Monday, 5 December 2016

कच्छी सामाजिक नाटक ‘वाचो न वरे पण हार्या वरे’ का प्रस्तुतिकरण

थाना/गोडवाड ज्योती: श्री थाना अचलगच्छ जैन संघ तथा श्री थाना अचलगच्छ जैन योवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में जैनम आर्ट्स द्वारा कच्छी सामाजिक नाटक ‘वाचो न वरे पण हार्या वरे’ का प्रस्तुतिकरण दामोदर नाट्य मंदिर-परेल में सफलतापूर्वक किया गया| कार्यक्रम में नाटक के लेखक व दिग्दर्शक राजेश धनजी गडा सहित प्रख्यात प्रिंस प्लास्टिक के तरला जयंत छेड़ा एवं नाटक के दाता बंसीलाल लापसिया, हेमराज हिरजी गाला, वीरू शामजी गडा ने उपस्थित रहकर कलाकारों का उत्साह बढाया|परिवार

No comments:

Post a Comment