Tuesday, 20 December 2016

लघु उद्योगों के माध्यम से व्यापार करने वाली महिलाओं के उत्पादों की बिक्री होगी ऑनलाइन

पाली/गोडवाड ज्योती: महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत स्वयं सहायता समूह चलाने वाली और घरों पर लघु उद्योग करने वाली महिलाओं द्वारा बनाई जाने वाली हैंडमेड वस्तुओं की बिक्री अब ऑनलाइन होगी। इसके लिए इन महिलाओं द्वारा बनाई सारी वस्तुओं को ऑनलाइन शॉपिंग जैसी साइट से भी जोड़ा जाएगा। वहीं यह महिलाएं अपने उत्पादों का ऑनलाइन ब्रांडिंग कर सके, इसके लिए इन्हें इंटरनेट और कंप्यूटर शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। यह घोषणा महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनीता भदेल ने बांगड़ स्कूल मैदान में लगे अमृता हाट मेले के उद्‌घाटन में कही| उन्होंने यह भी कहा कि जिले समेत संभाग की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए साल में एक बार हर साल अमृता हाट मेला जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।
इस मौके उद्‌घाटन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से आयोजित मेले के अलावा यह महिला उद्यमी अपने प्रोडक्ट को सोश्यल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से इनकी ब्रांडिंग करे, इसके लिए इनके सभी घरेलू उत्पादों को ऑनलाइन किया जाएगा। ऐसे में इन्हें अलग से डिजिटल मार्केट का प्लेटफार्म मिलेगा, जिसमें आय बढ़ने की भी संभावना अधिक रहेगी लेकिन इससे पूर्व विभाग की ओर से इन सभी महिलाओं को इंटरनेट और कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के लिए अलग से कोर्स भी करवाया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री भदेल ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया और उत्पादों को देख महिला उद्यमियों की सराहना भी की। इस दौरान उन्होंने लाख की चूडिय़ों, मोजड़ी, पेपरमेशी, आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स, टोराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, वस्त्र उत्पाद जैसे कशीदाकारी, चिकन, जरी, चेप वर्क, कांच जड़ाई, हस्त निर्मित उत्पाद, बंधेज, लहरिया, मोठड़ा, सलवार शूट एवं साडियां, चद्दरें, खाद्य उत्पादों में आचार, मुरब्बा, मसाले, पापड़, मंगोड़ी, सूखी के उत्पादों को देखा| इस अवसर पर रंगोली, गायन आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी परसाराम विश्नोई ने किया।

No comments:

Post a Comment