बाड़मेर/गोडवाड ज्योती: पुलिस ने सांचौर, चितलवाना गुजरात में लूट तथा जानलेवा हमले के मामले में फरार तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने भीनमाल में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने की बात कही। भीनमाल थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा जालोर मार्ग स्थित 72 जिनालय के पास नाकाबंदी किए हुए थे। इस दौरान वहां खड़े तीन संदिग्ध युवकों से पूछताछ की तो वे बार-बार अपने अलग-अलग नाम बताने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा 7.65 एमएम के दो जिंदा कारतूस मिले। इस पर पुलिस तीनों को थाने ले आई और तीनों से अलग-अलग पूछताछ की तो इन आरोपियों ने अपने नाम धोरीमन्ना निवासी कमलेश गोरखाराम जाट उर्फ कमल, गुडामालानी निवासी अंबाराम गंगाराम विश्नोई उर्फ कालू और धोरीमन्ना निवासी रामजीवन रामकिशन विश्नोई उर्फ धोलाराम बताए।
ज्ञात हो कि गिरफ्तार आरोपी कमलेश उर्फ कमल शातिर अपराधी है। वह 3 मई 2015 को सांचौर के पास सरहद पलादर में मुंबई के कपड़ा व्यवसायी के अपहरण 70 लाख की फिरौती वसूलने के मामले में भी शामिल है। इसके अलावा वर्ष 2014 में चितलवाना में भी लूट जानलेवा हमले के मामले में वांटेड है। इसके अलावा आंबराम ने 13 जून 2016 को गुजरात के थाना ऊनावा से जीरे से भरे ट्रक तथा 20 जून 2016 को पुलिस थाना मरीन (भरूच) से प्लास्टिक के दाने से भरा ट्रक नंबर प्लेट बदल फरार हो गया था। इस मामले में गुजरात पुलिस को उसकी तलाश थी|
ज्ञात हो कि गिरफ्तार आरोपी कमलेश उर्फ कमल शातिर अपराधी है। वह 3 मई 2015 को सांचौर के पास सरहद पलादर में मुंबई के कपड़ा व्यवसायी के अपहरण 70 लाख की फिरौती वसूलने के मामले में भी शामिल है। इसके अलावा वर्ष 2014 में चितलवाना में भी लूट जानलेवा हमले के मामले में वांटेड है। इसके अलावा आंबराम ने 13 जून 2016 को गुजरात के थाना ऊनावा से जीरे से भरे ट्रक तथा 20 जून 2016 को पुलिस थाना मरीन (भरूच) से प्लास्टिक के दाने से भरा ट्रक नंबर प्लेट बदल फरार हो गया था। इस मामले में गुजरात पुलिस को उसकी तलाश थी|

No comments:
Post a Comment