मुंबई । भले ही इन दिनोें नोटबंदी से देशभर में लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन इस नोटबंदी का साईड इफेक्ट ये होने वाला है कि मध्यमवर्गीय परिवारों को खुद का आशियाना लेना आसान हो जाएगा। दरअसल मार्केट और मुद्रा विशेषज्ञों का कहना है कि नई करंसी आने से सबसे बड़ा फायदा उन्हें होने वाला है जिनके पास अभी तक अपना घर नहीं है। अब रियल इस्टेट के दामों में गिरावट होगी जिससे मकानों के दाम २५ फीसदी से भी कम हो सकते हैं। इसके अलावा बैंक लोन पर ब्याज की दर १ से १.५ प्रतिशत कम हो जायेगा।

No comments:
Post a Comment