Saturday, 22 October 2016

देखें पाली में कैसे अवैद्य फैक्ट्रियों को तोड़ा गया की तस्वीरें...

कार्रवाई करने पहुंची टीम...पाली के आदर्श नगर स्थित एक मकान के प्लॉट में अवैद्य चलाई जा रही कपड़ा धोने की हौदियों को तोडऩे से पूर्व चर्चा करते अधिकारी व कर्मचारी। सभी फोटो: सुरेश हेमनानी

पाली के आदर्श नगर स्थित एक प्लॉट में बनी अवैद्य हौदियां।

 
तोड़ी हौदियां...पाली के आदर्श नगर स्थित एक मकान के प्लॉट में अवैद्य चलाई जा रही कपड़ा धोने की हौदियों को तोड़ती नगर परिषद की जेसीबी।

बुलानी पड़ी पुलिस...पाली के आदर्श नगर स्थित एक मकान के प्लॉट में अवैद्य चलाई जा रही कपड़ा धोने की हौदियों को तोडऩे पर हुए विवाद के दौरान बुलाई गई पुलिस।



नहीं खोला गेट...पाली के अम्बेडकर सर्किल के समीप कपड़ा धोने की अवैद्य हौदियां चलाने की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची अधिकारियों की टीम जो गेट खुलने के इंतजार में खड़े नजर आए। गेट नहीं खुलने पर अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।


गेट नहीं खुला तो लौटे बैरंग...पाली के अम्बेडकर सर्किल के समीप कपड़ा धोने की अवैद्य हौदियां चलाने की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची अधिकारियों की टीम जो गेट खुलने के इंतजार में खड़े नजर आए। गेट नहीं खुलने पर अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।

No comments:

Post a Comment