Saturday, 19 November 2016

विरार में दीक्षार्थियों के भव्य वरघोडे व बहुमान कार्यक्रम के आयोजन में सभी हुए भावुक


विरार/गोडवाड ज्योती: श्री शीतल नगर श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ द्वारा मुंबई के नौ दीक्षार्थियों के भव्य वरघोडे का आयोजन किया गया। बैंड-बाजे के साथ सुसज्जित बग्घी में सवार संयम मार्ग को अंगीकार करने वाले भव्यात्मा विरार के सपरिवार दीक्षा लेने वाले राजेश शाह, फेंटाबेन, आयुष शाह, कालबादेवी के महेंद्र जयन्तिलालजी, मीना बेन, भायंदर के सार्थक कुमार, अर्थ कुमार, जस्मीन बेन, प्रियंका बेन की अनुमोदना हेतु भारी संख्या में भाविक उपस्थित थे। विरार जैन संघ द्वारा सभी मुमुक्षुओं का बहुमान कर अनुमोदना की गई। ज्ञात हो कि आगामी चार दिसंबर को प.पु. सुरिराम व सुरिशान्ति समुदाय में होने वाली सामूहिक ३९ दीक्षा में ये सभी मुमुक्षु आत्मा संयम मार्ग अंगीकार करेंगे। इस समुदाय में दो वर्ष पूर्व एक साथ ४५ दीक्षाएं भी हो चुकी हैं। यह जानकारी मितेश जैन द्वारा प्राप्त हुई।

No comments:

Post a Comment