Tuesday, 18 October 2016

‘हमारा स्टेशन–हमारी शान’ सौंदर्यीकरण योजना से नये रंगो और कलात्मक चित्रों से सजे रेलवे स्टेशन


मुंबई/गोडवाड ज्योती:
२ अक्टूबर, २०१६ को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर माननीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मुंबई फस्र्ट तथा मेकिंग-ए-डिफरेंस (MAD) संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में मुंबई के ३६ उपनगरीय स्टेशनों पर प्रस्तावित सौंदर्यीकरण की योजना ‘हमारा स्टेशन–हमारी शान’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, सांसद पूनम महाजन, अभिनेता अनिल कपूर व अयूब खान, पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक जी.सी. अग्रवाल, मध्य रेलवे महाप्रबंधक अखिल अग्रवाल, मुंबई सेंट्रल मंडल रेल प्रबंधक मुकुल जैन और मध्य रेल मंडल प्रबंधक रवीन्द्र गोयल भी उपस्थित थे।
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्टेशन पर कलाकारों, डिज़ाइनरों और स्वयंसेवकों की टीम ने एक साथ मिलकर विविध स्टेशनों की अलग-अलग संकल्पना विकसित कर उसे उकेरा, जिसमें मुंबई के तटीय क्षेत्र एवं उसके आस-पास के परिवेश को ध्यान में रखते हुए मरीन लाइन्स स्टेशन को कोली समुदाय, ‘हिस्ट्री वॉल’ नामक एक अन्य पहल के तहत प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे स्टेशन के मूल इतिहास की रोचक जानकारियों वाली इतिहास पट्टिका को प्रदर्शित किया गया, जिसमें दादर स्टेशन पर वहां की पुराने समय की चाल सिस्टम के नित्यकर्म व कार्यकलापों सहित दादर के प्रसिद्द स्थानों को विशेष रूप से अंकित किया गया।
MAD फाउन्डेशन द्वारा जारी ‘हमारा स्टेशन, हमारी शान’ के तहत रेलवे स्टेशन सुशोभीकरण अभियान में हजारों कलाकार, जिसमें अनेक संस्थाओं, प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट सहित गृहणियां, विद्यार्थी, व्यवसायी आदि ने जुड़कर भांडुप से भायखला तक के रेलवे स्टेशनों का रंग बदल दिया। मनमोहक रंगो से सजे सभी स्टेशनों को अलग-अलग थीम से सजाया है। भायखला स्टेशन पर आशाएं फाउन्डेशन के सदस्य, परेल स्टेशन पर राजाराम फ़ाईन आट्र्स और दादर स्टेशन पर —- सदस्यों ने अपना अमूल्य सहयोग देते हुए पुरे स्टेशन को साफ़ करने के साथ-साथ अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन व संकलन किया। ये सभी कलाकार रात १० बजे से रात २ बजे के बाद तक और कई बार पूरी रात भी कार्य किया है। मेकिंग-ए-डिफरेंस (MAD) संस्था अपने अभिनव प्रयासों द्वारा अपनी पहचान बना चुकी है। इस संस्था ने रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का अनूठा प्रयास किया है। संस्था के रंग-बिरंगे प्रयासों के फलस्वरूप बोरीवली, खार रोड और माटुंगा स्टेशन पिछले दिनों नये आकर्षक रूप में सामने आ चुके हैं, जिनकी भारत के माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय रेल मंत्री सहित व्यापक तौर पर सराहना की है।

No comments:

Post a Comment