Thursday, 8 December 2016

कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, बच कर भाग गया अबु दुजाना!

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा के बड़े कमांडर अबु दुजाना के छुपे होने की सूचना पर बुधवार शाम सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. दोनों ओर से कई घंटों तक गोलीबारी हुई. इसमें तीन स्थानीय आतंकी मारे गए. हालांकि, मारे गए आतंकियों में दुजाना शामिल नहीं है.
माना जा रहा है कि वह कल शाम ही भागने में कामयाब रहा था. खबर मिली थी कि इस इलाके में अबु दुजाना छुपा हुआ है. अनंतनाग में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अबु दुजाना को घेरने के लिए कुलगाम के अरवारी में बुधवार से ही सर्च ऑपरेशन जारी है.
अबु दुजाना पर 12.50 लाख रुपये का इनाम है. आपको बता दें कि कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर कमांडर अबु कासिम के बाद अब अबु दुजाना लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया.

No comments:

Post a Comment