Sunday, 25 December 2016

*लोकसंत का गुरुसप्तमी पर्व हेतु फतापुरा नगर की ओर विहार जारी*

सुविशाल गच्छाधिपति लोकसन्तश्री वर्तमानाचार्य *श्रीमद्वि जयतंसेन सूरीश्र्वरजी म सा जी* *दिनांक 25 दिसम्बर 2016 सुबह १९ कि मी विहार कर आयुवेदिक कला आश्रम (गोगुन्दा से ३ कि मी) मे विराजमान रहेगे* ,गच्छाधिपति श्री शाम को ६ कि मी विहार कर रात्रि विश्राम गुरु पुष्कर धाम (टोल टेक्स नाका के बाद ) मे रहेगा, 26 दिसम्बर को पिन्डवाडा वाले मार्ग पर विहार जारी आगे विहार कर फतापुरा नगर मे गुरु सप्तमी पर्व के कार्यक्रम मे निश्रा प्रदान करेंगे! ✍🏽ब्रजेश बोहरा नागदा

आज का संभावित राशिफल

मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि आज आप सामाजिक तथा सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों की प्रशंसा प्राप्त कर सकेंगे। लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी। कुटुंब और दांपत्यजीवन में सुख और संतोष का अनुभव करेंगे।

वृषभ (Tauras): शारीरिक मानसिक स्वस्थता के साथ आप अपने कार्य निर्धारित रूप से आयोजन पूरा कर सकेंगे। बीमार व्यक्ति आज स्वास्थ्य में सुधार का अनुभव करेंगे।

मिथुन (Gemini): नए कार्यों की शुरुआत करने के लिए अनुकूल दिन नहीं है। जीवनसाथी और संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की गणेशजी सलाह देते हैं।

कर्क (Cancer): गणेशजी कहते हैं कि आप में आज आनंद और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। मन में खिन्नता रहेगी। छाती में दर्द या अन्य कोई कारण से तकलीफ होगी। अनिद्रा सताएगी।

सिंह (Leo): आज के दिन आप शरीर में ताजगी और चित्त की प्रसन्नता का अनुभव करेंगे, ऐसा गणेशजी कहते हैं। दोस्तों के साथ अधिक घनिष्ठता अनुभव करेंगे। मित्रों एवं स्वजनों के साथ लघु पर्यटन या प्रवास होगा।

कन्या (Virgo): परिवार में सुख-शांति और कुटुंबीजनों के साथ आनंद आज के दिन को खुशहाल बनाएंगे। आज आपकी मधुरवाणी का जादू अन्य लोगों को प्रभावित करेगा। प्रवास की संभावना है।

तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं कि आज आपकी रचनात्मक शक्तियां प्रकट होंगी। सृजनात्मक प्रवृत्ति रहेगी। वैचारिक दृढ़ता से आपके कार्य सफल बनेंगे। अलंकार, वस्त्र तथा मनोरंजन के पीछे आज पैसे खर्च करेंगे।

वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते हैं कि आज के दिन मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन के अंदर चिंता की भावना रहेगी। दुर्घटना से बचें।

धनु (Sagittarius): आर्थिक लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने के साथ आप पारिवारिक जीवन में भी सुख-संतोष की भावना अनुभव करेंगे। गणेशजी की कृपा से आय में वृद्धि और व्यापार में लाभ मिलेगा।

मकर (Capricorn): व्यवसाय के क्षेत्र में धन, मान तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार हेतु भागदौड़ और वसूली हेतु प्रवास से लाभ होने की संभावना रहेगी। उच्च पदाधिकारी खुश होने से पदोन्नति के संयोग खड़े होंगे।

कुंभ (Aquarius): गणेशजी कहते हैं कि शारीरिक से रूप से अस्वस्थ रहने पर भी मानसिक स्वस्थता बनाए रखें। आज काम करने का उत्साह कम रहेगा। नौकरी में उच्च पदाधिकारियों से संभलकर रहना पड़ेगा।

मीन (Pisces): आज गणेशजी आपके आकस्मिक धनलाभ का योग देखते हैं। मानसिक तथा शारीरिक श्रम के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है। सर्दी, सांस की तकलीफ, खांसी और पेट दर्द जोर पकड़ेंगे।
(बेजन दारूवाला)

Thursday, 22 December 2016

आज का संभावित राशिफल

मेष (Aries): व्यवसायियों के लिए आज का दिन लाभदायी है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। परिवार का आनंददायी वातावरण भी आपके मन को प्रफुल्लित रखने में सहायता करेगा। घर में सुखदायी घटना घटेगी।

वृषभ (Tauras):आज बौद्धिक चर्चाओं से दूर रहने की गणेशजी सलाह देते हैं। विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है। मन में चिंता बनी रहेगी। पेट सम्बंधित रोग से भी मन चिंतित रहेगा।

मिथुन (Gemini): आज आप में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के बीच में तूतू-मैंमैं होने की भी संभावना है। स्थावर संपत्ति के पात्रों के विषय में सावधानी रखिएगा।

कर्क (Cancer): किसी भी कार्य को अविचारितापूर्वक न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। आप के स्वजनों के साथ हुई भेंट से आनंद मिलेगा। उनसे प्रेमपूर्ण सम्बंधों से आप के आनंद में वृद्धि होगी।

सिंह (Leo): आज बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होने से चर्चा में भाग ले सकते हैं परंतु वाद-विवाद टालिएगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा। आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है।

कन्या (Virgo): आज के दिन आपकी वाणी के प्रभाव से आप ही को लाभ होगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। इससे अन्य लोगों के साथ आप के सम्बन्धों में प्रेम की भी वृद्धि होगी। आप का पर्यटन आपके लिए आनंददायी रहेगा।

तुला (Libra): क्रोध को वश में रखकर स्वभाव को मृदु बनाए रखने की गणेशजी आप को सलाह देते हैं। वाणी पर संयम रखने से वातावरण को शांत रखने में आप सफल हो सकते हैं।

वृश्चिक (Scorpio): जीवनसाथी प्राप्त होने के लिए आज का दिन शुभ है ऐसा गणेशजी कहते हैं। आय और व्यापार में भी वृद्धि के योग हैं। मित्रों के साथ प्रवास घूमने जा सकते हैं, जहां आपका समय काफी आनंदपूर्वक बीतेगा।

धनु (Sagittarius): गणेशजी के आशीर्वाद से आज आपकी कार्य की योजनाएं अच्छी तरह से संपन्न होगी। व्यवसायिक रूप से भी सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय में वातावरण अनुकूल रहेगा।

मकर (Capricorn): आज विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए संभावनाएं बढ़ सकती है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। धार्मिक यात्रा से आज आप धर्मिष्ठता की अनुभूति करेंगे। परिवारजनों में आनंद-उल्लास का वातावरण बना रहेगा।

कुंभ (Aquarius): नए कार्य का प्रारंभ आज न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। स्वास्थ्य संभालने के लिए खान-पान में ध्यान रखिएगा। अपनी वाणी पर संयम रखने से आप उग्र चर्चा टालने में सफल हो सकेंगे।

मीन (Pisces): व्यापार में भागीदारी से आप को लाभ होगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। किसी मनोरंजन स्थल पर स्नेहीजनों के साथ आनंद मनाने से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।

एटीएम लाइन में लगने का झंझट खत्म, ऐसे मिलेगा आपको घर बैठे कैश

नई दिल्ली।
नोटबंदी के बाद कैश की कमी के बीच एक राहत भरी खबर है। अब आपके एक ऑर्डर पर आपके घर पैसा पहुंच जाएगा। जी हां, ई-कॉमर्स कंपनी स्पैनडीन ने अपनी नई सर्विस Cash@Home लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत कंपनी लोगों के घर तक 2 हजार रुपए की डिलिवरी करेगी।
पैसे मिल जाने पर आपको अपने एटीएम कार्ड से पैसा कंपनी को देना होगा। इसके लिए बुकिंग के वक्त ही फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए 1 रुपए का सुविधा शुल्क देना होगा।
खास बात यह है कि कैश ऑर्डर करते समय आपको किसी सामान को मंगवाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्नैपडील के को-फाउंडर रोहित बंसल ने कहा कि देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है, इसलिए हमने समयानुसार कई पहल शुरू की है। हमने इस बदलाव को आसान बनाने के लिए वॉलिट और कार्ड ऑन डिलिवरी से लेकर फ्रीचार्ज पार्टनशिप तक कदम बढ़ाया है।
फिलहाल गुडग़ांव और बेंगलुरु में शुरू हुई कैश एट ऑर्डर सर्विस अगले कुछ दिनों में दूसरे बड़े शहरों तक पहुंचेगी। बंसल ने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्राहकों की हर जरूरत अबाध रूप से पूरी करने वाला मार्केटप्लेस बनना है।

Tuesday, 20 December 2016

एसबीबीजे के शाखा प्रबंधक के अभद्र व्यवहार को लेकर जिला कलेक्टर से की शिकायत

खिंवाड़ा/गोडवाड ज्योती: स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के मैनेजर द्वारा आये दिन किये जा रहे अभद्र व्यवहार से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर आमजन की शिकायत है कि शाखा प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री के जनहित कदम में आम लोगो के साथ बिना सहयोग की भावना से काम किया जाता है जबकि कुछ लोगो को शाखा प्रबंधक द्वारा विशेष रूप से सुविधा मुहैया कराई जाती है तथा बैंक के बाहर एटीएम मशीन में भी कैश नही होने की शिकायत पर भी शाखा प्रबंधक द्वारा संतोषजनक जवाब नही मिलता| वही बैंक में लेन-देन काउंटर को भी समय से पूर्व बंद कर दिया जाता है| ऐसा ही अभद्र व्यवहार टोकरला निवासी शिक्षक सुरेश चारण के साथ किया गया। चारण ने बताया कि वह अपनी सैलेरी में से 8000 रूपये निकलने के लिए गया, जिसके लिए शाखा प्रबंधक ने 8000 रूपये देने से मना कर दिया और कहा कि 4000 रूपये ही मिलेंगे जबकि बैंक की कतार में मेरे आगे खड़े शिक्षक को 8000 रूपये दिए गए। शिक्षक चारण द्वारा शाखा प्रबंधक से कारण पूछने पर उन्होंने घर में शादी होने की बात को लेकर बहाना बना दिया। इस पर जब शिक्षक चारण ने आपत्ति जताई तो शाखा प्रबंधक ने अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि लेना है तो 4000 है वरना पुलिस से कहकर बाहर निकलवा दूंगा। शाखा प्रबंधक द्वारा इस तरह के व्यवहार से ग्रामीणों एवं सरकारी कर्मचारियों में रोष व्याप्त होने पर प्रताड़ित शिक्षक ने जिला कलेक्टर से लिखित में शिकायत पेश कर शाखा प्रबन्धक के विरुद्ध उचित कारवाही करने को कहा| साथ ही केंद्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली व जनरल मेनेजर SBBJ जयपुर के नाम ज्ञापन भेजा।

आचार्य विमलसागरजी महाराज के जन्मशताब्दी महोत्सव पर डाक टिकट जारी

दिल्ली/गोडवाड ज्योती: दिगंबर जैन समाज के आचार्य विमलसागरजी महाराज के जन्मशताब्दी महोत्सव पर भारत सरकार द्वारा उनके नाम का डाक टिकट जारी किया गया। दिल्ली में आयोजित समारोह में वित्त राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इस टिकट को जारी किया| समाज सचिव व डाक टिकट में रुचि रखने वाले ओम पाटोदी ने बताया जैन धर्म के 22वें तीर्थकर नेमीनाथजी निर्माण स्थली गिरनार पर आजादी से पूर्व सौराष्ट्र राज्य द्वारा 18 अक्टूबर 1929 को जारी किया था। इसका मूल्य 3 पैसे था। दूसरा टिकट 6 मई 1935 को कलकत्ता के जैन मंदिर पर जारी हुआ था। यह मंदिर 10वें तीर्थंकर शीतलनाथजी का है। इसी तरह स्वतंत्र भारत में पहला टिकट गुजरात के जैन तीर्थ शत्रुंजय (पालीताणा) पर 15 अगस्त 1949 को निकाला गया था। जैन डाक टिकट की शृंखला में अब तक देश में 42 डाक टिकट जारी हो चुके हैं।

जालोर में तीन शिखरबंद जिनालयो की प्रतिष्ठा व अंजनशलाका महामहोत्सव 1 मई व 8 मई 2017 को

बांसवाड़ा/गोडवाड ज्योती: श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के सुविशाल गच्छाधिपती लोकसंत प.पु. वर्तमानाचार्य श्रीमद विजय जयतंसेन सुरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा ने मध्यप्रदेश प्रान्त के रतलाम में 192 दिन में भव्य चातुर्मास, 6 प्रतिष्ठा एवं 16 मुमुक्षु को दीक्षा मुहुर्त का आयोजन सानंद संपन्न कर विहार कर राजस्थान प्रांत के बांसवाडा में मंगल नगर प्रवेश किया| पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री की पावन निश्रा में दिनांक 14 दिसम्बर को महावीर स्वामी पंचशिखरी जिनालय एवं कंचनगीरी विहार के शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय की प्रतिष्ठा का मुहुर्त और थराद में होने वाले सामुहिक दिक्षा महोत्सव में 17वें मुमुक्षु के रूप मे रूपलबेन विनोदभाई मोदी को मुर्हूत प्रदान किया, जिसमें जालोर नगर के श्री पार्श्वनाथ जिनालय काकंरिया वास मे 1/5/2017को प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं श्री महावीर स्वामी पंचशिखरीय जिनालय-तपावास एवं श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय-कंचनगिरी विहार की प्रतिष्ठा महामहोत्सव व अंजनशलाका 8/5/2017 को होगी। इस प्रसंग पर जालोर श्रीसंघ सहित अन्य श्रीसंघ व गुरूभक्त उपस्थित थे।

लघु उद्योगों के माध्यम से व्यापार करने वाली महिलाओं के उत्पादों की बिक्री होगी ऑनलाइन

पाली/गोडवाड ज्योती: महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत स्वयं सहायता समूह चलाने वाली और घरों पर लघु उद्योग करने वाली महिलाओं द्वारा बनाई जाने वाली हैंडमेड वस्तुओं की बिक्री अब ऑनलाइन होगी। इसके लिए इन महिलाओं द्वारा बनाई सारी वस्तुओं को ऑनलाइन शॉपिंग जैसी साइट से भी जोड़ा जाएगा। वहीं यह महिलाएं अपने उत्पादों का ऑनलाइन ब्रांडिंग कर सके, इसके लिए इन्हें इंटरनेट और कंप्यूटर शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। यह घोषणा महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनीता भदेल ने बांगड़ स्कूल मैदान में लगे अमृता हाट मेले के उद्‌घाटन में कही| उन्होंने यह भी कहा कि जिले समेत संभाग की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए साल में एक बार हर साल अमृता हाट मेला जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
इस मौके उद्‌घाटन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से आयोजित मेले के अलावा यह महिला उद्यमी अपने प्रोडक्ट को सोश्यल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से इनकी ब्रांडिंग करे, इसके लिए इनके सभी घरेलू उत्पादों को ऑनलाइन किया जाएगा। ऐसे में इन्हें अलग से डिजिटल मार्केट का प्लेटफार्म मिलेगा, जिसमें आय बढ़ने की भी संभावना अधिक रहेगी लेकिन इससे पूर्व विभाग की ओर से इन सभी महिलाओं को इंटरनेट और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के लिए अलग से कोर्स भी करवाया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री भदेल ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और उत्पादों को देख महिला उद्यमियों की सराहना भी की। इस दौरान उन्होंने लाख की चूडिय़ों, मोजड़ी, पेपरमेशी, आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स, टोराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वस्त्र उत्पाद जैसे कशीदाकारी, चिकन, जरी, चेप वर्क, कांच जड़ाई, हस्त निर्मित उत्पाद, बंधेज, लहरिया, मोठड़ा, सलवार शूट एवं साडियां, चद्दरें, खाद्य उत्पादों में आचार, मुरब्बा, मसाले, पापड़, मंगोड़ी, सूखी के उत्पादों को देखा| इस अवसर पर रंगोली, गायन आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी परसाराम विश्नोई ने किया।

भाजपा उपाध्यक्ष ओम माथुर के भतीजे की शादी में रणकपुर पहुंची देश की नामी हस्तियां

सादड़ी/गोडवाड ज्योती: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर के भतीजे की शादी समारोह को लेकर रणकपुर में देश के कई नामी दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। लाल बाग रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में जेड प्लस सुरक्षा के साथ राज्यपाल कल्याणसिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, राज्यपाल कल्याणसिंह, योग गुरु बाबा रामदेव, दाती मदन राजस्थानी, उत्तरप्रदेश बीजेपी प्रेसिडेंट केसी मौर्या, टीवी कलाकार तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव तथा केंद्र और राज्य के कई मंत्री और उद्योगपति भी पहुंचे। इनके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, हरियाणा के कई मंत्री, सांसद विधायक भी शादी में पहुंचे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्रियों में वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़, रेलवे दूरसंचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, सूचना एवं प्रौद्योगिक राज्य मंत्री पीपी चौधरी, उपभोक्ता मामले एवं खाद्य राज्यमंत्री सीआर चौधरी, युवा मामलात खेल राज्यमंत्री विजय कुमार गोयल, जनजाति राज्यमंत्री जसवंतसिंह, मानव संसाधन राज्य मंत्री महेंद्रनाथ पांडे, जल संसाधन राज्यमंत्री संजीव कुमार बालयान, सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, रामनारायण डूडी, न्यायमूर्ति एसएस कोठारी, मंत्री किरण माहेश्वरी, कमसा मेघवाल, सुरेंद्र गोयल, पुष्पेंद्रसिंह राणावत,ओटाराम देवासी, मदन राठौड़, विधायक ज्ञानचंद पारख, संजना आगरी के अलावा औद्योगिक राजघराने की कई हस्तियां भी मौजूद रही।
मुख्यमंत्री राजे हेलीकॉप्टर से घाणेराव पहुंची, जहां जल स्वावलंबन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे घाणेराव में शादी कार्यक्रम में पहुंची। यहां वे कार द्वारा सादड़ी होते हुए रणकपुर पहुंची। रास्ते में सीएम ने जगह-जगह लोगों से मुलाक़ात की और उनसे ज्ञापन भी लिए।

Monday, 19 December 2016

माँ ने कहा अड़ना नही, लड़ना सीखो: आशुतोष राणा

बात 1978 की है। मैं ताबड़तोड़ स्कूल से घर पहुँचा और अपने बस्ते को क़ालीन पर पटक दिया और सर रखकर पूज्य माँ, बाबूजी के चरण-स्पर्श करे। ये हम बच्चों का प्रतिदिन का नियम था कि सुबह उठकर और घर से बाहर जाते समय व घर लौटने के बाद और रात सोने से पहले पूज्य माँ-बाबूजी या बड़े जो भी उस समय उपलब्ध हों, उनके चरण स्पर्श करना। भारत के क़स्बों और गाँवों में गुडनाइट उस समय चलन में नही था। सो भले ही मैंने रोष में बस्ता ज़मीन पर पटका लेकिन चरणस्पर्श करने का होश बना रहा। माँ की पर्यावेक्षक दृष्टि ने ऊपर से नीचे तक मुझे स्कैन कर लिया। ये उनका प्रतिदिन का नियम था कि बच्चे जब भी बाहर से घर आते तो वे अपनी ममतामयी आँखों से हमारे तन और मन का सूक्ष्म निरीक्षण कर लेती थी। हमें यह अहसास हो जाता कि माँ हमारे हृदय में बैठकर हमारे सत्य से भिज्ञ हैं इसलिए झूठ बोलने की आवश्यकता नही क्योंकि उसका कोई लाभ नही होगा और अंत में हमें सच बोलना ही पड़ेगा। इसलिए हमारे स्वभाव में ही ये आ गया था कि जब अंत में सच बोलना ही है तो बेहतर है कि बात का आरम्भ ही सत्य से किया जाए। एक और बड़ी विशेषता थी माँ की, वे आते ही प्रश्नों की झड़ी नही लगाती थी। वे बड़ा सुविधापूर्ण सन्नाटा रचती, जिससे हम अपनी बात कहने के लिए उपयुक्त शब्दों का चुनाव कर सकें। अधिकतर हम सभी झूठ नही बोलते, अनुपयुक्त शब्द बोलते हैं और ये ही अनुपयुक्त शब्द कालांतर में झूठ के नाम से ख्यात हो जाते हैं। माँ की ये सीख मुझे आज भी याद है कि अनुपयुक्त शब्दों में कही गई जायज़ बात भी नाजायज़ लगती है इसलिए समस्या के सही रेखांकन के लिए सही और उचित शब्द प्रयोग अनिवार्य होते हैं। माँ और बाबूजी ने मेरे बस्ता पटकने को अशिष्टता नही, उनके ध्यानाकर्षण के लिए किए गए कृत्य की श्रेणी में रखा और दोनों अपनी आपसी चर्चा को छोड़ मेरी तरफ़ उन्मुख हुए। माँ ने पानी का गिलास मुझे दिया। मैं पानी पीकर चुपचाप बैठ गया। हम तीनों के बीच सन्नाटा था लेकिन ये सन्नाटा हमारे कटाव की नही, जुड़ाव की घोषणा था। मुझे ये आज समझ आता है कि नि:शब्दता परिणाम नही, प्रक्रिया है। सन्नाटों के गर्भ से ही समाधान का जन्म होता है। ये हमारी बेचैनी के नही, चैन के निर्माता होते हैं। आज हमलोग जब भी अपने आत्मियों के बीच सन्नाटा पाते हैं तो असहज हो जाते हैं, उसका कारण मात्र इतना है कि हम उस सन्नाटे को प्रक्रिया नही, परिणाम मानने की भूल करते हैं इसलिए आत्मियों के बीच उत्पन्न हुए सन्नाटे, चुप्पी से घबराइए नही क्योंकि ये वो असहज प्रक्रिया है जिससे गुज़रकर हम सहज परिणामों को उपलब्ध होते हैं। माँ और बाबूजी बहुत धैर्य के साथ मेरे मुखर होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मैं थोड़ा सहज हुआ और उस समय के हिसाब से जो शब्द अपनी बात रखने के लिए मुझे उपयुक्त लगे, उनका सहारा लेकर बोलने लगा। अभी वो लोग आपके पास आएँगे स्कूल से मेरी शिकायत लेकर, मेरा नाम बदनाम करने के लिए कि मैंने उन्हें मारा लेकिन मुझसे कुछ कहने के पहले ज़रा उन लोगों से भी पूछ लीजिएगा कि उन्होंने क्या किया था? शुरुआत उन लोगों ने ही की थी। सबको पता है कि मैं गणित में कमज़ोर हूँ। फिर भी सर बार-बार क्लास में मुझसे 19 का पहाड़ा पूछते हैं। मैं 19 दूनी 38 के बाद फंस जाता हूँ, जिससे सब हँसते हैं और सर मेरे सहपाठियों को हँसने से नही रोकते बल्कि उलटा मुझे डाँटते हैं। आधी छुट्टी में कबड्डी खेलते हुए तीन-चार प्लेअर जब मैं मार देता हूँ और वो हारने लगते हैं तो विपक्षी खिलाड़ी मुझसे 19 का पहाड़ा पूछने लगते हैं। इससे मुझे ग़ुस्सा आता है, तब मैं उनकी पीटाई करता हूँ और सर को लगता है कि मैं हमेशा लड़ता हूँ। ये हफ़्ते की चौथी घटना थी जब मैं एंटीसिपेट्री बेल लगा रहा था क्योंकि बाबूजी का कहना था कि तुम बाहर से पिटके आए तो घर में भी पिटोगे और यदि तुम्हारी कोई शिकायत घर पर आयी..तब भी पीटे जाओगे।
सो हमारी दोहरी ज़िम्मेदारी थी कि एक तो पिटने से बचो और दूसरा यदि किसी को पीटो तो यह निश्चित करो कि वो शिकायत घर ना पहुँचे। आज लगता है कि पूज्य बाबूजी का वो मंत्र कितना कारगर था? उनके इस नियम के कारण ही मुझे सामने वाले को तौलने और पौलने या तौलकर पौलने की दृष्टि मिली। साथ ही मार कर पुचकारने का हुनर भी सिद्ध हुआ। माँ ने ध्यान से मेरी बात सुनी, फिर धीरे से पूछा और कुछ कहना है या कह चुके? मुझे मौन देख वे बोली, अच्छा ये बताओ तुम स्कूल क्यों जाते हो? मैंने कहा, पढ़ने। उन्होंने फिर पूछा, पढ़ने से क्या मिलता है? मैंने कहा, ज्ञान। वे बोली, अब ये बताओ कि ज्ञान किसे कहते हैं? अब मैं सोच में पड़ गया। मैंने देखा कि बाबूजी भी मंद मुस्कुराहट लिए पूरी तन्मयता से माँ को सुन रहे हैं। बाबूजी माँ से जितना प्रेम करते थे, उससे कहीं अधिक वे उनका आदर करते थे। मुझे मौन और समझने की स्थिति में देख माँ बोली, ज्ञान हमें अड़ना भी सिखाता है और लड़ना भी। मैं चाहती हूँ कि तुम अड़ना नही, लड़ना सीखो। लड़ना समझते हो? मैंने कहा,मारना-पीटना। उन्होंने मुझे ऐसे देखा जैसे वे मेरी आँखों के रास्ते मेरे हृदय में बैठकर मुझसे बात कर रही हैं, वें बोली, नही....मारना-पीटना और लड़ने में अंतर है। मार-पीट में या तो तुम किसी को हराते हो या कोई तुमको हराता है लेकिन लड़ने में किसी को हराने का नही, जीतने का भाव होता है| अपनी कमज़ोरियों से लड़ना मतलब कमज़ोरियों को जीतना। परिस्थिति से लड़ना यानी परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करना। शंका से लड़ना यानी शंका को जीतकर उससे मुक्त हो जाना। संकल्प से लड़ना मतलब संकल्प को जीतकर सिद्ध कर अपना सहयोगी बनाना। जीतने की इच्छा सकारात्मक भाव है और मारपीट के हराने की इच्छा नकारात्मक ऊर्जा। अड़ना हमें गड़ाता है तो लड़ना हमें बढ़ाता है। मैं चाहती हूँ कि ज्ञान को बोझ समझकर तुम गड़ो नही, बढ़ो। तुम सफलता के लिए नही, अपने सुख के लिए पढ़ो| हम तुम्हें स्कूल परीक्षा में आए प्रश्नों का उत्तर सीखने नही भेजते बल्कि जीवन की परिस्थितियों का हल ढूँढने के लिए भेजते हैं।
आज उम्र के इस मोड़ पर खड़ा होकर सोचता हूँ तो लगता है कि माँ कितनी सही थी? हम अपने बच्चों को स्कूल की परीक्षा में अव्वल आने के लिए उन पर दबाव डालते हैं, शायद इसलिए वे स्कूल में अव्वल आने के बाद भी जीवन भर फ़ेल होने के अहसास से भरे रहते हैं। हमें अपने छोटे-छोटे बच्चों से बड़ी-बड़ी बातें करनी चाहिए ताकि वे बड़े होकर छोटी-छोटी बातें ना करें क्योंकि छोटे बच्चों के मुँह से बड़ी बातें सुनना यदि हमें सुखद लगता है तो बड़ों के मुँह से छोटी बातें सुनना कष्टकारी होता है।

जीवन ज्योत ट्रस्ट के कैंसर पीड़ितों के साथ जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन ने गुजारी सुरीली शाम


मुंबई/गोडवाड ज्योती: कल्पनाशीलता एक बात है और उसे मूर्त रूप देना दूसरी बात और अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन दुसरे के लिए जीने वाले ही अपनी मनुष्यता को सार्थक करते हैं| कुछ व्यक्तित्व ऐसे ही होते हैं, जो औरो की कल्पना को मूर्त आकार देकर उसमें खुशियों के रंग व उत्साह की उड़ान भरते हैं| ऐसे ही एक सराहनीय प्रयास की जानकारी देते हुए संस्था पदाधिकारी ज्योतिजी मुणोत ने बताया कि जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन (JIWO) सेंट्रल चैप्टर की अध्यक्षा स्मिताजी बखाई एवं पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा मैसूर असोसिएशन हॉल में 02/12/16 को कैंसर पीड़ितों के लिए संगीत समारोह का आयोजन कर किया गया| कार्यक्रम की शुभ शुरुआत महामंत्र नवकार द्वारा की गई| इस कार्यक्रम में जीवन ज्योत ट्रस्ट के हरखभाई सांवला के साथ पधारे विशेष मेहमानों ने चार चांद लगा दिए। एक ओर जहां प्रसिद्ध सुरीले गायक मोनीभाई ने सुरों की बरसात की, जिसमें कुछ पलों के लिए उनका साथ ज्योतिजी मुणोत ने भी दिया, वहीं दूसरी ओर मंच संचालिका सावित्रीजी कोचर ने हास्य रंग की बौछारों से भी को सरोबार किया। इस प्रसंग पर पूर्व अध्यक्षा तरलाजी छेड़ा, ममताजी सुराणा, कोर्पोरेटर नयना सेठ, दीपिका शाह, नम्रता बडकुल, संगीता डूंगरवाल, संगीता कासलीवाल, कांता वडाला, राखी आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद और लाखों तारों की अनुभूति को साक्षात किया| कार्यक्रम समापन पर सभी का कहना था कि कुछ लोगों के पास सपने होते हैं पर उन्हें साकार करने का सामर्थ्य नही होता लेकिन जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन (JIWO) संस्था द्वारा आयोजित इस संगीतमय समारोह के माध्यम से कैंसर जैसी भयावह बीमारी से जूझते उन लोगों व उनके परिवारजनों के चिंतित चेहरे पर कुछ पलों के लिये ही सही पर हंसी की झलक दिखाई थी। सचिव संगीता कासलीवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया|

घाटकोपर के आर मॉल में मैडम तुसाद के तर्ज पर बने प्रथम वैक्स रेड कारपेट म्युजियम का उद्घाटन किया उद्धव ठाकरे ने

मुंबई/गोडवाड ज्योती: मोम की मूर्तियों के लिए दुनिया भर के दर्शकों को आकर्षित करने वाला लंदन का सबसे अनूठा मैडम तुषाद संग्रहालय अब मुंबई में भी बनकर तैयार हो गया है, जहाँ कई राजनीतिक, सामाजिक व कला जगत की मशहूर हस्तियों के मोम के पुतलों का संग्रह किया गया है| ज्ञात हो कि वर्ष दर वर्ष लाखों लोग लंदन जाकर इन पुतलों से रूबरू होकर, महान हस्तीयों के साथ मुलाकात और तस्वीरें खिंचवाते हैं।
रूणवाल ग्रुप द्वारा निर्मित घाटकोपर के आर सिटी मॉल में रूणवाल ग्रुप के चेयरमेन सुभाषचंद्र रूणवाल, संजय राउत आदि की उपस्थिति में दिनांक 03/12/16 को रेड कारपेट म्युजियम का उद्घाटन उद्धव ठाकरे ने हिंदु हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के मोम के पुतले का अनावरण कर किया। वर्तमान में इस संग्रहालय में बालासाहेब ठाकरे सहित संत मदर टेरेसा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, दलाई मामा, पोप फ्रांसिस, ओलिम्पीक 2016 बैडमिंटन में रजत पदक विजेती पी. वी. सिंधू, क्वीन एलीझाबेथ, बराक ओबामा, माइकल जॅक्सन, एलबर्ट आंइस्टाइन, अण्णा हजारे, अब्राहम लिंकन, दलाई लामा, नेलसन मंडेला, ब्रेड पिट और एंजेलिना जॉली, ब्रुसली, आर्नोल्ड स्वार्जनेगर, ब्रुस विलीस, डेनियल के्रग (जेम्स बांड), बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स, WWE कलाकार जॉन सीना, फुटबॉल खिलाडी लायनल मेसी व हैरी पीटर के मोम के पुतले सम्मिलित हैं और भविष्य में सुपर स्टार अमिताभ बच्चन व मेस्सी आदि के मूविंग पुतलों का भी समावेश करने की योजना है|

भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य विषय पर विशेष परिचर्चा में भविष्य पर पडने वाले प्रभाव पर विस्तार से चर्चा

मुंबई/गोडवाड ज्योती: भारतीय जनता पार्टी-मुंबई द्वारा नोटबंदी के पश्चात ‘भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य’ विषय पर एक विशेष परिचर्चा का आयोजन बी.एस.ई. कनवेंसन हॉल, मुंबई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल ने भारत सरकार द्वारा जारी नोटबंदी पर सरकार के पक्ष को रखा तथा इससे भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य पर पडने वाले प्रभाव पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम के प्रश्नोतरी काल में उपस्थित लोगों के सवालों का भी जवाब दिये। इस अवसर पर भाजपा मुंबई के अध्यक्ष श्री आशिष शेलार, पूर्व अध्यक्ष व कुलाबा विधानसभा विधायक श्री राज के पुरोहित, बी.एस.ई. अध्यक्ष आशिष चौहान, ब्रोकर फोरम के सी.ई.ओ. डॉ. विस्पी भथेना सहित भाजपा तथा शेअर बाजार के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पंन्यास प्रवरश्री गुणचंद्रसागरजी म.सा. को प.पु. आचार्यश्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. के वरद हस्तों से आचार्य पदवी प्रदान

मुंबई/गोडवाड ज्योती: श्री नाकोड़ा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ की पावन धन्य धरा पर जाप-ध्यान निष्ठ, जन-जन की आस्था के केन्द्र, महामांगलिक सम्राट, राष्ट्रसंत प.पु. आचार्यश्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा. द्वारा अपने वरद हस्तों से अपने शिष्य प.पु. पंन्यास प्रवरश्री गुणचंद्रसागरजी म.सा. को सागर समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यश्री दौलतसागर सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञा से आचार्य पदवी प्रदान की गई। पूज्य गुरूदेवश्री ने आचार्य पद की सभी क्रियाओं को करवाया एवं नूतन आचार्यश्री को सूरी मंत्र सुनाया। इस मंगलवेला में गुरूदेवश्री ने फरमाया कि आचार्य पद नवकार महामंत्र के तीसरे पद को शोभायमान करता है। आचार्य पद तीर्थंकरो द्वारा प्रदत संयम जीवन का सबसे बड़े वरदान जैसा है, इस पद के साथ ही देव, गुरू और धर्म की प्रभावना बढ़ाने की जिम्मेदारी बढ जाती है। इस पद की गरिमा है कि सरलता, सहजता और विनम्रतापूर्वक धर्मानुरागीयों और संघों के साथ जुड़ाव बढ़ाना और धर्म प्रभावना के सुकृत्यों की प्रेरणा करना। मुनिश्री मननचंद्रसागरजी म.सा. ने साधु से गणिवर्य, पंन्यासप्रवर और उपाध्याय पद के बाद आचार्य पद तक के जीवन का महत्व बताया। इस शुभ प्रसंग पर भारतभर से अनेंको गच्छाधिपति एवं आचार्य भगवंतों के मंगलकामना संदेश आए तथा गुरूदेवश्री एवं अन्य सभी साधु-साध्वीजी भगवंतो ने उनके आचार्य पद की मंगलकामना की। इस पावन मंगलमय वेला में मुनिश्री हरिशचंद्रसागरजी म.सा., मुनिश्री पुष्पचंद्रसागरजी म.सा., मुनिश्री जैनेशचंद्रसागरजी म.सा., मुनिश्री मननचंद्रसागरजी म.सा. एवं विदुषी साध्वीश्री कल्पिताश्रीजी म.सा., साध्वीश्री चारूताश्रीजी म.सा., साध्वीश्री आशिताश्रीजी म.सा., साध्वीश्री रिशिताश्रीजी म.सा. का पावन सान्निध्य रहा। इस पावन वेला में नाकोड़ा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ के अध्यक्ष कांतीलाल शाह, महामंत्री दिनेश ज्योतीचंदजी तेलीसरा, सुरेश जैन, ललित जगावत आदि ट्रस्ट मंडल सहित भारत भर से पधारे सभी संघों के पदाधिकारियों एवं गुरूभक्तों की गरिमामय उपस्थिति रही। संगीतकार निखिल सौनीगरा ने भक्ति गीतों से कार्यक्रम की शोभा बढाई। यह जानकारी मिडिया प्रभारी अशोक ताराचंद बडाला ने दी।

Friday, 16 December 2016

*विहार समाचार*

*विहार समाचार* सुविशाल गच्छाधिपति लोकसन्तश्री वर्तमानाचार्य *श्रीमद्वि जयतंसेन सूरीश्र्वरजी म सा जी दिनांक 16 दिसम्बर 2016 को सुबह 21km विहार कर साबला (राजस्थान) *( बासवाडा से आसपुर वाला रोड उदयपुर की ओर )*शाम को 6 km विहार कर *मुंगेडा नगर मे रात्री विश्राम रहेगा।* ✍🏽 ब्रजेश बोहरा नागदा

झुझण्डा के एक खेत मे मिला मौसम विभाग का गुब्बारा

पाली. जैतारण के ग्राम झुझण्डा के एक खेत मे गुरुवार को प्रात: एक फू टा हुआ गुब्बारा मिला,जिसके साथ कुछ मौसम विभाग के उपकरण लगे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शी सुरेश भालिया की ओर से पुलिस उप अधीक्षक वीरसिह शेखावत को सूचना मिलने पर उन्होंने कुशालपुरा चौकी प्रभारी कमलेश गहलोत को भेजकर बेलून सहित उपकरणों को जब्त कर उनकी सूचना मौसम विभाग  को भेज दी गई।
म झुझण्डा निवासी सुरेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सवेरे हवाई उनके खेत मे सफेद रंग का गुब्बारा फू ट कर नीचे गिरा हुआ मिला। उससे मजबूत तार से जुड़े रेडियोनुमा उपकरण मिला। जिसमे ट्रांसफार्मर व छोटा एन्टीना भी लगा हुआ था। एक बार तो वह इस संदिग्ध वस्तु को देखकर लोग चौक गया। फिर उसने अपने हाथ लकर देखा,तब उसमे लगे उपकरणो पर मौसम विभाग नई दिल्ली लिखा हुआ होने पर उसे मौसम विभाग का गुब्बारा होने की सम्भावना हुई। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक वीरसिह शेखावत के निर्देश पर कुशालपुरा चौकी प्रभारी कमलेश गहलोत मय जाब्ता पहुंचे। इधर सुरेश कु मार को यह गुब्बारा मौसम विभाग का होने की तसल्ली हो जाने पर इस गुब्बारे मे लगे उपकरणों सहित जैतारण थाने मे जमा करवाने के लिये रवाना हो गए। इधर पुलिस भी उस गुब्बारे को ढूंढने के लिये सुरेश से सम्पर्क किया। तब सुरेश आगेवा तक पहुंचा तो कुशालपुरा पुलिस ने उनके कब्जे से गुब्बारा प्राप्त कर लिया। तथा उन्होंने इसकी सूचना मौसम विभाग को दे दी गई।

इनका कहना है-
झुझण्डा के एक खेत मे मिला गुब्बारा हमने जब्त करवा दिया है। यह गुब्बार मौसम विभाग का है। हमने इसके बारे में मौसम विभाग को सूचित कर दिया है।

वीरसिह शेखावत पुलिस उप अधीक्षक जैतारण।

अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत केवल 5 रुपए में नास्ते में मिला उपमा, खाने को उमड़ी लोगों की भीड़

जयपुर
प्रदेश के लोगों के लिए सस्ते खाने की 'अन्नपूर्णा रसोई योजना' के तहत पहले दिन शुक्रवार को प्रात: उपमा का नास्ता दिया गया। प्रात: नगर निगम के कार्यालय के पास वेन के पहुंचते ही लोगों का वेन के पास जमा होना शुरू हो गया। लोग उत्सुकतावश नास्ता मिलने का इंतजार कर रहे थे।
देखते ही देखते लोगों की संख्या कतार में बदल गई। लोगों ने कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। रात के खाने में चावल, बाजरे का मीठा खींचड़ा, मक्का का मीठा खींच, दाल ढोकली दिया गया। रसोई में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। खाना तैयार नहीं होने से नास्ता एक घंटा देरी से शुरू हो पाया।

अलग अलग मैनू
अन्नपूर्णा रसोई योजना में 5 रुपए में नास्ता एवं 8 रुपए में भोजन दिया जा रहा है।
राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई योजना का शुभारंभ, मिलेगा 5 रुपए में नाश्ता और 8 रुपए में खाना

इसमें गुणवता को ध्यान में रखते हुए रोज अलग अलग मैनू दिया जाएगा। गुणवता पर निगरानी रखने के लिए डिप्टी कंट्रोलर नियुक्त किए गए है जो जगह जगह जाकर गुणवता को जांच रहे है। इसके साथ ही इसकी विडियों ग्राफी भी करवाई जा रही है।

लोगों ने सराहा
खाने की गुणवता को सराहा। लोगों ने अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत दिए जा रहे नास्ते और खाने की गुणवता को अच्छा बताया। आटो चालक भंवर ने बताया कि इससे गरीब लोगों को भी कम कीमत पर अच्छी गुणवता का नास्ता एवं खाना खाने को मिलेगा। यही नहीं रोजाना नई चीज खाने को मिलेगी। राजसिंह तोमर का कहना है कि खाना तो अच्छा है लेकिन एक ही वैरायटी खाने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि गर्म एवं अच्छी गुणवता वाला कम दामों में खाने को मिल रहा है। इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

Thursday, 15 December 2016

*जालोर नगरे राजस्थान तीन जिनालयो की प्रतिष्ठा 1 मई व 8 मई 2017 को होगी*.

*लोकसन्त श्री का आज बांसवाडा से उदयपुर की ओर विहार शुरु* _
*आज प्रतिष्ठा एवं दिक्षा मुहूर्त अर्पण कार्यक्रम बांसवाडा नगर मे सम्पन्न*
श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक त्रिस्तुतिक श्रीसंघ* के सुविशाल गच्छाधिपती
*श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरिश्वरजी महाराजा* की पावन निश्रा में राजस्थान प्रात के *जालोर नगर मे श्री पार्श्वनाथ जिनालय काकंरिया वास मे 1/5/2017को प्रतिष्ठा होगी व श्रीमहावीर स्वामी पंचशिखरीय जिनालय _ तपावास एंव श्री शंखेश्र्वर पार्श्वनाथ जिनालय कंचनगिरी विहार जालोर की प्रतिष्ठांजनशला का 8/5/2017 को होगी।* लोकसन्त श्री ने किया मुहुर्त प्रदान इस प्रसंग पर जालोर श्रीसंघ सहित अन्य श्रीसंघ व गुरूभक्त उपस्थित थे।✍🏽ब्रजेश बोहरा नागदा

आज का संभावित राशिफल

मेष (Aries): आज आपका मन वैचारिक धरातल पर मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। अपेक्षाकृत अधिक संवेदशीलता और भावना से आपका मन आर्द्रता का अनुभव करेगा।

वृषभ (Tauras): आर्थिक आयोजन प्रारंभ में कुछ अड़चन के साथ पूर्ण होते हुए लगेंगे, ऐसा गणेशजी कहते हैं। मित्रों- शुभेच्छकों के मिलन से आपको आनंद होगा।

मिथुन (Gemini): आपके दिन का प्रारंभ शारीरिक और मानसिक स्वस्थता के साथ होगा, ऐसा गणेशजी कहते हैं। परिवारजन और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे।

कर्क (Cancer): आज आपके धन की आय कम और व्यय अधिक होगा। आंखों के दर्द से व्यग्रता होगी। साथ में मानसिक चिंता भी रहेगी। वाणी और वर्तन में ध्यान रखिएगा। भ्रांति खड़ी न हो, इसका भी ध्यान रखिएगा।

सिंह (Leo): आज आपके मन में क्रोध और आवेश की भावना रहने से आप लोगों के साथ व्यवहार संभलकर करिएगा। आरोग्य के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। मन में व्यग्रता रहेगी।

कन्या (Virgo): आपकी आज की सुबह आनंदप्रद और लाभप्रद रहेगी। व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी। वसूली के पैसे आएंगे।

तुला (Libra): आज आपको शारीरिक और मानसिक सुख मिलेगा। व्यवसाय या व्यापार में आप उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे। पदोन्नति होगी। सरकारी कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे।

वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी की सलाह है कि आज विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें। व्यवसाय या व्यापार में परिस्थिति अनुकूल नहीं होगी। संतानों के साथ मतभेद होने की संभावना है।

धनु (Sagittarius): गणेशजी आज आपको सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। क्रोध करने से हानि होने की संभावना है। शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता से आप व्यग्र रहेंगे।

मकर (Capricorn): आज रुचिकर स्वजनों के साथ घूमने-फिरने का और खान-पान का प्रसंग उपस्थित होगा। वाहन-सुख मिलेगा तथा मान-सम्मान भी मिलेगा। परंतु मध्याह्न के बाद आपको शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगडे़गा।

कुंभ (Aquarius): आज आपको कार्य-सफलता और यश-कीर्ति मिलेंगे ऐसा गणेशजी कहते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सामाजिक रूप से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

मीन (Pisces): गणेशजी कहते हैं कि आज आपका दिन अच्छी तरह से बीतेगा। कला के क्षेत्र में आपकी अभिरुचि बढ़ेगी। मित्रों से हुई भेट से आनंद होगा। विद्यार्थीयों के लिए अच्छा समय है। (बेजन दारूवाला)

Sunday, 11 December 2016

'10 और 20 रूपए की ला रहे प्लास्टिक करेंसी, सफल रही तो बड़े नोटों पर भी करेंगे लागू

जयपुर।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोगिक तौर पर देश के पांच स्थानों पर शुरू की जाने वाली प्लास्टिक केरेंसी छोटे नोट 10 और 20 रूपये की होगी और यदि इसके परिणाम सार्थक निकलेंगें तो इसे बडे नोटों में भी लागू कर दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों को राहत देने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए ढांचागत सुविधाओं को बढावा दिया जा रहा है।
मेघवाल ने रविवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित 'मीट द प्रेस' कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या बढाने, डाकघरों और जिला सहकारी बैंकों के साथ ही ग्रामीण बिजनेस प्रतिनिधि व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा रहा है।
उन्होंने स्वीकार किया कि नोटबंदी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त बैंकिंग प्रणाली नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है लेकिन सरकार ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए है और आगामी एक सप्ताह में स्थिति में सुधार हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि विश्व में प्लास्टिक कैंरेसी की शुरुआत आस्ट्रेलिया ने की थी उसके बाद लगभग आधा दर्जन से अधिक देशों ने इसे लागू किया है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक केरेंसी व्यवस्था लागू होने पर जाली नोटों पर भी अंकुश लग सकेगा।
उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के बाद देश में कैशलेस प्रणाली को लागू करने से देश की अर्थ व्यवस्था में तो सुधार होगा ही साथ ही ब्याज दरों और करों में कमी आयेगी और इसका सर्वाधिक लाभ देश के आम लोगों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कैशलेस प्रणाली के कारण देश के सकल घरेलु उत्पादन में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत द्वारा वर्षों से करों को कम करने की मांग की जा रही थी जो कैशलेस प्रणाली के मजबूत होने से स्वत: ही लागू हो सकेगी।

एनजीटी के आदेश भी नहीं मानते हैं पाली के उद्यमी

पाली. एनजीटी के आदेश के बावजूद पुनायता व मण्डिया रोड औद्योगिक क्षेत्र में कुछ उद्यमी चोरी-छुपे फैक्ट्रियों में प्रोसेसिंग करवाकर प्रदूषित पानी बांडी नदी में बहा रहे हैं। फैक्ट्रियों से केमिकल वाला पानी छोडऩे से शनिवार को पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में एक हौदी से पानी बहता रहा। इस पानी के बहाव से पास ही खाली पड़ा भूखण्ड पूरा भर गया है। एेसा ही हाल ट्रीटमेंट प्लांट संख्या चार के बाहर भी है। प्लांट के सामने पड़े खाली भूखण्ड में काफी मात्रा में रंगीन व दुर्गंध वाला प्रदूषित पानी जमा है। जबकि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार मण्डिया रोड व पुनायता औद्योगिक क्षेत्र में सभी इकाइयां बंद हैं। एेसे में यहां जमा पानी कई सवाल खड़े कर रहा है।
नाले की दीवार तोड़ी
ट्रीटमेंट प्लांट संख्या चार के सामने एक नाले की दीवार की दीवार को तोड़कर मिट्टी की तिरछी पाळ बनाई गई है। इससे नाले से प्रदूषित पानी मंथर गति से पास के खाली भूखण्ड में जा रहा है। इसी पानी के भराव से यह भूखण्ड तालाब का रूप ले चुका है। इसके आस-पास के भूखण्ड भी प्रदूषित पानी से लबालब है।

हौदियां भी पूरी भरी हुई
पुनायता औद्योगिक क्षेत्र की एक हौदी से पानी छलकने रहा था। इसके अलावा ट्रीटमेंट प्लांट के पास की सभी हौदियां लबालब थी। इनमें से कुछ हौदियों में बने पानी के निशान देखकर उनमें लगातार पानी कम-ज्यादा होने का सहज ही अनुमान लग रहा है। इन हौदियों में इतना पानी कहा से आया इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

कार्रवाई का भी असर नहीं
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से महज दो दिन पहले तीन इकाइयों के प्रोसिंग करने पर कार्रवाई की गई थी। इन तीनों इकाइयों की सीईटीपी से कसेंट टू ऑपरेट भी निरस्त कर दी गई है। इसके बावजूद कुछ उद्यमी अभी तक एनजीटी के आदेश की पालना नहीं कर रहे हैं।

आदेशों की अवमानना
एनजीटी के आदेश के बावजूद पूनायता औद्योगिक क्षेत्र में चोरी-छिपे इकाइयों का संचालन हो रहा है। उनका पानी खाली भूखण्डों, बांडी नदी व ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर जा रहा है। यह एनजीटी के आदेशों की अवमानना है। हमने कई बार इसकी शिकायत भी की है। इसके बावजूद अभी तक सभी इकाइयां बंद नहीं हुई हैं।

महावीरसिंह सुकरलाई, महामंत्री, किसान पर्यावरण संघर्ष समिति, पाली.
जांच करवाकर करेंगे कार्रवाई
पूनायता औद्योगिक क्षेत्र में इकाइयों से प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। हमने दो दिन पहले भी तीन इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
राजीव पारीक, क्षेत्रीय प्रबंधक, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पाली

बाथरूम की दीवार में मिली तिजोरी, 5.7 करोड़ कैश और 32kg सोना बरामद

बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक हवाला कारोबारी के यहां इनकम टैक्स विभाग के छापे में 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट बरामद हुए हैं. ये सारे 2000 रुपये के नए नोट हैं. उसके यहां से 28 किलो सोने के बिस्किट, सोने के 4 किलो गहने और 100 तथा 20 के नोटों में 90 लाख रुपये भी बरामद किए गए.

काले धन को छुपाने के लिए बाथरूम की दीवार में एक ऐसी खुफिया तिजोरी बनाई गई थी, जिसे कोई आसानी से पकड़ नहीं सकता था. टाइल्स के पीछे बहुत चालाकी से इस तिजोरी को छुपाया गया था. बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक हवाला कारोबारी के यहां इनकम टैक्स विभाग के छापे में 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट बरामद हुए हैं. ये सारे 2000 रुपये के नए नोट हैं.

उसके यहां से 28 किलो सोने के बिस्किट, सोने के 4 किलो गहने और 100 तथा 20 के नोटों में 90 लाख रुपये भी बरामद किए गए. काले धन को छुपाने के लिए बाथरूम की दीवार में एक ऐसी खुफिया तिजोरी बनाई गई थी, जिसे कोई आसानी से पकड़ नहीं सकता था. टाइल्स के पीछे बहुत चालाकी से इस तिजोरी को छुपाया गया था.

Saturday, 10 December 2016

आज का संभावित राशिफल

मेष (Aries): गणेशजी की कृपा से आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप तन-मन से स्वस्थ होकर कार्य कर पाएंगे, जिससे कार्य में उत्साह एवं ऊर्जा अनुभव करेंगे। आज आप पर लक्ष्मीजी की कृपादृष्टि रहेगी।

वृषभ (Tauras): गणेशजी आज आपको सावधान रहने की सलाह देते हैं। आज होने वाली घटनाओं से आप चिंतित रहेंगे। स्वास्थ्य खराब होने और आंखो में कष्ट होने की संभावना गणेशजी को प्रतीत होती है।

मिथुन (Gemini): आज आपका दिन बहुत लाभदायी है, ऐसा गणेशजी कहते है। अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिलने के योग हैं। धनप्राप्ति के लिए दिन शुभ है।

कर्क (Cancer): आज का दिन आपके लिए सानुकूल है ऐसा गणेशजी को प्रतीत होता है। आप आज हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे। नौकरी में आपके उच्च पदाधिकारी खुश रहेंगे।

सिंह (Leo): आज आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा। पूर्वनिर्धारित काम की तरफ आपका प्रयास रहेगा। आपका व्यवहार न्यायपूर्ण रहेगा।

कन्या (Virgo): आज का दिन कोई भी नए कार्य का श्रीगणेश करने के लिए योग्य है। स्वास्थ्य का ध्यान रखने और खासकर बाहर के खाने-पीने से परहेज करने की सलाह गणेशजी देते हैं।

तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं कि आज आपका दिन आनंद-प्रमोद में बीतेगा। प्रणय के लिए आज का दिन अच्छा है और प्रियतम की संगत का आनंद मिलेगा।

वृश्चिक (Scorpio): आज आपके घर में सुखशांति और आनंद का माहौल रहेगा। आपका शारीरिक एवं मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा। धन जरूरी वस्तुओं पर ही खर्च होगा।

धनु (Sagittarius): आज आपको यात्रा-प्रवास न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। संतानों के आरोग्य एवं अभ्यास सम्बंधित चिंता से मन व्याकुल होगा।

मकर (Capricorn): गणेशजी देख रहे हैं कि आज आपकी मनःस्थिति और स्वास्थ्य कुछ अच्छे नहीं है। परिवार में क्लेशमय वातावरण से मन खिन्न रहेगा। शरीर में स्फूर्ति एवं प्रफुल्लता का अभाव रहेगा।

कुंभ (Aquarius): मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे। आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी।

मीन (Pisces): गणेशजी आज आप को व्यय पर संयम रखने की सलाह देते हैं। क्रोध और जिह्वा पर संयम रखने को कहते हैं अन्यथा इससे मानसिक दुख पहुंचने की संभावना है।
(बेजन दारूवाला)

आज से तीन दिन बैंक बंद

मुंबई । अबतक आपको पानी, बिजली या अन्य जरूरी सामान संभलकर उपयोग करने की बात कही जाती थी। लेकिन अब आपको नोट भी संभलकर खर्च करने का समय आ गया है। क्योंकि आज शनिवार से तीन दिन बैंक बंद रहने वाला है। इसलिए अगर आपने संभलकर रूपया खर्च नहीं किया तो आपको तीन दिन मुश्किल हो सकती है। दरअसल आज महिने का दूसरा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेगा फिर कल रविवार की छुट्टी और सोमवार को ईद की छुट्टी रहेगी। इस वजह से बैंक में तीन दिन ताला बंद रहने वाला है।

मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, अब छापेंगे प्लास्टिक के नोट

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए शुक्रवार को संसद को बताया कि सरकार जल्द प्लास्टिक नोट छापने जा रही है और इसके लिए आवश्यक कच्चे माल की खरीद शुरू हो गई है। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया, प्लास्टिक अथवा पॉलिमर सब्सट्रेट आधारित बैंक नोट्स छापने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए जरूरी कच्चे माल की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। मेघवाल से यह पूछा गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने क्या कागज के नोटों की जगह प्लास्टिक की करेंसी छापने का प्रस्ताव रखा है।

गौरतलब है कि फील्ड ट्रायल के बाद से आरबीआई लंबे समय से प्लास्टिक की करेंसी छापने की योजना बनाता रहा है। फरवरी 2014 में सरकार ने संसद को बताया था कि फील्ड ट्रायल के तौर पर भौगोलिक और जलवायु विभिन्नताओं के आधार पर चयनित पांच शहरों में 10-10 रुपये के एक अरब प्लास्टिक नोट उतारे जाएंगे। इसके लिए कोची, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर का चयन किया गया था।

मेघवाल ने बताया कि नकदी रहित लेनदेनों को लोकप्रिय बनाने के लिए अनेक कदम उठाये गए हैं जिसमें डेबिट कार्डों के अधिक प्रयोग को बढावा देना, जरूरी भुगतान चेक से करना और इलेक्ट्रानिक साधनों के प्रयोग को प्रोत्साहन देना शामिल है।

Friday, 9 December 2016

*लोकसन्त श्री का 10 दिसम्बर सेलाना नगर मे मगंल प्रवेश*

गच्छाधिपती आर्चाय श्रीमद्विजय जयतंसेन सूरीश्र्वरजी म सा आदि ठाणा का 9 दिसम्बर शाम पिपलोदा नगर से विहार कर 8km दुर शेरपुरगॉव मे रात्री विश्राम रहेगा। 10 दिसम्बर को सुबह विहार कर सेलाना नगर मे मगंल प्रवेश होगा व शाम को आगे राजस्थान की ओर विहार जारी रहेगा। ब्रजेश बोहरा नागदा

आज का संभावित राशिफल

मेष (Aries): गणेशजी के अनुसार आज आपका दिन अनुकूल है। स्वस्थ तन-मन से आज सारे कार्य कर पाएंगे, परिणामस्वरूप आपमें ऊर्जा एवं उत्साह छलकेगा।

वृषभ (Tauras): गणेशजी आपको सूचित करते हैं कि आज का दिन सावधानीपूर्वक बिताएं। आप का मन अनेक प्रकार की चिंताओं से ग्रस्त होगा।

मिथुन (Gemini): आज का दिन आप के लिए बहुत लाभप्रद है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। अविवाहितों को योग्य जीवनसाथी मिल जाए ऐसे योग हैं। धन प्राप्ति के लिए शुभ दिन है।

कर्क (Cancer): आज आपके लिए काफी आरामदायक दिन है। हर कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होगा। नौकरी में उच्च पदाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। पदोन्नति होने के योग हैं।

सिंह (Leo): आप का दिन मध्यम फलदायी होगा, ऐसा गणेशजी को प्रतीत होता है। निर्धारित कार्यों की ओर ध्यान दीजिएगा ऐसा गणेशजी सूचित करते हैं।

कन्या (Virgo): आज किसी नए कार्य का श्री गणेश न करें ऐसा गणेशजी सूचन करते हुए कहते हैं। आरोग्य संभालिएगा और खासकर बाहर का खाना-पीना टालिएगा।

तुला (Libra): आज का आप का दिन आनंद-प्रमोद में बीतेगा। विपरीत लिंग के पात्र आपके जीवन में छाए रहेंगे। नए वस्त्रों की खरीदी होगी एवं वस्रालंकार के प्रसंग भी आएंगे।

वृश्चिक (Scorpio): आप के गृहस्थजीवन में शांति एवं आनंद का वातावरण होगा एवं शारीरिक व मानसिक आरोग्य भी सुदृढ़ होगा। बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा।

धनु (Sagittarius): आज आप यात्रा प्रवास टालें, क्योंकि पेट संबंधी बीमारियां एवं समस्याएं पैदा होंगी ऐसा गणेशजी कहते हैं। संतानों के आरोग्य व अभ्यास संबंधी चिंताओं से मन व्याकुल होगा।

मकर (Capricorn): आज के दिन आप का शारीरिक स्वास्थ्य एवं मनोदशा अच्छा नहीं होगा व परिवार में झगड़े के वातावरण से खिन्नता होगी। शरीर में स्फूर्ति तथा ऊर्जा का अभाव महसूस होगा।

कुंभ (Aquarius): आज आप मानसिक रूप से अपने आपको बहुत हल्का महसूस करेंगे, क्योंकि मन में छाए हुए चिंता के बादल दूर हो जाने से मन में उत्साह का संचार होगा।

मीन (Pisces): गणेशजी आपको खर्च पर संयम रखने की सूचना देते हुए कहते हैं कि आप को क्रोध एवं वाणी पर भी संयम रखना चाहिए।

डिजिटल पेमेंट, रिस्क मैनेजमेंट, इंश्योरेंस व पीएसयू के 'अच्छे दिन'

नई दिल्ली।नोटबंदी के कारण कई सेक्टर के जहां खस्ताहाल होने और उनमें जॉब जाने की खबर है, वहीं कुछ ऐेसे भी सेक्टर हैं, जहां इसके अच्छे असर दिख रहे हैं और नौकरियों के नए अवसर निकल रहे हैं। पेटीएम, मोबिक्विक, ऑक्सीजन, फिनटेक जैसी डिजिटल पेमेंट कंपनियों के साथ ही रिस्क मैनेज करने वाली कंपनियों, इंश्योरेंस, एक्सचैंज आदि को इसका खूब लाभ मिल रहा है। लंबे समय से सुस्त बैंकिंग सिस्टम में भी इससे जान आ गई है और आने वाले दिनों में बैंकों को इसका खासा लाभ मिलने की संभावना है।
डिजिटल पेमेंट कंपनियों में तो रोजगार के हजारों अवसर निकल रहे हैं। इन कंपनियों में कॉमन सर्विस सेंटर और पेमेंट सेंटर जैसे बिजनेस के अवसर भी निकल रहे हैं। पेटीएम ऑफलाइन मर्चेंट नेटवर्क पर फोकस करते हुए 10 हजार एजेंट्स बनाने जा रही है। यह संख्या बढ़कर 20 लाख हो सकती है। मोबिक्विक के फाउंडर सीईओ मनप्रीत सिंह ने पत्रिका को बताया कि नोटबंदी के बाद से कंपनी ने करीब 10,000 लोगों को फील्ड में रोजगार दिया है।

नोटबंदी के अन्य लाभ
नोटबंदी के कारण गवर्नेंस के साथ ही टैक्स कंप्लायंस पर भी होगा। अधिक टैक्स आएंगे, जिसका उपयोग सरकार वेल्फेयर प्रोग्राम के साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कर पाएगी।

बिजनेस के साथ जॉब भी
डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन सेक्टर में कॉमन सर्विस सेंटर, पेमेंट सेंटर से लेकर बिजनेस कॉरस्पाडेंट जैसे बिजनेस के अवसर और जॉब निकल रहे हैं। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जल्द बिल पेमेंट सिस्टम शुरू कर रहा है। लोग बिजली बिल, टेलिफोन बिल, हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल बिल सहित सभी बिल का भुगतान करेंगे।

इन शेयरों की भी बढ़ी वैल्यू
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एमसीएक्स, एसजेवीएन, गुजरात इंड पॉवर, पॉवर ग्रिड कॉप ऑफ इंडिया, स्र्टलाइट टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी के शेयरों में भी इस दौरान 20 फीसदी की तेजी देखी गई। ट्रेडस्विफ्ट ब्रॉकिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संदीप जैन के साथ ही मोतीलाल ओसवाल रिसर्च फर्म की रिपोर्ट भी इसकी पुष्टि करती है।

Thursday, 8 December 2016

कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, बच कर भाग गया अबु दुजाना!

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के बड़े कमांडर अबु दुजाना के छुपे होने की सूचना पर बुधवार शाम सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. दोनों ओर से कई घंटों तक गोलीबारी हुई. इसमें तीन स्थानीय आतंकी मारे गए. हालांकि, मारे गए आतंकियों में दुजाना शामिल नहीं है.
माना जा रहा है कि वह कल शाम ही भागने में कामयाब रहा था. खबर मिली थी कि इस इलाके में अबु दुजाना छुपा हुआ है. अनंतनाग में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अबु दुजाना को घेरने के लिए कुलगाम के अरवारी में बुधवार से ही सर्च ऑपरेशन जारी है.
अबु दुजाना पर 12.50 लाख रुपये का इनाम है. आपको बता दें कि कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबु कासिम के बाद अब अबु दुजाना लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया.

परम पूज्य लोकसंत आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी म.सा.

पिपलोदा - परम पूज्य लोकसंत आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी म.सा. एवं वरिष्ठ मुनिराज श्री नित्यानंद विजय जी म.सा. आदि साधु साध्वी भगवंत की पावन निश्रा में थराद गुजरात में होने वाली सामूहिक दीक्षा का मुहर्त अर्पण कार्यक्रम संपन्न हुवा ।। तरुण परिषद पूर्व राष्ट्रिय प्रचार मंत्री प्रफुल जैन ने बताया की पूज्य श्री द्वारा दीक्षार्थियों को 19 फरवरी 2017 का मुहर्त प्रदान किया गया ।।
सकल जैन श्री संघ द्वारा 11 दीक्षार्थियों का भव्य वरघोड़ा नगर के श्री राम अस्थल मंदिर से निकाला गया जो श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर, जवाहर चोक, चमन चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, नाका न.1 होते हुवे जैन दादावाड़ी पहुचा ।। सभी का जगह जगह बहुमान हुवा तरुण, बालिका, बहु परिषद डांडिया रास करते चल रहे थे ।। वरघोड़े में डीजे साउंड, 2 घोड़े,मधुकर बैंड बदनावर, 11 ढोल, 5 बग्घी आकर्षण का केंद्र रहा लाभार्थी राकेश कुमार, मुकेश कुमार रतनलाल जैन परिवार एवं शेलेन्द्र रमाकांत कटारिया परिवार द्वारा नवकारसी,सुबह व शाम के स्वामीवात्सल्य का लाभ लिया गया।। लाभार्थी परिवारो व दीक्षार्थियों का श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया।। लोकसंत श्री की निश्रा मे गुरु गुण मंथन पुस्तक का विमोचन किया।। नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा, आदि ने पूज्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

Wednesday, 7 December 2016

एक और धमाका! अब 2G और 3G स्मार्टफोन पर भी मिलेगी Reliance Jio की सर्विस

नई दिल्ली
रिलायंस जियो ने मंगलवार को कहा कि उसका 4 जी डिवाइस अब बाजार में उपलब्ध है जिसके जरिए कोई भी 2जी व 3जी स्मार्टफोनधारक उसकी सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है।
कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार जियोफाई 4जी पोर्टेबल वायस व डेटा डिवाइस है, जो कि हॉटस्पॉट के रूप में काम करता है और इसके जरिए फोन कॉल करने के साथ-साथ वीडियो कॉल व जियो के सभी एप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यानी अगर ग्राहक का फोन 4जी नहीं है तो भी वह रिलायंस जियो की सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेगा।
बयान के अनुसार इसके लिए जियोफाई में सिम लगाकार उसे एक्टिवेट करना होता है। इसके बाद 2जी या 3जी स्मार्टफोन पर जियो4जीवायस एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसे जियो नेटवर्क से कनेक्ट करना होता है।
कंपनी ने पांच सितंबर को अपनी सेवाओं की औपचारिक शुरुआत की थी और हाल ही में घोषणा की है कि उसके ग्राहकों की संख्या पांच करोड़ से अधिक हो गई है। कंपनी फिलहाल 31 मार्च 2017 तक अपनी सभी सेवाएं मुफ्त दे रही है।

RBi करेगा 100 का रुपए के नए नोट जारी , पुराने भी चलेंगे

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 50 और 20 रुपये के बाद अब 100 रुपये के भी नए नोट को लाने की घोषणा की है. हालांकि पुराने 100 रुपये के नोट की कानूनी वैधता जारी रहेगी। आरबीआई महात्मा गांधी सीरीज 2005 के ही 100 के नोट जारी करेगी, लेकिन उसमें थोड़े बदलाव होंगे। नए नोट में नंबर पैनल पर इनसेट लेटर नहीं होगा, इसके आलावा आरबीआई गवर्नर डॉ उर्जित पटेल के हस्ताक्षर इसपर होंगे, साथ ही नोट की प्रिंटिंग वर्ष 2016 लिखा जाएगा।

इससे पहले आरबीआई ने 2000 और 500 रुपये के नए के बाद 50 और 20 रुपये के भी नए नोट लाने की घोषणा कर चुकी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बात की घोषणा की है। हालांकि इस दौरान पुराने 50 और 20 रुपये के नोट चलते रहेंगे। अपनी घोषणा में आरबीआई ने कहा है कि 50 रुपये के नए नोट के पैनल नंबर में इनसेट लेटर्स नहीं होंगे। इसके अलावा 20 रुपये के नए नोट में भी पैनल नंबर के साथ 'L' इनसेट लेटर होंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 हजार रुपये पुराने नोट बंद करने का फैसला किया था। ये नोट 9 नवंबर रात 12 बजे से चलन से बाहर कर दिये गए थे। जिसके बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट चलन में लाए गए थे।

नहीं होगी अब कैश की दिक्कत, 'महा-वॉलेट' आ रहा है !

मुंबई। नोटबंदी के फैसले के बाद से ही लोगों को हो रही कैश कि किल्लत को कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार महा वॉलेट लाने की तैयारी में है। दरअसल सरकार का उदेश्य कैशलैस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने का है।
इस योजना के बारे में राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुंगंतीवार ने कहा, “मैंने इस संबंद्ध में सूचना तकनीक विभाग से एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। प्रस्ताव के आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा। मैंने 15 दिनों के बीतर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।”
मुंगंतीवार ने बताया, 'महा-वॉलेट एक सुरक्षित ई-सेवा होगी, जिसके इस्तेमाल से लोगों के पैसे सुरक्षित रहेंगे। हम एक ऐसी व्यवस्था विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके माध्यम से महाराष्ट्र के 11.97 करोड़ लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा जा सके।'
आईटी विभाग का प्रस्ताव कई बातों का ध्यान रखेगा। इसमें नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने में वाले लोगों और इसे इस्तेमाल नहीं कर सकने वाले लोगों का भी ख्याल रखा जाएगा। साथ ही, स्मार्टफोन और फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों, मोबाइल का उपयोग नहीं करने वालों के अलावा उन लोगों का भी ध्यान रखा जाएगा जो तकनीक का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

Tuesday, 6 December 2016

मुंबई से राजस्थान-गुजरात रुट की रेल समस्याओं का जल्द ही होगा समाधान

मुंबई/गोडवाड ज्योती: रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने विश्वास दिलाया है कि मुंबई से गुजरात के रास्ते राजस्थान जाने वाले रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेल सेवाओं का विकास किया जायेगा। रेलमंत्री ने यह आश्वासन देते हुए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के प्रतिनिधियों से कहा कि इस रूट की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में तेज प्रयास शीघ्र शुरू होंगे। प्रवासी संघ ने मुंबई से गुजरात होते हुए जोधपुर के लिए नई यात्री गाड़ी चलाने सहित दादर टर्मिनल से गुजरात व राजस्थान की तरफ ज्यादा गाड़ी चलाने की बात की। रेलमंत्री के साथ हुई इस बातचीत मे पूर्व मंत्री एवं विधायक राज के पुरोहित व संस्था के महामंत्री विमल रांका ने रेल समस्याओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर वहां उपस्थित वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक जीसी अग्रवाल को रेल मंत्री ने निर्देश दिये कि इस रुट की समस्याओं को निपटाने के लिए विस्तार से जानकारी लेने के लिए प्रवासी संघ के साथ विशेष बैठक करें। दीपावली स्नेह सम्मलेन में बीजेपी के वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढा भी उपस्थित थे।
प्रवासी संघ ने रेलमंत्री को मुंबई से सूरत, बडौदा व अहमदाबाद होते हुए राजस्थान रुट के कई अविकसित व असुविधाजनक रेलवे स्टेशनों के विकास की भी मांग की। रेलमंत्री ने विश्वास दिलाया कि हर समस्या का चरणबद्ध समाधान होगा। इस मुलाकात के दौरान सुरेश रांका, आकाश राज पुरोहित के अलावा कुछ अन्य प्रमुख लोग एवं रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर प्रवासी संघ की ओर से रेल मंत्री को रेल विकास की विभिन्न मांगों से संबद्ध एक ज्ञापन भी दिया गया।



घाटकोपर के 26 वर्षीय सीए जैनेश जसाणी दीक्षा पश्चात बने मुनिश्री जिनवात्सल्यविजयजी म.सा.

मुंबई/गोडवाड ज्योती: संयम सरगम कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 16 नवंबर 2016 को घाटकोपर में प.पू. पन्यास प्रवर श्री तत्वदर्शनविजयजी म.सा. के मार्गदर्शन में 26 वर्षीय सीए जैनेश जसाणी ने संयम मार्ग को अंगीकार कर दीक्षा ग्रहण की| ज्ञात हो कि दीक्षा से पूर्व 13 नवंबर को जैनेश जसाणी ने घाटकोपर की सामान्य जनता को कपड़े व अन्नदान किया और 14 नवंबर को घाटकोपर के चिंतामणि जैन मंदिर के प्रांगण में आयोजित टॉक शो विथ दिक्षार्थी में दीक्षा के निर्णय उपरांत भौतिक, शारीरिक तथा मानसिक सुखो के दूसरी तरफ आध्यत्मिक आनदं की अनुभूति का जिवंत परिचय देते हुए कहा कि जैन धर्म और जैन तत्व ज्ञान को समझना आवश्यक है और इसके लिए तप-ध्यान-त्याग द्वारा मोक्ष की प्राप्ति कैसे संभव है आदि समझना चाहिए| प्रत्येक आत्मा साधना से परमात्मा कैसे बन सकती है, यह समझने के लिए भगवान महावीर की शिक्षा अंगीकार करनी चाहिए| घर-परिवार, भौतिक सुख-साधन और मोह-माया का त्याग कर सांसारिक जीवन से दीक्षा लेना, दिव्य कर्तव्य है इसलिए कठोर साधना के साथ गुरु के सानिध्य में आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करना जरुरी है| जैन दीक्षा निमित्त धार्मिक कार्यक्रम व प्रवचनों के कार्यक्रम किये गये| श्री जसाणी को दीक्षा पश्चात उनका नामकरण कर मुनिराजश्री शुक्लध्यानविजयजी म.सा. के शिष्य के रूप में मुनि श्री जिनवात्सल्यविजयजी म.सा. नूतन नाम प्रदान किया गया|

भारत की पहली महिला मर्चेट नेवी कैप्टन राधिका मेनन को बहादुरी पुरस्कार

लंदन/गोडवाड ज्योती: भारत की पहली महिला मर्चेंट नेवी कैप्टन राधिका मेनन को इंटरनेशनल मैरीटाइम आर्गेनाइजेशन (आइएमओ) ने असाधारण बहादुरी के लिए सम्मानित किया। वह यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला भी बन गई हैं। पिछले साल एक असधारण घटना को अंजाम देते हुए बंगाल की खाड़ी में जून, 2015 में डूब रही ‘दुर्गाम्मा’ नाव पर सवार सात मछुआरों को बचाने के अभियान को सफल बनाया था। इन मछुआरों की जिस समय जान सांसत में फंसी थी, उस समय भारी बारिश हो रही थी और ‘संपूर्ण स्वराज’ नाम का जहाज ओडिशा के गोपालपुर तट से ढाई किमी दूर समुद्र में मौजूद था। मेनन जहाज की कैप्टन थी और उन्होंने बचान अभियान चलाने का निर्देश दिया। मेनन की इस बहादुरी के लिए यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन के मुख्यालय में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘मैं यह बड़ा पुरस्कार पाकर सम्मानित और अभिभूत हूं। समुद्री सफर करने वालों का कर्तव्य है कि वह मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करें और मैंने यही किया है।’ भारत सरकार ने आइएमओ अवार्ड के लिए मेनन को नामांकित किया था।

Monday, 5 December 2016

आदिनाथ जैन मंदिर में दो बार चोरी

नानाथाना क्षेत्र के चामुंडेरी गांव में शनिवार रात को आदिनाथ मंदिर में चोरों ने भंडारा का ताला तोड़ उसमें रखी नकदी चुरा फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों और जैन समाज के लोगों में भयंकर रोष व्याप्त है। गौरतलब है कि इसी मंदिर में डेढ़ महीने में चोरी की यह दूसरी घटना हो चुकी है। नाना थाना पुलिस के अनुसार रविवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर में रखे भंडारे का ताला टूटा हुआ था। भंडारा पूरी तरह से खाली था। सूचना मिलने पर नाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद जैन समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न उठाया है। समाज के लोगों ने बताया कि गत अक्टूबर महीने में भी इसी मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। समाज के लेागों ने पुलिस जवान तैनात करने की मांग भी की।