





*एतिहासिक भव्य चैत्य परिपाटी* मे घोडा ,ऊट,आदिवासी नृत्य ,बेलगाडी मे झॉकी ,ढोल व बेन्डबाजे के साथ कलश लेकर महिला व पुरूष नाचते गाते जयकारा लगाते थे।*आचार्य, गच्छाधिपति श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म सा जी की निश्रा मे
जयन्तसेन धाम में होंगे आज प्रवचनव
लोकसन्तश्री की निश्रा में आज 23 अक्टूबर को राजेन्द्र खाबिया परिवार द्वारा अनुश्री अभिषेक खाबिया व राजेश अनोखीलाल खाबिया की तप आराधना के उपलक्ष्य में चैत्य परिपाटी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रातः 6 बजे नागरवास स्थित श्री खाबिया के निवास से प्रस्थान कर सागोद तीर्थ पहुॅंचेगी। सागोद मे तीर्थ दर्शन व चैत्यवंदन के बाद चैत्य परिपाटी जयन्तसेन धाम में प्रवेश करेगी। प्रभु दर्शन के बाद प्रवचनों का आयोजन वहीं किया जाएगा।ब्रजेश बोहरा नागदा.
No comments:
Post a Comment