Friday, 18 November 2016

पाली में पकड़ा गया काला धन

pali
गुंदोज के पास बस रुकवाकर की कार्रवाई, जयपुर जा रही निजी बस में बैठे यात्री से जब्त की राशि, पुलिस जुटी जांच में गुंदोज (पाली). पुलिस ने गुरुवार देर शाम निजी बस में जा रहे यात्री से साढ़े 24 लाख रुपए की मोटी रकम बरामद की है। इसमें नए आए दो हजार रुपए के 207 नोट हैं। पुलिस ने पीछा कर गुंदोज के पास बस रुकवा कर कार्रवाई की। इस यात्री ने खुद को दलाल बताते हुए यह रकम जयपुर के ड्राई फ्रूट व्यापारियों की बताई है।

गुंदोज चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस यात्री ने अपनी पहचान जयपुर के निकट चौमू (गनोई) निवासी ओमप्रकाश (50) पुत्र शिवनारायण के रूप में बताई है। ओम प्रकाश बुधवार शाम को निजी बस में बैठकर सुमेरपुर से जयपुर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने कपड़े के बड़े थैले में रखा कार्टन खोला तो उसमें रुपए निकले। वो इतनी बड़ी रकम को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह राशि पाली, जोधपुर व सुमेरपुर से व्यापारियों से एकत्रित की थी।

इतने नोट
दो हजार रुपए के 207, एक हजार रुपए के 1006, 500 सौ रुपए के 400, 100 रुपए के 8100, 50 रुपए के 400 नोट

No comments:

Post a Comment