Tuesday, 22 November 2016

J&K: बांदीपुरा में दो आतंकी मारे गए, 2000 के नए नोट और हथियार बरामद

श्रीनगर.नॉर्थ कश्मीर में मंगलवार को बांदीपुरा जिले में सिक्युरिटी फोर्सेस और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए। इनके पास से 2000 के नए नोट मिले हैं। इसके अलावा भारी तादाद में हथियार भी बरामद किए गए हैं। वहीं, आरएसपुरा सेक्टर में जवानों ने एक घुसपैठिया को ढेर कर दिया है। दोनों जगहों सिक्युरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी...
- न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बांदीपुरा जिले के गोरीखान गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सिक्युरिटी फोर्सेस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने देर रात से ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चला रखा था।
- इसी दौरान आतंकवादियों और जवानों के बीच फायरिंग हुई। इसमें जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
2000 के नए नोट और हथियार बरामद
-इन दोनों आतंकवादियों के पास से 2000 के नए नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा भारी कैश भी मिला है। वहीं, हथियार भी बरामद किए गए हैं।
आरएसपुरा में एक घुसपैठिया मारा गया
- आरएस पुरा सेक्टर में इंटरनेशल बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया।
- बीएसएफ प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया- "सुबह के वक्त पाकिस्तान से एक संदिग्ध शख्स ने सीमा पार की और कोहरे का फायदा उठा कर वह आरएस पुरा सेक्टर में तारबंदी के निकट पहुंच गया।"
- बीएसएफ के जवानों ने पहले उसे वॉर्निंग दी। जब वॉर्निंग का कोई असर नहीं दिखा, तब जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं, जिसमें उसकी मौत हो गई।"
- बीएसएफ ने बताया कि इस पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment