पाली : शहर में धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगने का गोरखधंधा फिर से शुरू हो गया है। पेंट, सूट, बूट और टाई पहनकर आने वाले लोगों की बातों में आकर लोग अपनी जमा पूंजी लगा देते हैं और ऊंचे सपने दिखाकर चंद मिनटों में रुपए लेकर भाग जाते हैं। शहर में पिछले माह कुछ लोगों को एटीएम लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठग कर जयपुर का एक शातिर फरार हो गया। जिस पर पीडि़तों ने थाने में अपनी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। धोखाधड़ी का शिकार हुए केशव नगर निवासी भंवरसिंह ने बताया कि जयपुर के जगतपुरा शंकर विहार निवासी राकेश शर्मा पुत्र रामनारायण शर्मा उसके आवास पर बनी दुकान पर आकर स्वयं को हिटाची कंपनी का अधिकृत अधिकारी बताया और दुकान में एटीएम लगाने की बात कहीं।
बातों में लेकर राकेश शर्मा ने तीन माह के बराबर की राशि का भुगतान उसके खाते में जमा करवाने के बदले उसने अपने नाम का भंवरसिंह को 99 हजार रुपए का चैक भी दिया। पीडि़त ठग की बातों में आकर उसके खाते में जमा करवा दिए। जिसके कुछ दिनों बाद उसने अपने स्तर पर उच्च अधिकारियों से एटीएम मशीन के बारेे में राकेश शर्मा की जानकारी चाही तो कंपनी ने उस नाम के व्यक्ति के कंपनी में कार्य करना नहीं बताया है।
अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दी। ठग ने पीडि़त को बातों में लेने के लिए फर्जी आर्डडी प्रूफ, चैक बुक, कंपनी के नाम की कई तरह के जाली दस्तावेज भी बताए। इसके साथ ही ठग करने के लिए अपनी सूट-बूट और पेंट में दुकान के मालिक से संपर्क कर उसे लोभ में लेता है। जिस पर हर कोई ऊंची रकम देख उसकी बातों में आ जाता है। शहर में ऐसे कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगे जा चुके हैं।
बातों में लेकर राकेश शर्मा ने तीन माह के बराबर की राशि का भुगतान उसके खाते में जमा करवाने के बदले उसने अपने नाम का भंवरसिंह को 99 हजार रुपए का चैक भी दिया। पीडि़त ठग की बातों में आकर उसके खाते में जमा करवा दिए। जिसके कुछ दिनों बाद उसने अपने स्तर पर उच्च अधिकारियों से एटीएम मशीन के बारेे में राकेश शर्मा की जानकारी चाही तो कंपनी ने उस नाम के व्यक्ति के कंपनी में कार्य करना नहीं बताया है।
अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बाद कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दी। ठग ने पीडि़त को बातों में लेने के लिए फर्जी आर्डडी प्रूफ, चैक बुक, कंपनी के नाम की कई तरह के जाली दस्तावेज भी बताए। इसके साथ ही ठग करने के लिए अपनी सूट-बूट और पेंट में दुकान के मालिक से संपर्क कर उसे लोभ में लेता है। जिस पर हर कोई ऊंची रकम देख उसकी बातों में आ जाता है। शहर में ऐसे कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ठगे जा चुके हैं।

No comments:
Post a Comment