मुंबई/गोडवाड ज्योती: राजस्थानी महिला मंडल-मुंबई के तत्वाधान में आर.एम.एस. हाईस्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर एक प्रदर्शनी मंडल प्रागंण में लगाई गई। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती उमा सक्सेरिया तथा श्रीमती वंदना सर्राफ थी। विभिन्न स्कूलों के प्रिंसपल एवं शिक्षक-शिक्षिका तथा विद्यार्थी इस सुंदर ज्ञानदायी प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती मंजू लोढ़ा ने सबका स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल की ट्रस्टी श्रीमती पदमा बिनानी, श्रीमती सुलोचना पित्री, श्रीमती माधुरी नेवटिया, श्रीमती प्रभा लोढ़ा, श्रीमती सरोज कोठारी आदि कार्यकारणी समिति की सदस्याएं मौजुद थी।

No comments:
Post a Comment