Thursday, 22 December 2016

एटीएम लाइन में लगने का झंझट खत्म, ऐसे मिलेगा आपको घर बैठे कैश

नई दिल्ली।
नोटबंदी के बाद कैश की कमी के बीच एक राहत भरी खबर है। अब आपके एक ऑर्डर पर आपके घर पैसा पहुंच जाएगा। जी हां, ई-कॉमर्स कंपनी स्पैनडीन ने अपनी नई सर्विस Cash@Home लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत कंपनी लोगों के घर तक 2 हजार रुपए की डिलिवरी करेगी।
पैसे मिल जाने पर आपको अपने एटीएम कार्ड से पैसा कंपनी को देना होगा। इसके लिए बुकिंग के वक्त ही फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड के जरिए 1 रुपए का सुविधा शुल्क देना होगा।
खास बात यह है कि कैश ऑर्डर करते समय आपको किसी सामान को मंगवाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। स्नैपडील के को-फाउंडर रोहित बंसल ने कहा कि देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है, इसलिए हमने समयानुसार कई पहल शुरू की है। हमने इस बदलाव को आसान बनाने के लिए वॉलिट और कार्ड ऑन डिलिवरी से लेकर फ्रीचार्ज पार्टनशिप तक कदम बढ़ाया है।
फिलहाल गुडग़ांव और बेंगलुरु में शुरू हुई कैश एट ऑर्डर सर्विस अगले कुछ दिनों में दूसरे बड़े शहरों तक पहुंचेगी। बंसल ने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्राहकों की हर जरूरत अबाध रूप से पूरी करने वाला मार्केटप्लेस बनना है।

No comments:

Post a Comment