वडोदरा/गोडवाड ज्योती: छह अक्टूबर से ८.६० लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में शुरू हुए ५ दिवसीय स्विच ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया। स्विच ग्लोबल एक्सपो में उपस्थित होने वाले देश भर के ऊर्जा मंत्रियों और विदेशियों के लिए चांदी की थाली में भोजन परोसा गया। गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी और जैन समेत विदेश के १०० से भी अधिक व्यंजन, सलाद तथा सूप परोसे गए। विदेशियों की जीभ के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने दुबई-सिंगापुर से विशेष रूप से दो शेफ को बुलाया गया था। उन्हें चीन-जापान से आने वाले डेलीगेट्स-मिनिस्टर्स स्तर के वीवीआईपी के लिए चावल बनने वाली स्पेशल व्यंजन शुशी-स्वीट डिस परोसी गई। वीआईपी लांज में देश के ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल समेत देशभर के ऊर्जा मंत्री तथा विदेशी समेत ४२५ वीवीआईपी के लंच के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए।
Friday, 14 October 2016
वडोदरा में ५ दिवसीय स्विच ग्लोबल एक्सपो में परोसे गए सौ से अधिक व्यंजन
वडोदरा/गोडवाड ज्योती: छह अक्टूबर से ८.६० लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में शुरू हुए ५ दिवसीय स्विच ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किया। स्विच ग्लोबल एक्सपो में उपस्थित होने वाले देश भर के ऊर्जा मंत्रियों और विदेशियों के लिए चांदी की थाली में भोजन परोसा गया। गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी और जैन समेत विदेश के १०० से भी अधिक व्यंजन, सलाद तथा सूप परोसे गए। विदेशियों की जीभ के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने दुबई-सिंगापुर से विशेष रूप से दो शेफ को बुलाया गया था। उन्हें चीन-जापान से आने वाले डेलीगेट्स-मिनिस्टर्स स्तर के वीवीआईपी के लिए चावल बनने वाली स्पेशल व्यंजन शुशी-स्वीट डिस परोसी गई। वीआईपी लांज में देश के ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल समेत देशभर के ऊर्जा मंत्री तथा विदेशी समेत ४२५ वीवीआईपी के लंच के लिए विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार किए गए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment