Tuesday, 20 December 2016

भाजपा उपाध्यक्ष ओम माथुर के भतीजे की शादी में रणकपुर पहुंची देश की नामी हस्तियां

सादड़ी/गोडवाड ज्योती: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर के भतीजे की शादी समारोह को लेकर रणकपुर में देश के कई नामी दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। लाल बाग रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में जेड प्लस सुरक्षा के साथ राज्यपाल कल्याणसिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, राज्यपाल कल्याणसिंह, योग गुरु बाबा रामदेव, दाती मदन राजस्थानी, उत्तरप्रदेश बीजेपी प्रेसिडेंट केसी मौर्या, टीवी कलाकार तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव तथा केंद्र और राज्य के कई मंत्री और उद्योगपति भी पहुंचे। इनके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, हरियाणा के कई मंत्री, सांसद विधायक भी शादी में पहुंचे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्रियों में वित्त राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़, रेलवे दूरसंचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, सूचना एवं प्रौद्योगिक राज्य मंत्री पीपी चौधरी, उपभोक्ता मामले एवं खाद्य राज्यमंत्री सीआर चौधरी, युवा मामलात खेल राज्यमंत्री विजय कुमार गोयल, जनजाति राज्यमंत्री जसवंतसिंह, मानव संसाधन राज्य मंत्री महेंद्रनाथ पांडे, जल संसाधन राज्यमंत्री संजीव कुमार बालयान, सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, रामनारायण डूडी, न्यायमूर्ति एसएस कोठारी, मंत्री किरण माहेश्वरी, कमसा मेघवाल, सुरेंद्र गोयल, पुष्पेंद्रसिंह राणावत,ओटाराम देवासी, मदन राठौड़, विधायक ज्ञानचंद पारख, संजना आगरी के अलावा औद्योगिक राजघराने की कई हस्तियां भी मौजूद रही।
मुख्यमंत्री राजे हेलीकॉप्टर से घाणेराव पहुंची, जहां जल स्वावलंबन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे घाणेराव में शादी कार्यक्रम में पहुंची। यहां वे कार द्वारा सादड़ी होते हुए रणकपुर पहुंची। रास्ते में सीएम ने जगह-जगह लोगों से मुलाक़ात की और उनसे ज्ञापन भी लिए।

No comments:

Post a Comment