पिपलोदा - परम पूज्य लोकसंत आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी म.सा. एवं वरिष्ठ मुनिराज श्री नित्यानंद विजय जी म.सा. आदि साधु साध्वी भगवंत की पावन निश्रा में थराद गुजरात में होने वाली सामूहिक दीक्षा का मुहर्त अर्पण कार्यक्रम संपन्न हुवा ।। तरुण परिषद पूर्व राष्ट्रिय प्रचार मंत्री प्रफुल जैन ने बताया की पूज्य श्री द्वारा दीक्षार्थियों को 19 फरवरी 2017 का मुहर्त प्रदान किया गया ।।
सकल जैन श्री संघ द्वारा 11 दीक्षार्थियों का भव्य वरघोड़ा नगर के श्री राम अस्थल मंदिर से निकाला गया जो श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर, जवाहर चोक, चमन चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, नाका न.1 होते हुवे जैन दादावाड़ी पहुचा ।। सभी का जगह जगह बहुमान हुवा तरुण, बालिका, बहु परिषद डांडिया रास करते चल रहे थे ।। वरघोड़े में डीजे साउंड, 2 घोड़े,मधुकर बैंड बदनावर, 11 ढोल, 5 बग्घी आकर्षण का केंद्र रहा लाभार्थी राकेश कुमार, मुकेश कुमार रतनलाल जैन परिवार एवं शेलेन्द्र रमाकांत कटारिया परिवार द्वारा नवकारसी,सुबह व शाम के स्वामीवात्सल्य का लाभ लिया गया।। लाभार्थी परिवारो व दीक्षार्थियों का श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया।। लोकसंत श्री की निश्रा मे गुरु गुण मंथन पुस्तक का विमोचन किया।। नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा, आदि ने पूज्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया ।।
सकल जैन श्री संघ द्वारा 11 दीक्षार्थियों का भव्य वरघोड़ा नगर के श्री राम अस्थल मंदिर से निकाला गया जो श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर, जवाहर चोक, चमन चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, नाका न.1 होते हुवे जैन दादावाड़ी पहुचा ।। सभी का जगह जगह बहुमान हुवा तरुण, बालिका, बहु परिषद डांडिया रास करते चल रहे थे ।। वरघोड़े में डीजे साउंड, 2 घोड़े,मधुकर बैंड बदनावर, 11 ढोल, 5 बग्घी आकर्षण का केंद्र रहा लाभार्थी राकेश कुमार, मुकेश कुमार रतनलाल जैन परिवार एवं शेलेन्द्र रमाकांत कटारिया परिवार द्वारा नवकारसी,सुबह व शाम के स्वामीवात्सल्य का लाभ लिया गया।। लाभार्थी परिवारो व दीक्षार्थियों का श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया।। लोकसंत श्री की निश्रा मे गुरु गुण मंथन पुस्तक का विमोचन किया।। नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा, आदि ने पूज्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया ।।

No comments:
Post a Comment