मुंबई/गोडवाड ज्योती: आगामी११ दिसंबर २०१६, रविवार को जैन फुलवारी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सर्व जैन विवाह योग्य ग्रेजुएट एवं अधिक शिक्षा प्राप्त युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन, मुम्बई-४००००२ में किया गया है। इस परिचय सम्मेलन में प्रवेश शुल्क युवक-युवती के लिए रु.५००/-मात्र है, जिसमें उम्मीदवार के साथ उनके दो अभिभावको को प्रवेश दिया जायेगा। संस्था अध्यक्ष युगराज जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस सम्मलेन में राजस्थानी, गुजराती, कच्छी, महाराष्ठीयन तथा हिंदी भाषी प्रदेशो सहित देश के सभी भागों के श्वेताम्बर, दिगम्बर, स्थानकवासी, तेरापंथी सहित सभी जैन समुदाय के उच्च शिक्षित युवक-युवती भाग ले सकते है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को ३० नवंबर २०१६ तक संस्था कार्यलय में अपना आवेदन दो फोटो और प्रवेश शुल्क सहित जमा कराना अनिवार्य होगा। संस्था द्वारा सम्मेलन स्थल पर सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन तथा प्रकाशित पुस्तिका निशुल्क प्रदान की जायेगी। उम्मीदवार अपना आवेदन प्रत्यक्षत: अथवा डाक/कुरियर से भी जमा कर सकते है। आवेदन जैन फुलवारी, हिन्द इलेक्ट्रिक प्रिमाइसेस, नागु सयाजी वाड़ी, सामना प्रेस के पास, न्यू प्रभादेवी रोड, मुंबई-४०००२५ पर भेजें।
Friday, 14 October 2016
जैन फुलवारी का ३९ वाँ अखिल भारतीय जैन ग्रेजुएट एवं उच्च शिक्षा प्राप्त विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन
मुंबई/गोडवाड ज्योती: आगामी११ दिसंबर २०१६, रविवार को जैन फुलवारी द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर सर्व जैन विवाह योग्य ग्रेजुएट एवं अधिक शिक्षा प्राप्त युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन, मुम्बई-४००००२ में किया गया है। इस परिचय सम्मेलन में प्रवेश शुल्क युवक-युवती के लिए रु.५००/-मात्र है, जिसमें उम्मीदवार के साथ उनके दो अभिभावको को प्रवेश दिया जायेगा। संस्था अध्यक्ष युगराज जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस सम्मलेन में राजस्थानी, गुजराती, कच्छी, महाराष्ठीयन तथा हिंदी भाषी प्रदेशो सहित देश के सभी भागों के श्वेताम्बर, दिगम्बर, स्थानकवासी, तेरापंथी सहित सभी जैन समुदाय के उच्च शिक्षित युवक-युवती भाग ले सकते है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को ३० नवंबर २०१६ तक संस्था कार्यलय में अपना आवेदन दो फोटो और प्रवेश शुल्क सहित जमा कराना अनिवार्य होगा। संस्था द्वारा सम्मेलन स्थल पर सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन तथा प्रकाशित पुस्तिका निशुल्क प्रदान की जायेगी। उम्मीदवार अपना आवेदन प्रत्यक्षत: अथवा डाक/कुरियर से भी जमा कर सकते है। आवेदन जैन फुलवारी, हिन्द इलेक्ट्रिक प्रिमाइसेस, नागु सयाजी वाड़ी, सामना प्रेस के पास, न्यू प्रभादेवी रोड, मुंबई-४०००२५ पर भेजें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment