नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की रात 8 बजे जब 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। तब कुछ-कुछ जगहों को अपवाद की सूची में भी रखा गया था। इनमें ज्यादातर सरकारी सेवाएं शामिल थीं, जिनके लिए लोग लोग पुराने नोट दे सकते थे। लेकिन, आज 24 नवंबर की आधी रात से इन जगहों पर भी पुराने नोट नहीं लिए जाएंगे, बशर्ते सरकार इसकी मियाद नहीं बढ़ाए। इसके बाद आप दो हजार और पांच सौ रुपये के नए नोटों और 100 और उससे नीचे के छोटे नोटों से ही भुगतान कर पाएंगे। हालांकि, उन जगहों पर आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड और अन्य डिजिटल तरीकों से भी भुगतान कर सकते हैं, जहां इनकी सुविधा हो। वहीं, किसानों को 500 रुपये के पुराने नोटों से बीज खरीदने की छूट मिली रहेगी। हालांकि, पुराने नोटों को आप 30 दिसंबर तक अपने अकाउंट में जमा करा सकते हैं।
आधी रात से कहां-कहां नहीं लिए जाएंगे पुराने नोटसरकारी अस्पताल, दवा दुकान, पेट्रोल पंप, बिजली-पानी बिल, ट्रेन, हवाई जहाज और मेट्रो टिकट, रेलवे कैटरिंग और स्मारकों के टिकट, दूध केंद्र, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शवदाह गृह और कब्रिस्तान, स्थानीय निकायों के पेंडिंग बिल या टैक्स, कोर्ट फी, सहकारी स्टोर।
No comments:
Post a Comment