मी दुनिया में ऑस्कर और वास्तविक दुनिया में शांति के नोबेल पुरस्कार की चर्चा लंबे समय तक बनी रहती है। साल २०१६ के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में घोषित हो चुके हैं और यह बहुप्रतीक्षित पुरस्कार कोलंबिया के नेता और राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैंटोस को कोलंबिया शांति समझौता के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। कोलंबिया में लगभग ५२ साल के संघर्ष के बाद शांति समझौता हुआ। हालांकि देश की जनता ने इस समझौता ठुकरा दिया था लेकिन इस पुरस्कार की घोषणा करने वाली कमिटी का कहना है कि कोलंबिया की जनता ने भले ही उस शांति समझौते को नकारा हो लेकिन वे शांति के पक्ष में ही हैं। नोबेल पुरस्कार के तहत उन्हें १० दिसंबर को ओस्लो में होने वाले एक समारोह में स्वर्ण पदक, डिप्लोमा और ९२५,००० अमेरिकी डॉलर का एक चेक दिया जाएगा। राष्ट्रपति ने घोषणा की कि वे नोबेल शांति पुरस्कार में मिलने वाली ९२५,००० अमेरिकी डॉलर की राशि संघर्ष पीड़ितों और शांति की सुलह करने वाली परियोजनाओं को देंगे।
साल २०१६ में शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए कुल ३७६ उम्मीदवार हैं, जो कि खुद में एक रिकॉर्ड है। इनमें से २२८ व्यक्ति और १४८ संगठन। २०१६ के नोबेल शांति पुरस्कारों की रेस में भारत के श्रीश्री रविशंकर, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प, रूसी मानवाधिकार कार्यकर्ता स्वेतलाना गनुश्किना, सीरिया के युद्धग्रस्त इलाकों में सफेद हेलमेट पहनकर राहत कार्यों को अंजाम देने वाला ग्रुप व्हाइट हेलमेट और दिल्ली में २०१३ में एशियन साइकिलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली अफगानिस्तान की महिला साइकिलिंग टीम भी शामिल हैं। वैसे तो इस पुरस्कार को जीतने वालों की औसत उम्र ६१ है पर इस पुरस्कार को पाने वाले अधिकांश लोग ५०, ६० या ७० वर्ष के उम्रदराज लोग रहे हैं। इस पुरस्कार को सबसे कम उम्र में पाने वाली लड़की मलाला रही है। मलाला को यह पुरस्कार महज १७ साल की उम्र में मिला और भारत के कैलाश सत्यार्थी भी मलाला के साथ साझे रूप से इस पुरस्कार को पा चुके हैं।

सुपरहीरो के किरदार में नजर आएंगे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन

मुंबई/गोडवाड ज्योती: छोटे परदे पर ‘ केबीसी’ , ‘बिग बॉस ‘ और सीरियल ‘ युद्ध ‘ के जरिये समय-समय पर अपनी झलक दिखला चुके अमिताभ बच्चन अब टीवी पर सुपरहीरो बनकर आने वाले हैं। दरअसल ‘डिजनी इंडिया’ चैनल ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर एक एनिमेटेड टीवी सीरीज ‘अस्त्रा फ़ोर्स’ शुरू करने का फैसला किया है। इस एनिमेटेड सीरीज में बिग बी सुपरहीरो के रूप में नजर आएंगे। ‘अस्त्रा फ़ोर्स’ अगले साल अस्तित्व में आएगा, जिसकी बच्चन ने पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि अस्त्रा फ़ोर्स एनिमेटेड सीरीज के लिए जब मेरे पास ऑफर आया तो उन्होंने बताया था कि हम अपने सुपर हीरो को एनिमेशन के ज़रिये आपका रूप देंगे और रही बात डबिंग की तो हम किसी और से करवा लेंगे। मुझे लगा जब किरदार में मेरा रूप है तो आवाज़ भी मेरी होनी चाहिए इसलिए मैंने डिज्नी वालों को खुद कहा कि मैं अपने रूप को आवाज़ खुद ही दूंगा। मैं पिछले दिनों उसकी डबिंग कर रहा था लेकिन अभी डबिंग का और काम बाकी है। अमिताभ बच्चन ने बताया है कि इस सीरीज के कुल १५० एपिसोड हैं, जिनमे से उन्होंने अब तक ६० से ७० एपिसोड की डबिंग पूरी कर ली है और करीब ४० एपिसोड को और डब करेंगे। सीरीज में एनीमेशन के जरिये बच्चन का वारियर वाला रूप क्रिएट किया जाएगा

६८ उपवास की तपस्वी आराधना की साधना के साथ टूटी सांसो की डोर



हैदराबाद/गोडवाड ज्योती: सेंट फ्रांसिस गल्र्स हाई स्कुल की आठवीं कक्षा में पढने वाली पिता लक्ष्मीचंद व माता मनीषा की सुपुत्री आराधना जैन का ६८ दिन के उपवास एवं पारणा के बाद दिल का दौरा पड़ने से असामयिक दुखद निधन हो गया। बाल तपस्वी आराधना जैन धर्म की परंपरा के अनुसार मात्र गर्म पानी लेकर व्रत पर थी। ज्ञात हो कि धार्मिक संस्कारों में पली-बढ़ी धर्मानुरागी आराधना ने पर्युषण महापर्व में गुरु-भगवंतों की प्रेरणा से तपस्या आरम्भ की थी। इससे पूर्व भी आराधना ने २०१४ में ८ उपवास, २०१५ में ३४ दिवसीय आदि अनेकों बड़े तप किये हैं। साथ ही पंच प्रतिकमण सहित कई धार्मिक सूत्र आदि कंठस्थ थे। इस बार भी तपस्या करने के बढ़ते भाव रखते हुए आराधना ने ६८ तीर्थ सम ६८ अक्षरों का ६८ दिवसीय उग्र उपवास पश्चात पारणा (उपवास छोड़ा) किया। लेकिन २ दिनों पश्चात अस्वस्थता महसूस होने पर आराधना को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसका निधन हो गया। बाल तपस्वी आराधना के अंतिम शोभा यात्रा में ६०० लोग उपस्थित थे। आराधना का परिवार सिकंदराबाद के पोट बाज़ार इलाके में गहनों का व्यवसाय करता है। परिवार का कहना है कि व्रत खोलने के दो दिन बाद आराधना बेहोश हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसका निधन हो गया।हालाँकि आराधना के निधन पर कई लोग और बाल संगठन सवाल भी उठा रहे हैं। उनके अनुसार इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज की जानी चाहिए और बाल अधिकार आयोग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। एक बाल अधिकार एनजीओ की जांच की मांग के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एनजीओ का कहना है कि अंधविश्वास के चलते १३ साल की बच्ची आराधना जैन के परिवार ने ही उसे मौत के मुंह में धकेल दिया। वहीं, स्थानीय एनजीओ बलाला हक्कुला संगम के अच्युत राव ने हैदराबाद पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि लड़की के माता-पिता लक्ष्मीचंद और मनीषा को गिरफ्तार किया जाए।