पाली. जैतारण के ग्राम झुझण्डा के एक खेत मे गुरुवार को प्रात: एक फू टा हुआ गुब्बारा मिला,जिसके साथ कुछ मौसम विभाग के उपकरण लगे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शी सुरेश भालिया की ओर से पुलिस उप अधीक्षक वीरसिह शेखावत को सूचना मिलने पर उन्होंने कुशालपुरा चौकी प्रभारी कमलेश गहलोत को भेजकर बेलून सहित उपकरणों को जब्त कर उनकी सूचना मौसम विभाग को भेज दी गई।
म झुझण्डा निवासी सुरेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सवेरे हवाई उनके खेत मे सफेद रंग का गुब्बारा फू ट कर नीचे गिरा हुआ मिला। उससे मजबूत तार से जुड़े रेडियोनुमा उपकरण मिला। जिसमे ट्रांसफार्मर व छोटा एन्टीना भी लगा हुआ था। एक बार तो वह इस संदिग्ध वस्तु को देखकर लोग चौक गया। फिर उसने अपने हाथ लकर देखा,तब उसमे लगे उपकरणो पर मौसम विभाग नई दिल्ली लिखा हुआ होने पर उसे मौसम विभाग का गुब्बारा होने की सम्भावना हुई। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक वीरसिह शेखावत के निर्देश पर कुशालपुरा चौकी प्रभारी कमलेश गहलोत मय जाब्ता पहुंचे। इधर सुरेश कु मार को यह गुब्बारा मौसम विभाग का होने की तसल्ली हो जाने पर इस गुब्बारे मे लगे उपकरणों सहित जैतारण थाने मे जमा करवाने के लिये रवाना हो गए। इधर पुलिस भी उस गुब्बारे को ढूंढने के लिये सुरेश से सम्पर्क किया। तब सुरेश आगेवा तक पहुंचा तो कुशालपुरा पुलिस ने उनके कब्जे से गुब्बारा प्राप्त कर लिया। तथा उन्होंने इसकी सूचना मौसम विभाग को दे दी गई।
इनका कहना है-
झुझण्डा के एक खेत मे मिला गुब्बारा हमने जब्त करवा दिया है। यह गुब्बार मौसम विभाग का है। हमने इसके बारे में मौसम विभाग को सूचित कर दिया है।
वीरसिह शेखावत पुलिस उप अधीक्षक जैतारण।
म झुझण्डा निवासी सुरेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को सवेरे हवाई उनके खेत मे सफेद रंग का गुब्बारा फू ट कर नीचे गिरा हुआ मिला। उससे मजबूत तार से जुड़े रेडियोनुमा उपकरण मिला। जिसमे ट्रांसफार्मर व छोटा एन्टीना भी लगा हुआ था। एक बार तो वह इस संदिग्ध वस्तु को देखकर लोग चौक गया। फिर उसने अपने हाथ लकर देखा,तब उसमे लगे उपकरणो पर मौसम विभाग नई दिल्ली लिखा हुआ होने पर उसे मौसम विभाग का गुब्बारा होने की सम्भावना हुई। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक वीरसिह शेखावत के निर्देश पर कुशालपुरा चौकी प्रभारी कमलेश गहलोत मय जाब्ता पहुंचे। इधर सुरेश कु मार को यह गुब्बारा मौसम विभाग का होने की तसल्ली हो जाने पर इस गुब्बारे मे लगे उपकरणों सहित जैतारण थाने मे जमा करवाने के लिये रवाना हो गए। इधर पुलिस भी उस गुब्बारे को ढूंढने के लिये सुरेश से सम्पर्क किया। तब सुरेश आगेवा तक पहुंचा तो कुशालपुरा पुलिस ने उनके कब्जे से गुब्बारा प्राप्त कर लिया। तथा उन्होंने इसकी सूचना मौसम विभाग को दे दी गई।
इनका कहना है-
झुझण्डा के एक खेत मे मिला गुब्बारा हमने जब्त करवा दिया है। यह गुब्बार मौसम विभाग का है। हमने इसके बारे में मौसम विभाग को सूचित कर दिया है।
वीरसिह शेखावत पुलिस उप अधीक्षक जैतारण।

No comments:
Post a Comment