Tuesday, 20 December 2016

एसबीबीजे के शाखा प्रबंधक के अभद्र व्यवहार को लेकर जिला कलेक्टर से की शिकायत

खिंवाड़ा/गोडवाड ज्योती: स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के मैनेजर द्वारा आये दिन किये जा रहे अभद्र व्यवहार से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर आमजन की शिकायत है कि शाखा प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री के जनहित कदम में आम लोगो के साथ बिना सहयोग की भावना से काम किया जाता है जबकि कुछ लोगो को शाखा प्रबंधक द्वारा विशेष रूप से सुविधा मुहैया कराई जाती है तथा बैंक के बाहर एटीएम मशीन में भी कैश नही होने की शिकायत पर भी शाखा प्रबंधक द्वारा संतोषजनक जवाब नही मिलता| वही बैंक में लेन-देन काउंटर को भी समय से पूर्व बंद कर दिया जाता है| ऐसा ही अभद्र व्यवहार टोकरला निवासी शिक्षक सुरेश चारण के साथ किया गया। चारण ने बताया कि वह अपनी सैलेरी में से 8000 रूपये निकलने के लिए गया, जिसके लिए शाखा प्रबंधक ने 8000 रूपये देने से मना कर दिया और कहा कि 4000 रूपये ही मिलेंगे जबकि बैंक की कतार में मेरे आगे खड़े शिक्षक को 8000 रूपये दिए गए। शिक्षक चारण द्वारा शाखा प्रबंधक से कारण पूछने पर उन्होंने घर में शादी होने की बात को लेकर बहाना बना दिया। इस पर जब शिक्षक चारण ने आपत्ति जताई तो शाखा प्रबंधक ने अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि लेना है तो 4000 है वरना पुलिस से कहकर बाहर निकलवा दूंगा। शाखा प्रबंधक द्वारा इस तरह के व्यवहार से ग्रामीणों एवं सरकारी कर्मचारियों में रोष व्याप्त होने पर प्रताड़ित शिक्षक ने जिला कलेक्टर से लिखित में शिकायत पेश कर शाखा प्रबन्धक के विरुद्ध उचित कारवाही करने को कहा| साथ ही केंद्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली व जनरल मेनेजर SBBJ जयपुर के नाम ज्ञापन भेजा।

No comments:

Post a Comment