नईदिल्ली/गोडवाड ज्योती: ऐसे समय में जब हमारे देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में फेमिनिज्म और नारी अधिकारों को लेकर सजग हुई है और हमारे देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भी लड़कियां हैं। ठीक उसी दौर में जयपुर की रहने वाली २० वर्षीय मेधा मिश्रा को ११ अक्टूबर, अंतर्राष्ट्रीय कन्या दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कनाडा का हाई कमिश्नर बनाया गया। भारत में कनाडा के उच्चायोग ने लड़कियों के सशक्तीकरण के समर्थन में ‘रन फॉर हर’ दौड़ का आयोजन किया। इस दौड़ में सैंकड़ों की संख्या में छात्रों के साथ ही विभिन्न समुदाय के नेता भी शामिल हुए। राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी में शांतिपथ पर आयोजित इस दौड़ में कई राजनयिक, विभिन्न समुदायों के नेता और सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भारत में कनाडा के उप उच्चायुक्त जेस डटॉन और इस दिवस के लिए कनाडा की उच्चायुक्त मेधा मिश्रा ने इस दौड़ की अगुआई की। इस आयोजन का मकसद लड़कियों के सशक्ती करण का समर्थन करना था। इस उद्देश्य के समर्थन में सैंकड़ों उत्साहित समर्थक कनाडाई उच्चायोग के सामने एकत्र हुए। जयपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही मेधा मिश्रा महज २० साल की है। कनाडा हाई कमीश्नर ने इस मौके पर देश के साथ-साथ पूरी दुनिया से गर्ल स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया था। इस प्रतियोगिता में मेधा को एक दिन के लिए भारत में कनाडा का हाई कमिश्नर बनाया गया।
इस प्रतियोगिता के बाद अब मेधा वरिष्ठ राजनयिकों के साथ बैठकें करने के साथ-साथ आम इवेंट्स का हिस्सा बनेंगी और इसके माध्यम से वे लड़कियों के अधिकारों पर जागरुकता फैलाने की कोशिश करेंगी। मेधा की इस मुहिम में कनाडा के डिप्टी हाई कमिश्नर जेस डट्टन का भी सहयोग है।
इस प्रतियोगिता के बाद अब मेधा वरिष्ठ राजनयिकों के साथ बैठकें करने के साथ-साथ आम इवेंट्स का हिस्सा बनेंगी और इसके माध्यम से वे लड़कियों के अधिकारों पर जागरुकता फैलाने की कोशिश करेंगी। मेधा की इस मुहिम में कनाडा के डिप्टी हाई कमिश्नर जेस डट्टन का भी सहयोग है।

No comments:
Post a Comment