मुंबई/गोडवाड ज्योती: कल्पनाशीलता एक बात है और उसे मूर्त रूप देना दूसरी बात और अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन दुसरे के लिए जीने वाले ही अपनी मनुष्यता को सार्थक करते हैं| कुछ व्यक्तित्व ऐसे ही होते हैं, जो औरो की कल्पना को मूर्त आकार देकर उसमें खुशियों के रंग व उत्साह की उड़ान भरते हैं| ऐसे ही एक सराहनीय प्रयास की जानकारी देते हुए संस्था पदाधिकारी ज्योतिजी मुणोत ने बताया कि जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन (JIWO) सेंट्रल चैप्टर की अध्यक्षा स्मिताजी बखाई एवं पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा मैसूर असोसिएशन हॉल में 02/12/16 को कैंसर पीड़ितों के लिए संगीत समारोह का आयोजन कर किया गया| कार्यक्रम की शुभ शुरुआत महामंत्र नवकार द्वारा की गई| इस कार्यक्रम में जीवन ज्योत ट्रस्ट के हरखभाई सांवला के साथ पधारे विशेष मेहमानों ने चार चांद लगा दिए। एक ओर जहां प्रसिद्ध सुरीले गायक मोनीभाई ने सुरों की बरसात की, जिसमें कुछ पलों के लिए उनका साथ ज्योतिजी मुणोत ने भी दिया, वहीं दूसरी ओर मंच संचालिका सावित्रीजी कोचर ने हास्य रंग की बौछारों से भी को सरोबार किया। इस प्रसंग पर पूर्व अध्यक्षा तरलाजी छेड़ा, ममताजी सुराणा, कोर्पोरेटर नयना सेठ, दीपिका शाह, नम्रता बडकुल, संगीता डूंगरवाल, संगीता कासलीवाल, कांता वडाला, राखी आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद और लाखों तारों की अनुभूति को साक्षात किया| कार्यक्रम समापन पर सभी का कहना था कि कुछ लोगों के पास सपने होते हैं पर उन्हें साकार करने का सामर्थ्य नही होता लेकिन जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन (JIWO) संस्था द्वारा आयोजित इस संगीतमय समारोह के माध्यम से कैंसर जैसी भयावह बीमारी से जूझते उन लोगों व उनके परिवारजनों के चिंतित चेहरे पर कुछ पलों के लिये ही सही पर हंसी की झलक दिखाई थी। सचिव संगीता कासलीवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया|
Monday, 19 December 2016
जीवन ज्योत ट्रस्ट के कैंसर पीड़ितों के साथ जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन ने गुजारी सुरीली शाम
मुंबई/गोडवाड ज्योती: कल्पनाशीलता एक बात है और उसे मूर्त रूप देना दूसरी बात और अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन दुसरे के लिए जीने वाले ही अपनी मनुष्यता को सार्थक करते हैं| कुछ व्यक्तित्व ऐसे ही होते हैं, जो औरो की कल्पना को मूर्त आकार देकर उसमें खुशियों के रंग व उत्साह की उड़ान भरते हैं| ऐसे ही एक सराहनीय प्रयास की जानकारी देते हुए संस्था पदाधिकारी ज्योतिजी मुणोत ने बताया कि जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन (JIWO) सेंट्रल चैप्टर की अध्यक्षा स्मिताजी बखाई एवं पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा मैसूर असोसिएशन हॉल में 02/12/16 को कैंसर पीड़ितों के लिए संगीत समारोह का आयोजन कर किया गया| कार्यक्रम की शुभ शुरुआत महामंत्र नवकार द्वारा की गई| इस कार्यक्रम में जीवन ज्योत ट्रस्ट के हरखभाई सांवला के साथ पधारे विशेष मेहमानों ने चार चांद लगा दिए। एक ओर जहां प्रसिद्ध सुरीले गायक मोनीभाई ने सुरों की बरसात की, जिसमें कुछ पलों के लिए उनका साथ ज्योतिजी मुणोत ने भी दिया, वहीं दूसरी ओर मंच संचालिका सावित्रीजी कोचर ने हास्य रंग की बौछारों से भी को सरोबार किया। इस प्रसंग पर पूर्व अध्यक्षा तरलाजी छेड़ा, ममताजी सुराणा, कोर्पोरेटर नयना सेठ, दीपिका शाह, नम्रता बडकुल, संगीता डूंगरवाल, संगीता कासलीवाल, कांता वडाला, राखी आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद और लाखों तारों की अनुभूति को साक्षात किया| कार्यक्रम समापन पर सभी का कहना था कि कुछ लोगों के पास सपने होते हैं पर उन्हें साकार करने का सामर्थ्य नही होता लेकिन जैन इंटरनेशनल वुमन ऑर्गनाइजेशन (JIWO) संस्था द्वारा आयोजित इस संगीतमय समारोह के माध्यम से कैंसर जैसी भयावह बीमारी से जूझते उन लोगों व उनके परिवारजनों के चिंतित चेहरे पर कुछ पलों के लिये ही सही पर हंसी की झलक दिखाई थी। सचिव संगीता कासलीवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment