नानाथाना क्षेत्र के चामुंडेरी गांव में शनिवार रात को आदिनाथ मंदिर में चोरों ने भंडारा का ताला तोड़ उसमें रखी नकदी चुरा फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों और जैन समाज के लोगों में भयंकर रोष व्याप्त है। गौरतलब है कि इसी मंदिर में डेढ़ महीने में चोरी की यह दूसरी घटना हो चुकी है। नाना थाना पुलिस के अनुसार रविवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर में रखे भंडारे का ताला टूटा हुआ था। भंडारा पूरी तरह से खाली था। सूचना मिलने पर नाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद जैन समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न उठाया है। समाज के लोगों ने बताया कि गत अक्टूबर महीने में भी इसी मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। समाज के लेागों ने पुलिस जवान तैनात करने की मांग भी की।

No comments:
Post a Comment