Wednesday, 26 October 2016

पाली के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव एवं पुलिस अधिकारीयो ने दिवगत राजू सिंह के परिजनों को सवा चार लाख रुपये का चेक दिया।



ज्ञात रहें कि स्वर्गीय राजू सिंह जी का देहांत ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन जो बीच सड़क पर यातायात को अवरोध कर रहा था जिसको क्रेन सड़क से उसे हटाते समय हो गया था ।
उस समय वो सदर थाने में सहायक उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे

दिवगत राजू सिंह जी बाली तहसील के बेडा के निवासी
पाली पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव मय अधिकारियों व समस्त स्टाफ़ ने पारिवारिक सांमजस्यता की मिशाल देते हुए । स्वर्गवासी परिवार के मुखिया के देहांत के बाद उनकी पत्नी को सवा चार लाख की सहायता राशि का चैक दे कर ये आश्वासन दिया कि हम टीम पाली पुलिस आपके सुख -दुःख में पर पल तैयार हैं ।
पाली जिले की पुलिस टीम द्वारा जारी यह सहायता राशि दिवगत परिवार के लिए बहुत बड़ा सहयोग समर्थन है।

नमन पाली पुलिस

No comments:

Post a Comment