पाली/गोडवाड ज्योती: साण्डेराव थाना क्षेत्र में गत दिनों फोरलेन हाईवे पर पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी बनकर वाहन चालाकों व अन्य लोगों को डरा-धमकाकर लुट करने वाले लुटेरो का पर्दाफाश करते हुए साण्डेराव पुलिस ने पांचवे फरार लुटेरे को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। फरार वंचित पांचवे आरोपी को पुलिस ने जोधपुर के कुड़ी भगतासनी झालामंड चैराहे में दबिश देकर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। सुमेरपुर पुलिस टीम द्वारा मोहनलाल गुर्जर की रिपोर्ट के अनुसार फोरलेन हाईवे पर १७ सितम्बर देर रात बिरामी पुल के पास एक अज्ञात बोलेरो गाड़ी, जिस पर नीलीबती लगी हुई थी। बोलेरो में ३-४ लोग थे, जो पुलिस की वर्दी में थे। उन्होने गाडी के कागजात व बिल्टी बताने को कहते हुए बोला कि साहब बुला रहे हैं। मैं कागजात लेकर गाडी में परिवहन अधिकारी बनकर बैठे हुए साहब को कागजात दिखाने लगा और तब तक बदमाशों ने मेरी ट्रक में चढ़कर टुलबाक्स में रखे १० हजार रूपये व मोबाइल लेकर गाडी में बैठ अधिकारी के साथ भाग गये। इस वारदात के बाद पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर लुटेरो की तलाश शुरू की और काफी प्रयासों के बाद टीम को कामयाबी हासिल हुई।
पुलिस द्वारा रिमाण्ड अवधि के दौरान पुछताछ में आरोपियों ने साण्डेराव, सोजत, सेंदडा, रोहट, पाली सदर, कोतवाली थाना क्षेत्र सहित राज्य भर में कई स्थानों पर लुट की वारदात करना स्वीकार किया। पुछताछ में उन्होने बताया कि पैसा की तंगी व कम समय मे अमीर बनने के साथ अपनी मौज-मस्ती व शौक पुरा करने के लिए ये ऐसा करते थे। हाईवे पर फर्जी पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी बनकर रात के समय हाईवे से गुजरने वाले ट्रक चालाको को लुटने वाले गिरोह के पांचो बदमाश लुटेरों को साण्डेराव पुलिस द्धारा पुलिस रिमांड अवधि के दौरान पुलिस की वर्दीमय टोपी, बेज सहित तथा नकली पिस्तल, लकडी का डंडा, लुटे गए तीन मोबाईल फोन, नकद राशि व गाडी पर लगी आसमानी नीली बत्ती व लुट के दौरान उपयोग में ली गई चोरी की बोलोरो जीप बरामद कर पांचो लुटेरो को सुमेरपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ न्यायधीश के आदेश पर बाली जेल भेजा गया।
पुलिस द्वारा रिमाण्ड अवधि के दौरान पुछताछ में आरोपियों ने साण्डेराव, सोजत, सेंदडा, रोहट, पाली सदर, कोतवाली थाना क्षेत्र सहित राज्य भर में कई स्थानों पर लुट की वारदात करना स्वीकार किया। पुछताछ में उन्होने बताया कि पैसा की तंगी व कम समय मे अमीर बनने के साथ अपनी मौज-मस्ती व शौक पुरा करने के लिए ये ऐसा करते थे। हाईवे पर फर्जी पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी बनकर रात के समय हाईवे से गुजरने वाले ट्रक चालाको को लुटने वाले गिरोह के पांचो बदमाश लुटेरों को साण्डेराव पुलिस द्धारा पुलिस रिमांड अवधि के दौरान पुलिस की वर्दीमय टोपी, बेज सहित तथा नकली पिस्तल, लकडी का डंडा, लुटे गए तीन मोबाईल फोन, नकद राशि व गाडी पर लगी आसमानी नीली बत्ती व लुट के दौरान उपयोग में ली गई चोरी की बोलोरो जीप बरामद कर पांचो लुटेरो को सुमेरपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ न्यायधीश के आदेश पर बाली जेल भेजा गया।

No comments:
Post a Comment