त्योहारों के मौसम में सभी को खरीदारी करना अच्छा लगता है। कई लोग ऐसा करने के लिए इन त्योहारों का इंतजार करते हैं लेकिन इस भागती-दौड़ती दुनिया में जहां किसी के पास जरा भी वक्त न हो क्या घंटो बाजार में बर्बाद करना अच्छा रहेगा? अगर आप इस दीवाली में कुछ नया और दिलचस्प करने की चाहत रखते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग आपके लिए बेहतर आइडिया साबित हो सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी शॉपिंग वेबसाइट्स पर दीवाली के सामान खरीदने पर ५० से ८० पर्सेंट तक की छूट मिल रही है। तो देर कैसी? भीड़-भाड़ से बचिए और झट से कीजिए मनचाही शॉपिंग, वह भी किफायती दामों पर।
जानें क्या खरीदें इस दीवाली….
जानें क्या खरीदें इस दीवाली….
ट्रेडिशनल और फैशनेबल कपड़े: त्योहारों पर नए कपड़े न खरीदें तो मजा अधूरा-सा रह जाता है। इस दीवाली पर अगर कुछ ट्रेडिशनल या फैशनेबल खरीदना है तो इससे अच्छा मौका फिर नही मिलेगा। इन दिनों तमाम वेबसाइट्स पर कपड़ों पर ५० से ८०R तक की छूट मिल रही है। इनमें ब्रैंडेड कपड़े भी शामिल हैं।
घर व ऑफिस के लिए सजावटी सामान: इस दीवाली अपने घरों में सजावट का सामान, मूतियां, फ्लावर पॉट, बेडशीट, परदे, रंग-बिरंगी इलेक्ट्रिक लाइट्स और बल्ब जैसी चीजें ३०-५०R डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इससे कम पैसों में अच्छी चीजें मिलेंगी और घर की रौनक भी दोगुनी हो जाएगी।
पूजा सामग्री: नवरात्र हो या दिवाली, पूजा तो होती ही है, जिसकी तैयारी के लिए हर छोटा-बड़ा सामान आपको बड़ी ही आसानी से कम दामों पर ये साइट्स उपलब्ध करा रही हैं। यहां तक कि अब आप गोबर के उपले भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं, जो पूजा में हवन के लिए सबसे जरूरी है। ये चीजें खासतौर पर बड़े शहरों में उपलब्ध नही हो पाती हैं तो इस सेल का फायदा उठाकर इनको खरीदा जा सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स: अगर आपको मोबाइल, आईफोन, टीवी या और कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना है तो यह एक बेहतर मौका है। ऐसे मौके पर आप किचन की जरूरत का नया सामान ले सकते हैं। नया टीवी सेट, वैक्यूम क्लीनर, वॉशिंग मशीन या आने वाली सदिNयों को देखते हुए गीजर, जैसे आइटम खरीदे जा सकते हैं।
रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए गिफ्ट: दिवाली पर अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ज्वैलरी, मेकअप किट, बैग, फिटनेस केयर या किताबें जैसी कोई भी चीजें देना चाहते हैं तो आप भारी छूट पर इस मौके का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप ड्राईफ्रूट्स कॉम्बो पैक्स, चॉकलेट, जूस जैसे आइटम भी गिफ्ट में दे सकते है।
गोल्ड EFT (GOLD EFTS): धनतेरस, दिवाली और अक्षय तृतीय के दौरान लोग गोल्ड EFT में इन्वेस्ट करते है। इसमें लोग सोने पर इवेस्ट करते है और खरीदने और पदार्थ को अपने पास रखने के मुसीबत से भी बचते है। ये उन लोगो में बहुत प्रसिद्ध है जो अपने घर पर सोना रखना पसंद नहीं करते है। ये EFT एक इन्वेस्टमेंट है जिसमें आप मेहेंगी चीजों पर स्टॉक एक्सचेंज के प्लेटफार्म द्वारा इन्वेस्ट करते है और ये सब काम इलेक्ट्रानिकली होता है। लोग जो सोने को खरीदकर अपने पास नहीं रखना चाहते वे अपनी इन्वेस्टमेंट को गोल्ड EFT में कर सकते है।
No comments:
Post a Comment