
प्राप्त जानकारी के अनुसार करजण की शिवकृपा होटल के पास ओवरब्रिज के पास रात ९ बजे यह दुर्घटना हुई। इसमें वडोदरा की तरफ से सूरत जाने वाली फाच्र्यूनर कार के चालक का स्टियरिंग से नियंत्रण नही रहा, इससे उसकी कार पहले स्विफ्ट कार और उसके बाद दूसरी कार से टकरा गई। तेजी से जाती हुई कार अचानक ही दो वाहनों से टकराते हुए रांग साइड आ गई। इसस सामने से आने वाली लक्जरी बस से टकरा गई। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञात हो कि इससे दो दिवस पूर्व ही अहमदाबाद के पास हुई सड़क दुर्घटना में पावागढ़ से दर्शन कर लौट रहे १४ दर्शनार्थियों की भी दर्दनाक मौत हो गई थी। इस सड़क हादसे की खबर से बिरामी गांव सहित सुमेरपुर में भी शोक की लहर छा गई। इस हादसे में श्यामलाल गहलोत के पुत्र विकास (२८), पुत्रवधू रिंकू (२७), पौत्र आरव (ढाई साल), पौत्री मिथी (चार माह) सहित कार में सवार श्यामलाल की पुत्री निशा संजय राठौड़ (३०), दोहिती परी (७) दोहित्रा युवराज (३) तथा रिश्तेदार कैलाश सोलंकी (२४) का भी दर्दनाक निधन हो गया। हादसे में उनके दामाद संजय राठौड़ भी गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में अन्य कार में सवार अहमदाबाद के व्यापारी सौरभ शाह की पत्नी झलक की मौत हो गई, जबकि सौरभ व उनकी पुत्री दिव्या गंभीर रूप से घायल है।
No comments:
Post a Comment