Monday, 21 November 2016

श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल द्वारा एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भक्ति संध्या संपन्न

उदयपुर/गोडवाड ज्योती: श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल के तत्वावधान में ६ नवम्बर को टाउनहॉल में एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम भक्ति संध्या का आयोजन प.पु. सुधर्मसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में किया गया। विदित हो कि पूजन से दो दिवस पूर्व मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी सहित मण्डल के सदस्यों द्वारा भूमि पूजन किया गया था। तत्पश्चात ४०००० स्क्वायर फीट के पांडाल निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया। इस भक्ति संध्या में देश के विभिन्न शहरों से हजारों भैरव भक्तों ने सम्मिलित होकर अपने इष्टदेव के भजनों पर स्वयं को झूमनें से नही रोक पायें। भक्ति संध्या के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी सहित मनोजजी शोभावत, प्रवीण रतलिया, कमल हिंगड़, दिलकुश कावड़िया, हस्तीमल लोढ़ा, पारसमल लोढ़ा एवं समाजसेवी डी.सी. जैन एवं कार्यक्रम अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा थे।
संस्था के नितिनजी नागौरी ने बताया कि भक्ति संध्या का शुभारंभ मस्तमौला व्यक्तित्व के धनी संगीतकार विपिन पोरवाल-बैंगलोर ने नमस्कार महामंत्र के साथ किया। उसके बाद उनकी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति ने भैरव भक्तों को झूमनें एवं नाचने पर मजबूर कर दिया। भक्ति संध्या में नाकोड़ा पाश्र्वनाथ एवं नाकोड़ा भैरव देव की १०८ दीपकों से महाआरती की गई तथा सभी भक्तों को अभिमंत्रित रक्षापोटली वितरीत की गई। कार्यक्रम में विराजित श्री नाकोड़ा भैरवजी की प्रतिमा की हीरे-जवाहरात से सुसज्जित नयनाभिराम भव्य एवं आकर्षक अंगरचना की गई थी। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल द्वारा सभी भैरव भक्तों से आह्वान किया गया कि सर्दी से बचाव में काम आने वाले घर में रखे अनुपयोगी वस्त्र आदि का मंडल को दान करें ताकि उन वस्त्रों को बाद में जरूरतमंद गरीबों को दिये जाएँ, जिससे पुण्य का उपार्जन हो और किसी की मदद भी हो जाये। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment